IND vs NZ 1st T20I Paying 11, Dream11 Team: भारत-न्यूजीलैंड पहले टी20 में ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
India vs New Zealand, IND vs NZ T20 Dream11 Team, Playing 11 Today Match Prediction: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में खेले जाने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्र्रीय मुकाबले में दोनों टीमें किन खिलाड़ियों को मैदान पर उतार सकती हैं और कौन हो सकते हैं एक्स फैक्टर खिलाड़ी, आइए जानते हैं।
भारत बनाम न्यूजीलैंड ड्रीम11, प्लेइंग-11 (AP)
India vs New Zealand 1st T20I, IND vs NZ T20 Dream11 Team, Playing 11 Today Match Prediction: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खुमार समाप्त हो चुका है और अब बारी है द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज की। एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम और इंग्लैंड केे बीच वनडे सीरीज का बुधवार को आगाज हुआ, वहीं दूसरी तरफ आज (गुरुवार) वेलिंग्टन में भारत और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच द्विपक्षीय टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज का आगाज होने जा रहा है।
दोनों टीमों ने टी20 विश्व कप 2022 के अपने-अपने सेमीफाइनल मैच गंंवा दिए थे और फाइनल में जाने का मौका गंवा दिया था। जहां न्यूजीलैंड को पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने शिकस्त दी थी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम नेे भारतीय टीम को मात दे दी थी। अब भारत को न्यूजीलैंड की जमीन पर खुद को सबसे छोटे प्रारूप में साबित करना होगा और कुछ पुरानी गलतियों को सुधारना होगा।
संबंधित खबरें
भारत के 6 बड़े खिलाड़ी टीम में नहीं
टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मैदान पर उतरने जा रही है, क्योंकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है और रोहित समेत 6 खिलाड़ी जिन्होंने टी20 विश्व कप खेला था, वो न्यूजीलैंड सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। ये खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी। अब इनकी भरपाई आसान नहीं होने वाली। दोनों ओपनर्स का मौजूद ना होना बड़ी समस्या है, ऐसे में इशान किशन और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
न्यूजीलैंड पूरा जोर लगाने को तैयार
वहीं, दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के दो बड़े खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट और मार्टिन गुप्टिल इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इस स्थिति में उनकी जगह कौन-कौन मैदान पर होगा ये बड़ा सवाल है। जहां तक ओपनिंग की बात है तो डेवोन कॉनवे और फिन एलेन भारत के खिलाफ पारी का आगाज करते देखे जा सकते हैं।
एक्स फैक्टर खिलाड़ी
दोनों टीमों के एक्स फैक्टर खिलाड़ियों की बात की जाए तो भारत के लिए ये खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव होंगे जो लय में हैं। वहीं, दूसरी तरफ कीवी टीम के एक्स फैक्टर ग्लेन फिलिप्स हो सकते हैं जो अपने मैदान पर एक बार फिर बड़ी पारियां खेलते नजर आ सकते हैं।
ये हैं दोनों देशों की संभावित टीमें
न्यूजीलैंडः केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, ब्लेयर टिकनर, मिशेल सेंटनर और ईश सोढ़ी।
भारतः हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
Aaj ka Toss koun Jeeta: जिंबाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को बॉयकॉट करने से लुट जाएगा PCB, केस भी होगा दर्ज
ICC Test Rankings: दुनिया का नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बना ये 25 वर्षीय खिलाड़ी, जो रूट से छीना ताज
Year Ender 2024: आईपीएल 2024 में टूटे रनों के सारे रिकॉर्ड, गुरु गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर ने 10 साल बाद जीता खिताब
WI vs BAN 3rd ODI LIVE Streaming: जानिए कब कहां और कितनी बजे से देख सकेंगे वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited