OMG : क्‍लाइंट्स के साथ बेड पर ऐसा काम करके करोड़ों कमाती है ये महिला, वजह सुनकर माथा पीट लेंगे

Ajab Gajab : ओलिविया 15 साल की अनुभवी थेरेपिस्‍ट हैं। वे कपल्‍स के अलावा अकेले में (पर्सनली) पुरुष क्‍लांट्स की समस्‍याएं सुनती हैं। अमेरिका की 46 वर्षीय ओलिविया प्रति सप्ताह 10 लोगों से मिलती हैं और इससे प्रति वर्ष $500,000 (£389,000) कमाती हैं।

​ajab gajab, weird news, offbeat news, woman save marriage physically, trending news

थेरेपिस्‍ट ओलिविया। (फोटो क्रेडिट : @theoliviabentley/Kennedy News)

Ajab Gajab : एक थेरेपिस्‍ट और ग्‍लैमरस महिला की कहानी इन दिनों काफी चर्चा में है। इन महिला ने दावा किया है कि, अपने क्‍लांट्स की शादियां बचाने के लिए वो उनके साथ सोने को तैयार हो जाती है। 46 वर्षीय इस महिला का नाम ओलिविया बेंटले है। ये कपल्‍स को तीन घंटे के सेशन के दौरान उनके शारीरिक रिश्‍तों को मजबूत बनाने के लिए टिप्‍स देती हैं और आपसी रिश्‍तों में मिठास लाने के लिए कई ट्रिकस बताती हैं। उनका कहना है 'रोमांस की कमी के कारण रिश्‍तों में तनाव आता है और तलाक की नौबत आ जाती है। हालांकि महिलाओं का शादी करना और अपने पतियों की यौन जरूरतों पर ध्यान न देना अनुचित है।'

15 साल से कर रहीं ये काम

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ओलिविया 15 साल की अनुभवी थेरेपिस्‍ट हैं। वे कपल्‍स के अलावा अकेले में (पर्सनली) पुरुष क्‍लांट्स की समस्‍याएं सुनती हैं। ओलिविया अपने ग्राहकों को यौन क्रियाओं में मदद करने के लिए लगातार व्यायाम और स्वस्थ भोजन का फिटनेस के टिप्‍स भी देती हैं। इस दौरान वे अधिक वजन वाले पुरुषों को उठक-बैठक कर ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाने की सलाह देती हैं।

साल में कमाती हैं करोड़ों रुपये

अमेरिका की 46 वर्षीय ओलिविया प्रति सप्ताह 10 लोगों से मिलती हैं और इससे प्रति वर्ष $500,000 (£389,000) कमाती हैं। उनका दावा है कि, अब तक वे कई शादियां बचा चुकी हैं। जो कपल्‍स उनके साथ सेशन करते हैं वे शादीशुदा जिंदगी को बनाए रखने के महत्‍व को समझते हैं। हालांकि कपल्‍स में कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो ओलिविया के पास अपने पतियों को नहीं भेजती हैं। ओलिविया बताती हैं कि, उनके पास आने वाले अधिकांश पुरुष पार्टनर से शारीरिक तौर पर संतुष्‍ट नहीं होते हैं, इसलिए वे उनकी जरूरतों का ख्याल रख रही हैं, जो महत्वपूर्ण है।

शारीरिक जिंदगी को बनाती हैं बेहतर

ओलिविया मानती हैं कि, 'यह कोई विकल्प नहीं है कि किसी पुरुष से शादी कर ली जाए और फिर पलटकर कहा जाए ओह सॉरी ! मैं अब यौन संबंधों में रुचि नहीं रखती, यह बहुत बुरा है। बहुत से पुरुष शिकायत करते हुए बताते हैं कि, वे शादी कर लेते हैं और कुछ वर्षों के बाद वैवाहिक जीवन से ऊब जाते हैं। कोई भी सभ्‍य पुरुष पत्‍नी को सिर्फ इसलिए तलाक नहीं देना चाहेगा। उसे बस अपनी जरूरतें कहीं और पूरी करनी होती हैं तक ये हॉल पास काम आता है।' शारीरिक क्रियाओं की जानकार ओलिविया बताती हैं कि उनके पास ऑफिशियल परामर्श योग्यता नहीं है, वे कोई शिक्षक नहीं हैं, लेकिन मेरे पास शिक्षा में स्नातकोत्तर है। ओलिविया पहले नेवादा में विश्व प्रसिद्ध मूनलाइट बनीरंच में काम करती थीं, उन्होंने कानूनी वेश्यालय में काम करने और एक स्वतंत्र यात्रा साथी के रूप में अपना ज्ञान प्राप्त किया है। वे कहती हैं कि, 'मेरे पास लोग आमतौर पर घबराए हुए होते हैं इसलिए मैं उन लोगों को आत्मविश्वासी और आरामदायक महसूस कराना चाहती हूं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited