Hyderabad Places to Visit: हैदराबाद आने पर नहीं होंगे बोर...चारमीनार, गोलकुंडा किला समेत ये हैं घूमने की बेस्ट और सुदंर जगहें

Hyderabad Places to Visit: हैदराबाद अपने शाही महलों और ऐतिहासिक स्मारकों से लेकर अपने बाजारों और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए दुनियाभर में फेमस है। हैदराबाद को अक्सर भारत का न्यूयॉर्क कहा जाता है। यहां आने पर आप घूमने के लिए बोर नहीं होंगे।

Hyderabad Places to Visit, Hyderabad, Tourist Places in Hyderabad

Hyderabad Places to Visit: हैदराबाद में ये हैं घूमने की बेस्ट और सुदंर जगहें।

Hyderabad Places to Visit: देश में घूमने (Travel) के लिए एक से बढ़कर ऑप्शन है। इन सुंदर जगहों को देखने के लिए दुनियाभर से विदेश पर्यटक (Foreign Tourist) काफी ज्यादा संख्या में भारत आते हैं। देश में घूमने की एक ऐसी जगह है, जहां हर कोई घूमने के लिए जाता ही है। इस खास जगह का नाम हैदराबाद (Hyderabad) है। हैदराबाद अपने शाही महलों और ऐतिहासिक स्मारकों से लेकर अपने बाजारों और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए दुनियाभर में फेमस है। हैदराबाद को अक्सर भारत का न्यूयॉर्क कहा जाता है। यहां आने पर आप घूमने के लिए बोर नहीं होंगे। यहां घूमने (Hyderabad Places to Visit) की कई सारी सुंदर और बढ़िया जगहें हैं। अगर आप घूमने के लिए हैदराबाद (Tourist Places in Hyderabad) आने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि हैदराबाद में घूमने की कौन-कौन सी जगहें बढ़िया हैं।

हैदराबाद में घूमने की बढ़िया और सुंदर जगहें (Tourist Places in Hyderabad)

चारमीनार (Charminar)

चारमीनार हैदराबाद का सबसे फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। चारमीनार कुली कुतुब शाह द्वारा हैदराबाद की स्थापना को दर्शाने के लिए बनवाया गया था। इसमें चार मीनारें हैं, इसलिए इसका नाम चारमीनार रखा गया। लगभग 50 फीट ऊंची 4 मीनारों से सुसज्जित, इसमें एक मस्जिद और 45 प्रार्थना स्थल हैं जो हैदराबाद के प्रसिद्ध स्थानों में से एक है। हैदराबाद आने वाला हर शख्स यहां जरूर आता है। वीकेंड पर यहां काफी ज्यादा भीड़ रहती है।

रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City)

रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद के सबसे आकर्षक पारिवारिक स्थलों में से एक है। ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टूडियो कॉम्प्लेक्स है। रामोजी फिल्म सिटी को कई भारतीय फिल्मों में दिखाया गया है। फिल्म बाहुबली के कई सीन भी यहीं शूट किए गए थे। 2000 एकड़ में फैली रामोजी फिल्म सिटी में कोई भी शख्स बोर नहीं होगा। यहां का मुख्य आकर्षण फिल्म सिटी टूर, साहस एडवेंचर और हॉलिडे कार्निवल है। हैदराबाद आने पर आपको घूमने के लिए यहां जरूर जाना चाहिए।

हुसैन सागर झील (Hussain Sagar Lake)

एशिया की सबसे बड़ी आर्टिफिशियल झील के रूप में फेमस हुसैन सागर झील हैदराबाद में स्थित सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक है। इस झील का निर्माण 1563 में इब्राहिम कुली कुतुब शाह द्वारा करवाया गया था और ये भगवान बुद्ध की मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है जो इसके केंद्र में स्थित है। हर दिन यहां लोग घूमने के लिए आते हैं।

गोलकुंडा किला (Golconda Fort)

गोलकुंडा किला हैदराबाद शानदार इंजीनियरिंग और जादुई वास्तुकला का एक नायाब उदाहरण है। हैदराबाद से महज 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ये हैदराबाद के सभी पर्यटन स्थलों में से सबसे अधिक फैमस है। किले का नाम तेलुगु शब्द 'गोल्ला' और 'कोंडा' से लिया गया है। हैदराबाद के सभी आकर्षणों में से इस किले को देखने से चूकना सख्त मना है। हैदराबाद आने पर आपको यहां जरूर जाना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited