IND vs ENG: कप्तान हो तो ऐसा.. रोहित की पारी पर जोस बटलर के रिएक्शन ने जीत लिया दिल
Jos Buttler on Rohit Sharma Century: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया। उनकी सेंचुरी से विपक्षी कप्तान जोस बटलर भी काफी खुश नजर आए और उनका रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है।

रोहित शर्मा (फोटो- AP)
Jos Buttler on Rohit Sharma Century: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय कप्तान की दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में खेली गई शतकीय पारी से दोनों टीम के खिलाड़ियों ने काफी कुछ सीखा होगा।
पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 119 रन बनाए जिससे भारत ने यह मैच चार विकेट से जीत कर तीन मैच की श्रृंखला में 2–0 से अजेय बढ़त हासिल की।बटलर ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा कि 'यह हम सबके लिए शायद अच्छा सबक है कि जब रोहित जैसा खिलाड़ी दबाव में आ सकता है तो हमें खुद के प्रति थोड़ा अधिक सहज हो जाना चाहिए।'
जोस बटलर ने कहा कि 'वह महान खिलाड़ी है जो लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तथा शीर्ष खिलाड़ी अमूमन अच्छा खेल दिखाते हैं और उन्होंने आज यही किया।जब भी आप दिग्गज खिलाड़ियों के खिलाफ खेलते हो और वह इस तरह की पारी खेलते हैं तो मुझे पूरा यकीन है कि इससे दोनों टीम के खिलाड़ियों को सीख मिलती है। उन्होंने शानदार पारी खेली और दिखाया कि दबाव में किस तरह से अच्छा खेल दिखाकर विरोधी टीम पर दबाव बनाया जाता है।'
रोहित की पारी से सभी को सीखने को मिला
इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि 'रोहित ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उस्से उन्होंने हमें सीख दी कि हम जिस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं उसका सही तरीका यह है।उन्होंने कहा कि भले ही उनकी टीम अपना संपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन इसके बावजूद उनके लिए कुछ सकारात्मक पहलू रहे।
बटलर ने कहा कि 'इस मैच में हमारे लिए भी कुछ सकारात्मक पहलू रहे। हमने अच्छी शुरुआत की थी। हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं लेकिन लगता है कि हमने बल्लेबाजी में अपना संपूर्ण प्रदर्शन नहीं किया। श्रेय रोहित को जाता है उन्होंने वास्तव में बहुत अच्छी पारी खेली। उन्होंने वनडे में कुछ मानदंड स्थापित किए हैं और फिर से एक शानदार पारी खेली।'
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

448 मैच, 13000 से ज्यादा रन और 133 विकेट लेने वाले दिग्गज क्रिकेटर ने 17 साल बाद लिया रिटायरमेंट

CSK vs MI: चेन्नई के खिलाफ IPL मैच से पहले चिंता में मुंबई के कोच जयवर्धने, बड़ी है वजह

IPL 2025: हार्दिक पांड्या पर है बैन, इस खिलाड़ी को बनाया गया मुंबई इंडियंस का कप्तान

कौन है 17 साल पहले विराट कोहली को चैंपियन बनाने वाला खिलाड़ी, अब IPL 2025 में होगा अम्पायर

सुनील छेत्री मालदीव के खिलाफ करेंगे संन्यास से वापसी, जानिए कब, कहां खेला जाएगा मुकाबला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited