Airtel Cashback Offer In FastTag: मोबाइल रिचार्ज करने पर एयरटेल दे रहा है फास्टैग का कैशबैक, जानें -कौन से प्लान में मिल रहा ऑफर

Airtel Plans Havning Cashback In FastTag: एयरटेल ने अपने प्रीपेड रिचार्ज में फास्टैग के लिए कैशबैक ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर में कैशबैक की रकम ​100 रुपए है। अगर आप या आपके परिवार या दोस्त एयरटेल प्रीपेड इस्तेमाल करते हैं तो आप उनका रिचार्ज करवाकर इस फास्टैग कैशबैक ऑफर को ले सकते हैं।

airtel

मोबाइल रिचार्ज करने पर एयरटेल दे रहा है फास्टैग का कैशबैक।

Airtel Plans Havning Cashback In FastTag: देशभर के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल भुगतान के लिए फास्टैग (FastTag) अब पूरी तरह से अनिवार्य हो चुका है। इस बीच एयरटेल (Airtel) ने अपने प्रीपेड रिचार्ज (Prepaid Recharge) में फास्टैग के लिए कैशबैक ऑफर (Cashback Offer) लेकर आया है। इस ऑफर में कैशबैक की रकम 100 रुपए है। अगर आप या आपके परिवार या दोस्त एयरटेल प्रीपेड इस्तेमाल करते हैं तो आप उनका रिचार्ज करवाकर इस फास्टैग कैशबैक ऑफर को ले सकते हैं।

एयरटेल के इन प्रीपेड प्लान्स में मिला रहा है पास्टैग का कैशबैक ऑफर:-

296

इस प्लान की कीमत 296 रुपए है। इस प्लान में यूजर्स को 25 जीबी डेटा एक साथ मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस भी रोज मिलते हैं। इस पैक में Wynk Music, Apollo 24X7 Circle की फ्री subscription के साथ ही हेलोट्यून भी फ्री मिलती है। इसके साथ ही FASTag पर भी 100 रुपए का कैशबैक मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी पूरे 30 दिन की है।

299

इस प्लान की कीमत 299 रुपए है। इस प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस भी रोज मिलते हैं। इस पैक में Wynk Music, Apollo 24X7 Circle की फ्री subscription के साथ ही हेलोट्यून भी फ्री मिलती है। इसके साथ ही FASTag पर भी 100 रुपए का कैशबैक मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी पूरे 28 दिन की है।

319

इस प्लान की कीमत 319 रुपए है। इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस भी रोज मिलते हैं। इस पैक में Wynk Music, Apollo 24X7 Circle की फ्री subscription के साथ ही हेलोट्यून भी फ्री मिलती है। इसके साथ ही FASTag पर भी 100 रुपए का कैशबैक मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी पूरे 30 दिन की है।

359

इस प्लान की कीमत 359 रुपए है। इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस भी रोज मिलते हैं। इस पैक में Xtreme Mobile Pack, Wynk Music, Apollo 24X7 Circle की फ्री subscription के साथ ही हेलोट्यून भी फ्री मिलती है। इसके साथ ही FASTag पर भी 100 रुपए का कैशबैक मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी पूरे 28 दिन की है।

399

इस प्लान की कीमत 399 रुपए है। इस प्लान में यूजर्स को 2.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस भी रोज मिलते हैं। इस पैक में Wynk Music, Apollo 24X7 Circle की फ्री subscription के साथ ही हेलोट्यून भी फ्री मिलती है। इसके साथ ही FASTag पर भी 100 रुपए का कैशबैक मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी पूरे 28 दिन की है।

Airtel ने लॉन्च किया 65 रुपये का नया प्रीपेड प्लान, यहां जानें बेनिफिट्स

455

इस प्लान की कीमत 455 रुपए है। इस प्लान में यूजर्स को 6 जीबी डेटा एक साथ मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 900 एसएमएस मिलते हैं। इस पैक में Wynk Music, Apollo 24X7 Circle की फ्री subscription के साथ ही हेलोट्यून भी फ्री मिलती है। इसके साथ ही FASTag पर भी 100 रुपए का कैशबैक मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी पूरे 84 दिन की है।

479

इस प्लान की कीमत 479 रुपए है। इस प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस भी रोज मिलते हैं। इस पैक में Wynk Music, Apollo 24X7 Circle की फ्री subscription के साथ ही हेलोट्यून भी फ्री मिलती है। इसके साथ ही FASTag पर भी 100 रुपए का कैशबैक मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी पूरे 56 दिन की है।

499

इस प्लान की कीमत 499 रुपए है। इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस भी रोज मिलते हैं। इस पैक में डिजनी प्लस हॉटस्टार, Wynk Music, Apollo 24X7 Circle की फ्री subscription के साथ ही हेलोट्यून भी फ्री मिलती है। इसके साथ ही FASTag पर भी 100 रुपए का कैशबैक मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी पूरे 28 दिन की है।

519

इस प्लान की कीमत 519 रुपए है। इस प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस भी रोज मिलते हैं। इस पैक में Wynk Music, Apollo 24X7 Circle की फ्री subscription के साथ ही हेलोट्यून भी फ्री मिलती है। इसके साथ ही FASTag पर भी 100 रुपए का कैशबैक मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी पूरे 60 दिन की है।

549

इस प्लान की कीमत 549 रुपए है। इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस भी रोज मिलते हैं। इस पैक में Xtreme Mobile Pack, Wynk Music, Apollo 24X7 Circle की फ्री subscription के साथ ही हेलोट्यून भी फ्री मिलती है। इसके साथ ही FASTag पर भी 100 रुपए का कैशबैक मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी पूरे 56 दिन की है।

नेटफ्लिक्स समेत इन ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री में ले सकते हैं मजा, 699 रुपए के रिचार्ज में ऑफर दे रही है ये कंपनी

599

इस प्लान की कीमत 599 रुपए है। इस प्लान में यूजर्स को 3 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस भी रोज मिलते हैं। इस पैक में Wynk Music, Apollo 24X7 Circle की फ्री subscription के साथ ही हेलोट्यून भी फ्री मिलती है। इसके साथ ही FASTag पर भी 100 रुपए का कैशबैक मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी पूरे 28 दिन की है।

666

इस प्लान की कीमत 666 रुपए है। इस प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस भी रोज मिलते हैं। इस पैक में Wynk Music, Apollo 24X7 Circle की फ्री subscription के साथ ही हेलोट्यून भी फ्री मिलती है। इसके साथ ही FASTag पर भी 100 रुपए का कैशबैक मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी पूरे 77 दिन की है।

699

इस प्लान की कीमत 699 रुपए है। इस प्लान में यूजर्स को 3 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस भी रोज मिलते हैं। इस पैक में एमेजन प्राइम, Xtreme Mobile Pack, Wynk Music, Apollo 24X7 Circle की फ्री subscription के साथ ही हेलोट्यून भी फ्री मिलती है। इसके साथ ही FASTag पर भी 100 रुपए का कैशबैक मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी पूरे 56 दिन की है।

719

इस प्लान की कीमत 719 रुपए है। इस प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस भी रोज मिलते हैं। इस पैक में Xtreme Mobile Pack, Wynk Music, Apollo 24X7 Circle की फ्री subscription के साथ ही हेलोट्यून भी फ्री मिलती है। इसके साथ ही FASTag पर भी 100 रुपए का कैशबैक मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी पूरे 84 दिन की है।

779

इस प्लान की कीमत 779 रुपए है। इस प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस भी रोज मिलते हैं। इस पैक में Wynk Music, Apollo 24X7 Circle की फ्री subscription के साथ ही हेलोट्यून भी फ्री मिलती है। इसके साथ ही FASTag पर भी 100 रुपए का कैशबैक मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी पूरे 90 दिन की है।

839

इस प्लान की कीमत 839 रुपए है। इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस भी रोज मिलते हैं। इस पैक में Xtreme Mobile Pack, Wynk Music, Apollo 24X7 Circle की फ्री subscription के साथ ही हेलोट्यून भी फ्री मिलती है। इसके साथ ही FASTag पर भी 100 रुपए का कैशबैक मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी पूरे 84 दिन की है।

999

इस प्लान की कीमत 999 रुपए है। इस प्लान में यूजर्स को 2.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस भी रोज मिलते हैं। इस पैक में एमेजन प्राइम, Xtreme Mobile Pack, Wynk Music, Apollo 24X7 Circle की फ्री subscription के साथ ही हेलोट्यून भी फ्री मिलती है। इसके साथ ही FASTag पर भी 100 रुपए का कैशबैक मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी पूरे 84 दिन की है।

1799

इस प्लान की कीमत 1799 रुपए है। इस प्लान में यूजर्स को 24 जीबी डेटा एक साथ मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 3600 एसएमएस मिलते हैं। इस पैक में Wynk Music, Apollo 24X7 Circle की फ्री subscription के साथ ही हेलोट्यून भी फ्री मिलती है। इसके साथ ही FASTag पर भी 100 रुपए का कैशबैक मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी पूरे 365 दिन की है।

2999

इस प्लान की कीमत 2999 रुपए है। इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस भी रोज मिलते हैं। इस पैक में एक साल का प्राइम वीडियो, Wynk Music, Apollo 24X7 Circle की फ्री subscription के साथ ही हेलोट्यून भी फ्री मिलती है। इसके साथ ही FASTag पर भी 100 रुपए का कैशबैक मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी पूरे 365 दिन की है।

3359

इस प्लान की कीमत 3359 रुपए है। इस प्लान में यूजर्स को 2.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस भी रोज मिलते हैं। इस पैक में एक साल के लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार, एक साल के लिए एमेजन प्राइम, Xtreme Mobile Pack, Wynk Music, Apollo 24X7 Circle की फ्री subscription के साथ ही हेलोट्यून भी फ्री मिलती है। इसके साथ ही FASTag पर भी 100 रुपए का कैशबैक मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी पूरे 365 दिन की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited