सुपरहिट है LIC की ये स्कीम, 15 दिन में बिकी गई थी 50 हजार पॉलिसी, गारंटीड रिटर्न का दावा
जीवन आजाद पॉलिसी (Jeevan Azad Policy) में प्रीमियम भुगतान की अवधि माइनस 8 वर्ष है। जीवन आजाद पॉलिसी का मिनिमम सम एश्योर्ड 2 लाख रुपये और मैक्सिमम सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये है। इस स्कीम को 20 साल तक के लिए लिया जा सकता है। यह पॉलिसी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।
LIC की जोरदार स्कीम। (फोटोः LIC India)
सरकारी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक स्कीम जीवन आजाद पॉलिसी (Jeevan Azad Policy) की खूब धूम देखने को मिली। लॉन्च के 15 दिनों के भीतर ही 50,000 के करीब ये पॉलिसी बिक गई थी। यह एक नॉन पार्टिसिपेटिंग स्कीम है। इस स्कीम में निवेश पर गांरटीड रिटर्न मिलेगा। जीवन आजाद पॉलिसी का मिनिमम सम एश्योर्ड 2 लाख रुपये और मैक्सिमम सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये है। इस स्कीम को 20 साल तक के लिए लिया जा सकता है।
एकमुश्त रिटर्न की गारंटी
लेकिन खास बात यह है कि पॉलिसी खरीदने वालों को मैच्योरिटी की अवधि तक प्रीमियम का भुगतान नहीं करना पड़ता। जीवन आजाद पॉलिसी में प्रीमियम भुगतान की अवधि माइनस 8 वर्ष है। मान लीजिए आप 18 साल के लिए जीवन आजाद पॉलिसी खरीदते हैं, लेकिन आपको प्रीमियम का भुगतान 10 साल तक ही करना होगा। मैच्योरी पर पॉलिसी एकमुश्त रिटर्न की गारंटी देती है।
इस पॉलिसी को कौन खरीद सकता है?
देश का कोई भी नागरिक जीवन आजाद पॉलिसी को 15 से 20 साल के लिए ले सकता है। 90 दिन के बच्चे से लेकर 50 साल तक की उम्र में वाला व्यक्ति इस पॉलिसी को खरीद सकता है। अलग-अलग उम्र के लोगों के लिए इस पॉलिसी को लेने की अवधि अलग-अलग है। 18, 19 और 20 साल तक के प्लान को तीन महीने के बच्चों के लिए लिया जा सकता है। 16 साल के प्लान को दो साल की उम्र से लेकर 50 साल तक उम्र वाले लोग ले सकते हैं।
नॉमिनी जोड़ने की सुविधाअगर 30 साल की उम्र का कोई व्यक्ति 18 साल के लिए जीवन आजाद पॉलिसी को लेता है, तो दो लाख रुपये के सम एश्योर्ड के लिए 12,038 रुपये 10 साल तक ही जमा करना होगा। इसके अलावा नॉमिनी जोड़ने की भी इस पॉलिसी में सुविधा है। पॉलिसी होल्डर की मृत्यु के बाद नॉमिनी को भुगतान किया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली में सिर्फ इन महिलाओं को मिलेंगे 1000 रु, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, कब मिलेंगे 2100 रु, जानें सबकुछ
IRCTC: ट्रेन टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को कब से मिलेगी छूट, रेलवे ने दिया ये जवाब
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited