क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं रोहित, शिवाजी पार्क में खेलने का वीडियो वायरल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा किसी भी हाल में बाकी खिलाड़ियों से पीछे नहीं रहना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शिवाजी पार्क में जमकर पसीना बहाया। उनके प्रैक्टिस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (साभार-X Screengrab)

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शुक्रवार को मुंबई रणजी टीम के अपने पूर्व साथी अभिषेक नायर के साथ शिवाजी पार्क में लगभग दो घंटे तक अभ्यास किया। नायर कुछ समय पहले तक भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच भी थे। रोहित की जगह हाल ही में शुभमन गिल को भारतीय एकदिवसीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। रोहित 19 अक्टूबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के दौरान वापसी करेंगे।

ऑल हार्ट क्रिकेट अकादमी में इस अभ्यास सत्र के दौरान मुंबई के क्रिकेटर अंगकृष रघुवंशी और कुछ अन्य स्थानीय खिलाड़ी मौजूद थे। 38 साल के रोहित ने इस साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के लिए अपना पिछला मैच खेला था। भारत ने उनकी कप्तानी में 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप जीत के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में लगातार दूसरा आईसीसी खिताब जीता था।

रोहित के भविष्य पर लगातार सवाल उठ रहे हैं लेकिन उन्हें पुराने साथी विराट कोहली के साथ ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया गया है। दोनों महान बल्लेबाज पिछले एक साल में टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं। रोहित, कोहली और नवनियुक्त वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर 15 अक्टूबर को दो अलग-अलग समूहों में ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले नयी दिल्ली में भारतीय टीम से जुड़ेंगे, जो वर्तमान में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेल रही है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा है। रोहित ने 46 मैच की 57.30 की औसत और 96.01 की स्ट्राइक रेट से 2,407 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 209 रन है। एक बार फिर जब रोहित 7 महीने के ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेंगे तो गिल को उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

End of Article