जॉर्जिया में 'YMCA' के गाने पर थिरके ट्रंप, अपने चुनाव अभियान पर लगाया विराम, देखें-Video
Donald Trump dance YMCA: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार के लिए सोमवार अंतिम दिन था। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। अमेरिकी जनता अब पांच नवंबर को अपना फैसला सुनाएगी।
अमेरिका में पांच नवंबर को है मतदान।
Donald Trump dance YMCA: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार के लिए सोमवार अंतिम दिन था। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। अमेरिकी जनता अब पांच नवंबर को अपना फैसला सुनाएगी। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ट्रंप ने जॉर्जिया में एक बड़ी रैली के बाद अपने प्रचार अभियान को समाप्त किया। ट्रंप का चुनावी अभियान का समापन भी खास रहा। मंच पर YMCA की मशहूर धुन बजी और इस धुन पर ट्रंप कुछ देर तक थिरकते रहे। इस दौरान लोगों ने उनका खूब हौसला बढ़ाया। राजनीति के साथ मनोरंजन की युगलबंदी करने के लिए ट्रंप जाने जाते हैं और अपनी इसी खासियत का प्रदर्शन उन्होंने मंच पर एक बार फिर किया।
'मेरी सरकार में अमेरिका पहले से ज्यादा मजबूत होगा'
अपने इस अंतिम चुनावी भाषणा में पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ने लोगों से 'अमेरिकी सपनों' को पूरा करने का वादा किया। इस रैली में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस पर ट्रंप जमकर बरसे। उन्होंने हैरिस पर'अमेरिकी सपनों' को नजरंदाज करने का आरोप लगाया। ट्रंप ने कहा, 'अमेरिकी सपनों को मैं वापस लाऊंगा। मैं महंगाई और अप्रवासन जैसी गंभीर समस्याओं का हल निकालूंगा।' ट्रंप ने कहा कि 'उनकी अगुवाई वाली सरकार में अमेरिका में समृद्धि के नए युग की शुरुआत होगी। अमेरिका पहले से बड़ा, बेहतर, साहसी, समृद्ध, सुरक्षित और पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होगा।'
ट्रंप-हैरिस के बीच कांटे की टक्कर
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव संबंधी हालिया सर्वेक्षण में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर सामने आई है। चुनाव जीतने के लिए किसी उम्मीदवार को निर्वाचक मंडल के 270 वोट की जरूरत होती है। हालिया सर्वेक्षणों से संकेत मिलता है कि चुनाव का फैसला सात राज्यों एरिजोना, नेवादा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, उत्तरी कैरोलाइना और जॉर्जिया के नतीजों से होगा। इनमें से मिशिगन और पेंसिल्वेनिया 270 के आंकड़े तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
स्विंग स्टेट्स करेंगे फैसला
‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘सिएना कॉलेज’ के सर्वेक्षणों में पाया गया है कि हैरिस उत्तरी कैरोलाइना और जॉर्जिया में ताकत हासिल कर रही हैं, जबकि ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में उनकी बढ़त का सिलसिला थाम दिया है और एरिजोना में अपनी बढ़त बनाए रखी है। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के अनुसार, सर्वेक्षण बताते हैं कि हैरिस अब नेवादा, उत्तरी कैरोलाइना और विस्कॉन्सिन में मामूली बढ़त पर हैं, जबकि ट्रंप एरिजोना में आगे हैं। अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सर्वेक्षणों से पता चलता है कि मिशिगन, जॉर्जिया और पेंसिल्वेनिया में दोनों नेताओं के बीच कांटे की टक्कर है।’ सभी प्रमुख राष्ट्रीय और चुनाव के लिहाज से अहम राज्यों में सर्वेक्षणों पर नजर रखने वाले ‘रियल क्लियर पॉलिटिक्स’ ने कहा कि ट्रंप और हैरिस के बीच बराबरी की स्थिति है। राष्ट्रीय सर्वेक्षण में ट्रंप 0.1 प्रतिशत अंक से आगे हैं, जबकि अहम राज्यों में पूर्व राष्ट्रपति को 0.9 प्रतिशत अंकों की बढ़त हासिल है।
‘द हिल’ के अनुसार, ‘राष्ट्रपति पद की दौड़ में कड़ा मुकाबला दिख रहा है और किसी भी उम्मीदवार को स्पष्ट बढ़त मिलती नहीं दिख रही।’ अपने अंतिम सर्वेक्षण में ‘एनबीसी न्यूज’ ने कहा कि सर्वेक्षण से पता चलता है कि हैरिस को आमने-सामने के मुकाबले में 49 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं का समर्थन मिल रहा है, जबकि ट्रंप को भी इतने ही प्रतिशत यानी 49 प्रतिशत का समर्थन मिल रहा है। समाचार चैनल ने कहा, ‘सिर्फ दो प्रतिशत मतदाताओं का कहना है कि वे चुनाव को लेकर अनिश्चितता की स्थिति में हैं।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
कौन हैं मालदीव में भारत के उच्चायुक्त महावर ? जिनकी मोहम्मद मुइज्जू ने की जमकर तारीफ
एलन मस्क के सहयोगी जेरेड इसाकमैन पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जताया भरोसा, चुना NASA का नया प्रमुख
गाजा के राहत शिविर पर इजराइल का बड़ा हमला, कम से कम 21 की मौत
Israel-Hamas War: गाजा के राहत शिविरों पर तबाही मचा रहे इजरायली हवाई हमले, अब तक 47 लोगों की मौत
फ्रांस में गहराया राजनीतिक संकट, महज तीन महीने में गिरी मिशेल बार्नियर की सरकार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited