ट्रंप और नेतन्याहू के तेवरों से घबराया हमास, कहा- इजराइली बंधकों को समय पर करेंगे रिहा
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को गाजा में युद्ध विराम समझौते से पीछे हटने की धमकी दी और सैनिकों को निर्देश दिया था कि अगर हमास शनिवार को और अधिक बंधकों को रिहा नहीं करता है तो वे हमास के खिलाफ लड़ाई फिर से शुरू करने के लिए तैयार रहें।

हमास पड़ा नरम
Hamas Will Release More Israeli Hostages: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के तेवरों से हमास बैकफुट पर आ गया है। हमास ने गुरुवार को कहा कि वह योजना के अनुसार इजरायली बंधकों के अगले समूह को रिहा करेगा, जिससे गाजा पट्टी में युद्ध विराम को खतरे में डालने वाले एक बड़े विवाद का हल हो जाएगा। इस आतंकवादी समूह ने कहा कि मिस्र और कतर के मध्यस्थों ने पुष्टि की है कि वे सभी बाधाओं को दूर करने के लिए काम करेंगे, और यह युद्ध विराम समझौते को लागू करेगा।
तीन और इजरायली बंधकों को रिहा किया जाएगा
बयान में संकेत दिया गया है कि शनिवार को तीन और इजरायली बंधकों को रिहा किया जाएगा। हमास की घोषणा के बाद इजरायल की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई। हमास के इस कदम से गाजा पट्टी में युद्ध विराम अभी जारी रहेगा, लेकिन इसका भविष्य संदेह में है।
हमास ने इजरायली बंधकों की अगली रिहाई में देरी करने की धमकी दी थी। उसने इजरायल पर युद्धविराम के कथित उल्लंघनों के अलावा टेंट और आश्रयों में रहने की अनुमति देने के अपने दायित्वों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन से इजरायल ने बंधकों को रिहा नहीं किए जाने पर अपने हमले को फिर से शुरू करने की धमकी दी थी।
हमास ने कहा कि उसके प्रतिनिधिमंडल ने काहिरा में मिस्र के अधिकारियों के साथ बातचीत की और गाजा में मलबा हटाने के लिए आश्रयों, चिकित्सा आपूर्ति, ईंधन और भारी उपकरणों की सप्लाई बढ़ाने के बारे में कतर के प्रधानमंत्री के संपर्क में है। मिस्र के सरकारी चैनल काहेरा टीवी ने बताया कि मिस्र और कतर विवाद को सुलझाने में सफल रहे हैं। दोनों अरब देशों ने हमास के साथ प्रमुख मध्यस्थ के रूप में काम किया है और युद्धविराम में मध्यस्थता करने में मदद की है, जो युद्ध के 15 महीने बाद जनवरी में प्रभावी हुआ था।
नेतन्याहू ने दी धमकी
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को गाजा में युद्ध विराम समझौते से पीछे हटने की धमकी दी और सैनिकों को निर्देश दिया था कि अगर हमास शनिवार को और अधिक बंधकों को रिहा नहीं करता है तो वे हमास के खिलाफ लड़ाई फिर से शुरू करने के लिए तैयार रहें। हमास ने कहा खा कि इजरायल युद्धविराम की शर्तों को पूरा करने में विफल रहा है, और उसकी योजना तीन और बंधकों की रिहाई में देरी करने की है। हमास ने आरोप लगाया था कि इजराइल गाजा में स्वीकृत संख्या में टेंट लगाने व अन्य सहायता मुहैया कराने की अनुमति नहीं दे रहा है।
ट्रंप ने कहा, आ जाएगी तबाही
11 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अगर हमास सभी बंधकों को शनिवार दोपहर तक रिहा नहीं करता है तो इजराइल और हमास के बीच हुआ संघर्षविराम समझौता रद्द कर दिया जाना चाहिए। ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह अंततः इजराइल पर निर्भर करता है। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शेष बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो तबाही आ जाएगी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें आशंका है कि कई लोग मारे गए हैं। हालांकि ट्रंप ने यह भी कहा कि यह मैं अपनी तरफ से बोल रहा हूं। इजराइल इससे असहमत भी हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

गाजा में इजरायल के हमले जारी, अस्पताल पर IDF के हमले में प्रमुख कमांडर ढेर, और गहराया संकट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की धमकियों के बीच कनाडा में होगा आम चुनाव, 28 अप्रैल को पड़ सकते है वोट

हमास के हमले के बाद इजराइल ने मचाई गाजा में ऐसी तबाही, अबतक मारे जा चुके हैं 50 हजार से ज्यादा लोग

साउथ कोरिया के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में लगी भीषण आग, अब तक 4 लोगों की मौत, 1500 से अधिक लोगों को किया गया रेस्क्यू

अमेरिकी के वर्जीनिया में एक स्टोर में भारतीय मूल के व्यक्ति और उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या, संदिग्ध गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited