दो साल लगेंगे, संभावित टेस्ट कप्तान पर सुनील गावस्कर की तीखी टिप्पणी
सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के भविष्य टेस्ट कप्तान गिल पर प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद गुजरात टाइटन्स के कप्तान गिल इंग्लैंड के टेस्ट दौरे पर भारत की कप्तानी कर सकते हैं और ऋषभ पंत उप कप्तान हो सकते हैं।

सुनील गावस्कर
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भविष्य के भारतीय कप्तानों की ट्रेनिंग के लिए बिलकुल सही मैदान है जो शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को शीर्ष स्तर पर पहुंचने से पहले जरूरी अनुभव प्रदान कर रहा है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद गुजरात टाइटन्स के कप्तान गिल इंग्लैंड के टेस्ट दौरे पर भारत की कप्तानी कर सकते हैं और ऋषभ पंत उप कप्तान हो सकते हैं।
रोहित के इस फैसले के कुछ ही दिन बाद विराट कोहली के संन्यास ने टेस्ट टीम में खालीपन पैदा कर दिया है। गावस्कर ने कहा कि गिल के अलावा अन्य संभावित कप्तान जैसे पंत तथा श्रेयस अय्यर को तैयार होने में कम से कम दो साल लगेंगे। ‘स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम’ में ‘पीटीआई’ के एक सवाल के जवाब में गावस्कर ने कहा, ‘‘हमारे सुपर कप्तान (एमएस धोनी, रोहित, विराट) के स्तर तक पहुंचने के लिए भविष्य के कप्तानों को तैयार करने में दो साल लगेंगे। इन सभी ने कप्तानी के लिए अलग दृष्टिकोण अपनाया है।’’
पंत इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं जबकि अय्यर इस आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। गावस्कर ने कहा, ‘‘जब आप गिल, अय्यर और पंत को देखते हैं जो भारतीय कप्तानी के तीन मुख्य दावेदार हैं तो आप तीनों (धोनी, रोहित, विराट) का एक मिश्रण देखते हैं। गिल शायद अधिक प्रतिस्पर्धी हैं क्योंकि जब भी कोई फैसला होता है तो वह तुरंत अंपायर से पूछते हैं। वह शायद इनमें ज्यादा ही शामिल होते हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि पंत स्टंप के पीछे होते हैं और वह भी इन सभी मैदानी फैसलों में अच्छी तरह शामिल होते हैं। अय्यर भी शानदार रहे हैं। इन तीनों ने सकारात्मक तरीके से कप्तानी की है। ’’ इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘एक कप्तान के तौर पर आपको सबसे ज्यादा अनुभव टी20 के दबाव से होता है। यह कप्तानी के लिए सबसे अच्छा ट्रेनिंग मैदान है। ’’
इसी कार्यक्रम में भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने राष्ट्रीय टीम की कप्तानी संभालने से पहले बतौर कप्तान आईपीएल जीतने की अहमियत की बात की।
उन्होंने कहा, ‘‘युवा खिलाड़ी इन दिनों काफी अलग तरह से सोचते हैं। गिल आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए प्रयासरत हैं। अगर वह आईपीएल में जीतने के बाद टेस्ट में टीम की अगुआई करेंगे तो वह सिर्फ अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे बल्कि उन्हें ड्रेसिंग रूम में काफी सम्मान भी मिलेगा। ’’
रैना ने कहा, ‘‘रजत पाटीदार भी अच्छी कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने ज्यादा कप्तानी नहीं की है, लेकिन वह बहुत शांत है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब विराट या रोहित नहीं हैं, ये विपक्षी टीम की आंखों में आंखें डालकर उन्हें दबाव में डाल देते थे। यह ऊर्जा, जज्बे और हाव भाव से झलकता है। शुभमन में यह सब है। हार्दिक पंड्या में भी यह सब मौजूद है। ’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

IND vs ENG: विराट के नक्शे कदम पर चले शुभमन गिल, IPL से ज्यादा टेस्ट को दी प्राथमिकता

IND vs ENG: क्या रोहित-विराट के बिना कमजोर हो गई है टीम इंडिया? बेन स्टोक्स ने दिया जवाब

IND vs ENG: तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का हुआ अनावरण, सचिन बोले- पटौदी ने कई पीढ़ियों को प्रेरित किया

IND Vs ENG 1st Test 2025 Live Score Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच को कब और कहां देखें लाइव, जानें हर जानकारी

IND vs ENG: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, दो मैचों में 259 रन बनाने वाला धाकड़ बल्लेबाज अचानक हुआ चोटिल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited