स्मार्ट और नॉर्मल LED में कौन कराएगा कम खर्चा, जानें किसकी रोशनी है बेहतर

Normal LED vs Smart LED: इस समय मार्केट में आपको कई तरह के एलईडी बल्ब मिल जाएंगे। इनमें नॉर्मल और स्मार्ट एलईडी शामिल हैं।

Normal LED vs Smart LED

सामान्य एलईडी और स्मार्ट एलईडी में कौन-सा बेहतर

मुख्य बातें
  • नॉर्मल एलईडी बल्ब कम बिजली की खपत करते हैं
  • इनकी रोशनी भी उचित होती है
  • स्मार्ट बल्ब खुद ऑन-ऑफ हो जाते हैं

Normal LED vs Smart LED: अब घर का बिजली का बिल पहले के मुकाबले ज्यादा आता है। लोगों के लिए बिजली के बिल में बढ़ोतरी एक चिंता की वजह है। बिल बढ़ने के कई कारण हैं। इनमें ज्यादा एसी का इस्तेमाल, नये-नये घरेलू इक्विपमेंट का यूज और पहले से अधिक हो चुके बिजली के रेट शामिल हैं। ऐसे में लोग अकसर हर छोटी से छोटी चीज से बिजली बचाने की कोशिश करते हैं। इस कोशिश में आपके घर में लगे एलईडी (LED) भी काफी मददगार हो सकते हैं।

दरअसल इस समय मार्केट में आपको कई तरह के एलईडी बल्ब मिल जाएंगे। इनमें नॉर्मल और स्मार्ट एलईडी शामिल हैं। मगर इनमें से आपके लिए बेस्ट कौन-सा है, जो बिजली की भी कम खपत करेगा। हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे।

ये भी पढ़ें - काम आए हिन्दी के ये पंच, विज्ञापन आज भी दिलों में बसे, कंपनियां बनीं सुपर-डुपर हिट

ज्यादातर लोग यूज करते हैं नॉर्मल एलईडी बल्ब

अकसर लोग अब भी नॉर्मल एलईडी बल्ब यूज करते हैं। इसीलिए लोगों को स्मार्ट एलईडी बल्ब की कम जानकारी है। साथ ही ये नॉर्मल बल्ब से किस तरह अलग हैं, इस बारे में भी लोग कम जानते हैं। यहां आपका इन बल्बों को लेकर कंफ्यूजन दूर हो जाएगा।

नॉर्मल बल्ब के फीचर्स

  • नॉर्मल बल्बों से सफेद रंग की रोशनी मिलती है
  • इन्हें खुद ऑन-ऑफ करना पड़ता है
  • इनकी रोशनी जरूरत को पूरा करती है
  • ये बल्ब जरूरत के अनुसार वॉट में मिल जाते हैं
  • इनकी 50 रु से 200 रु तक हो सकती है
  • नॉर्मल एलईडी बल्ब साइज में छोटे होते हैं
  • सबसे अहम बात यह है कि ये बल्ब बिजली बिल की कम खपत करते हैं

स्मार्ट एलईडी बल्ब के फीचर्स

  • ये बल्ब कई तरह के कलर में आते हैं
  • पर ये ऑटोमैटिकली ऑन-ऑफ होते हैं
  • अंधेरा हो जाए तो ये बल्ब खुद ऑन होते हैं
  • इनका साइज अलग-अलग होता है
  • इन बल्बों की रोशनी नॉर्मल एलईडी बल्ब से कम होती है
  • इनकी कीमत 300 रु से 1000 रु तक होती है
  • इनका इस्तेमाल पार्टी आदि में किया जा सकता है
  • ज्यादा बिजली की खपत करने वाले ये बल्ब जल्दी खराब हो सकते हैं

कौन-सा बल्ब आपके लिए बेहतर

बिजली की खपत और उचित रोशनी के लिहाज से नॉर्मल बल्ब ज्यादा बेहतर हैं। कलरफुल स्मार्ट बल्ब सामान्य कामों के लिए शायद उतने बेहतर नहीं रहेंगे, जितने कि नॉर्मल बल्ब रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited