PAK vs NZ Dream11 Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें परफैक्ट ड्रीम इलेवन

PAK vs NZ Dream11 Prediction, Pakistan vs New Zealand Playing XI: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले मैच की परफैक्ट ड्रीम इलेवन टीम चुन लेते हैं।

pak vs Nz Dream 11 today match hindi.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की ड्रीम इलेवन टीम (साभार-TNN)

PAK vs NZ Dream11 Prediction, Pakistan vs New Zealand Playing XI: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज बुधवार यानी 19 फरवरी से होने जा रहा है। पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। पाकिस्तान की कमान मोहम्मद रिजवान के पास है तो न्यूजीलैंड का नेतृत्व मिचेल सैंटनर के पास है। बतौर कप्तान दोनों के लिए यह पहला चैंपियंस ट्रॉफी है।

19 दिन तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ का पहला मुकाबला कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच हालिया मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है। ट्राई सीरीज में दोनों टीम दो बार एक दूसरे से भिड़ चुकी है और दोनों ही बार न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है जिसमें एक फाइनल मुकाबला भी शामिल है।

हेड टू हेड में पाकिस्तान का पलड़ा भारी (PAK vs NZ Head To Head)

हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है। अब तक दोनों टीम वनडे में 118 बार एक दूसरे से भिड़े हैं जिसमें 61 मुकाबलों में जीत पाकिस्तान को मिली है और केवल 53 मैच में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की है।

न्यूजीलैंड की बैटिंग और बॉलिंग(Watch Out Player New Zealand)

अक्सर देखा गया है कि आईसीसी इवेंट में न्यूजीलैंड की टीम शानदार प्रदर्शन करती है। इस बार न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की बात करें तो केन विलियमस, डेवन कॉन्वे, डेरिल मिचेल के अलावा टॉम लैथम पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। गेंदबाजी में टीम थोड़ी कमजोर नजर आ रही है क्योंकि लॉकी फर्ग्यूसन और बीन सियर्स चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। ऐसे में मैट हेनरी के नेतृत्व में न्यूजीलैंड की गेंदबाजी रहेगी।

पाकिस्तान की बैटिंग और बॉलिंग (Watch Out Pakistan Cricket Team)

पाकिस्तान की बैटिंग की बात करें तो फखर जमां के अलावा मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा पर नजर रहेगी। बाबर आजम का फॉर्म पिछले कुछ वक्त से खराब चल रहा है ऐसे में इन बल्लेबाजों को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी होगी। वहीं गेंदबाजी में पाकिस्तान की टीम हमेशा की तरह मजबूत नजर आ रही है। हारिस रऊफ के फिटनेस को लेकर सस्पेंस बरकरार है, लेकिन अगर वह नहीं खेलते हैं फिर भी शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद के रूप में पाकिस्तान के पास पर्याप्त गेंदबाजी है।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन (PAK vs NZ Playing XI)

पाकिस्तान टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन- फखर जमां, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), तैय्यब ताहिर, सलमान आगा, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, फहीम अशरफ, नसीम शाह, अबरार अहमद।

न्यूजीलैंड टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन- विल यंग, डेवन कॉन्वे, केन विलियमसन, टॉम लैथम (विकेट कीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जैकब डफी, विलियम ओ'रुरके।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की ड्रीम इलेवन टीम (PAK vs NZ Dream XI Team)

विकेटकीपर- मोहम्मद रिजवान, डेवन कॉन्वे

बैटर- बाबर आजम, फखर जमां, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन

ऑलराउंडर- सलमान आगा, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल

गेंदबाज- शाहीन शाह अफरीदी, विलियम ओ'रुरके।

कप्तान- डेरिल मिचेल

उप-कप्तान- बाबर आजम

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की ड्रीम इलेवन टीम-2

विकेटकीपर- मोहम्मद रिजवान

बैटर- विल यंग, फखर जमां, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल

ऑलराउंडर- सलमान आगा, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर

गेंदबाज-मैट हेनरी, शाहीन शाह अफरीदी

कप्तान- सलमान आगा

उप-कप्तान- केन विलियमसन

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की ड्रीम इलेवन टीम-3

विकेटकीपर- डेवन कॉन्वे

बैटर- फखर जमां, बाबर आजम, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल

ऑलराउंडर- सलमान आगा, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर

गेंदबाज- नसीम शाह, मैट हेनरी

कप्तान- फखर जमां

उप-कप्तान-केन विलियमसन

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का स्क्वॉड-

पाकिस्तान का स्क्वॉड- मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमां, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।

न्यूजीलैंड का स्क्वॉड- मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवन कॉन्वे, काइल जैमिसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओ'रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited