40 हजार में मिल रहा ये पावरफुल गेमिंग फोन, Snapdragon 8 Elite चिप से है लैस
iQOO 13 5G price cut in india: iQOO 13 अपने सेगमेंट में शानदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर काम करता है, जो Samsung Galaxy S25 सीरीज में भी देखने को मिलता है। परफॉर्मेंस को और दमदार बनाने के लिए इसमें 16GB तक की रैम और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है।

iQOO 13 5G
iQOO 13 5G price cut in india: यदि आप कम कीमत में दमदार गैमिंग फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो iQOO 13 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस फोन को ₹54,999 में लॉन्च किया गया है, लेकिन इसे आप 40 हजार से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। फोन में लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर काम करता है, जो Samsung Galaxy S25 सीरीज में भी देखने को मिलता है।
ये भी पढ़ें: भारत के सबसे अमीर Youtuber, दौलत में फिल्मी सितारे भी फैल
कितनी है कीमत और डिस्काउंट
iQOO 13 5G के 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 54,999 रुपये, हाई-एंड वेरिएंट (16GB RAM + 512GB स्टोरेज) की कीमत ₹59,999 है। अगर आप चुनिंदा बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको ₹2,000 तक की तत्काल छूट मिल सकती है। इसके अलावा, अमेजन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने स्मार्टफोन के बदले ₹32,500 तक की छूट का लाभ उठाया जा सकता है। उदाहरण के लिए, अगर आप दो साल पुराना iQOO 11 एक्सचेंज करते हैं, तो आपको ₹14,500 तक का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है, जिससे बेस वेरिएंट की कीमत ₹38,499 और हाई-एंड वेरिएंट की कीमत ₹43,499 हो जाती है।
iQOO 13 5G का खासियत
iQOO 13 अपने सेगमेंट में शानदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर काम करता है, जो Samsung Galaxy S25 सीरीज में भी देखने को मिलता है। परफॉर्मेंस को और दमदार बनाने के लिए इसमें 16GB तक की रैम और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है, जिससे मल्टीटास्किंग, गेमिंग और हेवी ऐप्स का इस्तेमाल बेहद स्मूद रहता है।
फोन में 6.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की ब्राइटनेस मिलता है। इसमें HDR10+ सपोर्ट भी है, जो वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग के दौरान जबरदस्त अनुभव देता है।
कैमरा सेगमेंट में भी iQOO 13 किसी से पीछे नहीं है। इसमें ट्रिपल 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें Sony IMX921 मुख्य सेंसर शामिल है। यह कैमरा 8K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है, वहीं 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। भले ही Samsung Galaxy S25 Ultra का 200-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा ज्यादा हाई-रेजोल्यूशन देता हो, लेकिन iQOO 13 का कैमरा भी शानदार फोटो और वीडियो क्वालिटी प्रदान करता है। बैटरी की बात करें तो iQOO 13 में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो भारी इस्तेमाल के बावजूद पूरे दिन चलती है। इसके साथ ही 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे फोन सिर्फ 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

Elon Musk AI Grok 3: एलन मस्क ने लॉन्च किया धरती का सबसे स्मार्ट एआई ग्रोक 3, X के सभी यूजर्स के लिए फ्री

Smartphone Exports: जनवरी में मोबाइल निर्यात से देश ने कमाए 25000 करोड़ रु, अप्रैल-जनवरी में टोटल एक्सपोर्ट पहुंचा 1.55 लाख करोड़ रु

iPhone SE 4: क्या 19 फरवरी को लॉन्च होगा iPhone SE 4? जानें किस तरह के मिलेंगे फीचर्स और अपग्रेड्स

JioHotstar Plan Price: क्या जियोहॉटस्टार में भी मिलेगा 29 रुपये में सबकुछ, जानें क्या हैं नए प्लान

Meta ने की घोषणा, ‘वाटरवर्थ’ परियोजना से जुड़ेगा भारत, जानें क्या है पूरा मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited