IND W vs SA W, Women's World Cup 2025 Final Highlights: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देकर पहली बार जीता वर्ल्ड कप का खिताब, शेफाली और दीप्ति शर्मा ने पूरी की हर-मन की मुराद
IND W vs SA W, Women's World Cup 2025 Final Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को नवी मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन के अंतर से मात देकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने मैच मे टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद जीत के लिए मिले 299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर ढेर हो गई। कप्तान लौरा वॉलवर्ट की 101 रन की शतकीय पारी पर दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट चटकाकर पानी फेर दिया। 25 साल बाद दुनिया को महिलाओं के वनडे क्रिकेट में नया वर्ल्ड चैंपियन बना है। हरमनप्रीत कौर की सेना ने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का सालों पुरानी मुराद पुरी कर दी।
IND W vs SA W, Women's World Cup 2025 Final Highlights: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देकर पहली बार जीता वर्ल्ड कप का खिताब, शेफाली और दीप्ति शर्मा ने पूरी की हर-मन की मुराद
IND Vs SA W Final Live Score, (आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर) ICC Women World Cup 2025 Bharat Banam Dakshin Africa Aaj Ke Match Ka Live Cricket Scorecard (भारत महिला क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम स्कोरकार्ड): भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को नवी मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन के अंतर से मात देकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने मैच मे टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद जीत के लिए मिले 299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर ढेर हो गई। कप्तान लौरा वॉलवर्ट की 101 रन की शतकीय पारी पर दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट चटकाकर पानी फेर दिया। 25 साल बाद दुनिया को महिलाओं के वनडे क्रिकेट में नया वर्ल्ड चैंपियन बना है। हरमनप्रीत कौर की सेना ने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का सालों पुरानी मुराद पुरी कर दी। भारतीय टीम तीसरी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। साल 2005 और 2017 में उसकी झोली खाली रही थी लेकिन इस बार हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम घरेलू दर्शकों के सामने विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम करने में सफल रही।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन 87(78) रन की पारी शेफाली वर्मा ने खेली। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 58 (58) और स्मृति मंधाना 45(58) रन की पारी खेली। भारतीय टीम को अंतिम ओवरों में ऋचा घोष ने आतिशी अंदाज में 34(24)रन की पारी खेलकर टीम को 300 रन के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। जेमिमा 24 (37), हरमनप्रीत कौर 20(29) और अमनजोत कौर 12 (14) रन बनाकर आउट हुईं।दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट आयाबोंगा खाका ने लिए। एक-एक विकेट मलाबा, डी क्लार्क और क्लो ट्रायोन के खाते में गया।
जीत के लिए 299 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 43.3 ओवर 248 रन पर ढेर हो गई। कप्तान लौरा वॉलवर्ट की 101 रन की कप्तानी पारी पर पानी फिर गया। तैंजमिन ब्रिट्ज 23 (35) अमनजोत कौर के सटीक थ्रो पर रनआउट हो गईं। उसके बाद बॉश 0 (6) एलबीडब्लू होकर पवेलियन लौट गईं। श्रीचरिणी की गेंद पर बॉश एलबीडब्लू हो गईं। सुन लुस 25 (31) और मारिजान कप 4 (5) रन बनाकर शेफाली वर्मा का शिकार बनीं। दीप्ति शर्मा ने और जाफ्ता को राधा यादव के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 16 (29) रन बनाए। ड्रेकसन 35 (37) रन बनाकर दीप्ति शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गईं। कप्तान वॉलवर्ट 101 (98) रन बनाकर दीप्ति की गेंद पर अमनजोत के हाथों लपकी गईं। इसके बाद क्लो ट्रॉयोन भी दीप्ति की गेंद पर एलबीडब्लू हो गईं। उन्होंने 9 (8) रन बनाए।
नवी मुंबई में बारिश की वजह से टॉस दो घंटे देरी से शुरू हुआ है। मैच भी दो घंटे की देरी से शुरू हो रहा है। देरी की वजह से ओवरों में कटौती नहीं हुई है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं हुआ है। दोनों की प्लेइंग-11 ऐसी है।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11:
लौरा वॉलवर्ट (कप्तान), तैंज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजान कप, एनेरी डर्कसन, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रयॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको मलाबा।
भारत की प्लेइंग-11:
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह।
ऐसी रही है दोनों के बीच भिड़ंत
भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले कुल 34 मैच खेले गए हैं। इसमें से 20 में भारतीय टीम विजयी रही है। वहीं 13 मैच द. अफ्रीका के खाते में गए हैं। जबकि एक मुकाबला रद्द हो गया। मौजूदा विश्व कप में दोनों के बीच विशाखापट्टन में मैच खेला गया था जिसमें टीम इंडिया को 3 विकेट के अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा था।
ऐसी है भारतीय महिला और दक्षिण अफ्रीका महिला की टीमें (IND W and SA W Teams)
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी, राधा यादव।
दक्षिण अफ्रीका:
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, तजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसन, सिनालो जाफ्ता, मारिजान काप अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, कराबो मेसो, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो टंगारियोन।
IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: टूटा दक्षिण अफ्रीका का सपना
पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम का खिताबी जीत का सपना अधूरा रह गया।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: पहली बार महिला टीम ने जीता आईसीसी खिताब
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार किसी भी फॉर्मेट का आईसीसी खिताब अपने नाम किया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने ये उपलब्धि हासिल की है।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: 246 रन पर ढेर हुआ द. अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीकी टीम 299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 43.3 ओवर में 246 रन पर ढेर हो गई। नार्डिन डी क्लार्क का आखिरी विकेट दीप्ति शर्मा ने लिया और कैच कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लपका। दप्ति शर्मा ने 39 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: वॉलवर्ट ने जड़ा कप्तानी शतक
लौरा वॉलवर्ट ने भारत के खिलाफ 96 गेंद में अपना शतक 11 चौके और 1 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। 40 ओवर में द. अफ्रीका ने 6 विकेट पर 209 रन बना लिए हैं। वॉलवर्ट 100 (96) और ट्रायोन 1 (2) रन बनाकर खेल रही हैं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: द. अफ्रीका ने 38 ओवर में बनाए 5 विकेट पर 197 रन
जीत के लिए 299 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 38 ओवर में पांच विकेट नुकसान के 197 रन बना लिए हैं। वॉलवर्ट 90 (91) और ड्रेकसन 33(32) रन बनाकर खेल रही हैं। जीत के लिए 72 गेंद में 101 रन और दक्षिण अफ्रीका को बनाने हैं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: द. अफ्रीका ने 35 ओवर में बनाए 5 विकेट पर 183 रन
दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान वॉलवर्ट की 85 (86) रन की कप्तानी पारी की बदौलत 5 विकेट पर 183 रन बना लिए हैं। दूसरे छोर पर ड्रेक्सन 23 (19) रन बनाकर साथ दे रही हैं। जीत के लिए द. अफ्रीका को 90 गेंद में 106 रन और बनाने हैं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: द. अफ्रीका ने 33 ओवर में बनाए 5 विकेट पर 175 रन
दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए 299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट पर 175 रन 33 ओवर में बना लिए हैं। कप्तान वॉलवर्ट 81 (80) और एली ड्रेक्सेन 19 (13) रन बनाकर खेल रही हैं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: दीप्ति ने किया जाफ्ता का शिकार
पारी के 30वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने जाफ्ता के रूप में द. अफ्रीका को पांचवां झटका दिया। जाफ्ता राधा यादव के हाथों लपकी गईं। जाफ्ता ने 16 (29) रन बनाए। 148 के स्कोर पर द. अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट गई। लेकिन कप्तान वॉलवर्ट एक छोर 75 (72) रन बनाकर संभाले हुए हैं। 30 ओवर में द. अफ्रीका ने 5 विकेट पर 150 रन बना लिए हैं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: 24 ओवर में द.अफ्रीका ने बनाए 4 विकेट पर 125 रन
दक्षिण अफ्रीका ने 24 ओवर में 4 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं। वॉलवर्ट 65 (56) और सिन्लो जाफ्ता 2 (11) रन बनाकर खेल रही हैं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: शेफाली ने काप का भी किया शिकार
शेफाली वर्मा ने अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर मारिजान काप को विकेट के पीछे ऋचा घोष के हाथों कैच करा दिया। काप 4 रन बना सकीं। 123 के स्कोर पर द. अफ्रीका ने चौथा विकेट गंवाया। दूसरे छोर पर वॉलवर्ट 65 (56) रन बनाकर खेल रही हैं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: शेफाली ने किया लुस का शिकार
21वीं ओवर में गेंदबाजी करने आईं शेफाली वर्मा ने सुन लुस को अपनी दूसरी ही गेंद पर फॉलो थ्रू में कैच कराकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। 114 के स्कोर पर द. अफ्रीका को तीसरी झटका लगा। लुस 25 (31) रन बना सकीं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: 19 ओवर में द. अफ्रीका ने बनाए 109/2 रन
दक्षिण अफ्रीका ने 19 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। वॉलवर्ट 60 (49) और सुन लुस 21 (24) रन बनाकर खेल रही हैं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: 100 रन के पार पहुंचा द. अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 18 ओवर में दो विकेट नुकसान के 100 रन बना लिए हैं। वॉलवर्ट 60 (49) और सुन लुस 12 (18) रन बनाकर खेल रही हैं। टीम ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर 100 रन के आंकड़े को पार कर लिया।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: वॉलवर्ट ने जड़ा अर्धशतक
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लौरा वॉलवर्ट ने 45 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। द. अफ्रीका ने 17 ओवर में 2 विकेट पर 95 रन बना लिए हैं। वॉलवर्ट 56 (47) और सुन लुस 11 (14) रन बनाकर खेल रही हैं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: दक्षिण अफ्रीका ने 13 ओवर में बनाए 69/1 रन
दक्षिण अफ्रीका ने 13 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं। वॉलवर्ट 41 (35) और सुन लुस 1 (2) रन बनाकर खेल रही हैं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवर में बनाए 52/1रन
दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं। वॉलवर्ट 25 और बॉश 0 रन बनाकर खेल रही हैं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: दक्षिण अफ्रीका ने 11 ओवर में बनाए 59/1 रन
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 11 ओवर में एक विकेट नुकसान के 59 रन बना लिए हैं। वॉलवर्ट 32 (27) और बॉश 0(4) रन बनाकर खेल रही हैं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: रन आउट हुईं ब्रिट्ज, द. अफ्रीका ने गंवाया पहला विकेट
दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहला झटका 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा। अमनजोत कौर ने अपने सटीक थ्रो से ब्रिट्ज को पवेलियन वापस लौटने के लिए मजबूर कर दिया। ब्रिट्ज ने 23 (35) रन की पारी खेली। 51 के स्कोर पर द. अफ्रीका ने पहला विकेट गंवाया।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: दक्षिण अफ्रीका ने 9 ओवर में बनाए 51/0 रन
दक्षिण अफ्रीका ने 9 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 9 ओवर में 51 रन बना लिए हैं। वॉलवर्ट 24 (22) और ब्रिट्ज 23 (32) रन बनाकर खेल रही हैं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: दक्षिण अफ्रीका ने 8 ओवर में बनाए 44/0 रन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 8 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 44 रन बना लिए हैं। वॉलवर्ट 23 (20) और ब्रिट्ज 17 (28) रन बनाकर खेल रही हैं। अमनजोत कौर ने अपने पहले ही ओवर में 11 रन लुटाए।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: दक्षिण अफ्रीका ने 7 ओवर में बनाए 33/0 रन
टीम इंडिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जीत के लिए 299 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 7 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 33 रन बना लिए हैं। वॉलवर्ट 15 (18) और ब्रिट्ज 14 (24) रन बनाकर खेल रही हैं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: दक्षिण अफ्रीका ने 6 ओवर में बनाए 26/0 रन
जीत के लिए 299 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 6 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 26 रन बना लिए हैं। वॉलवर्ट 15 (17) और ब्रिट्ज 8 (19) रन बनाकर खेल रही हैं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: दक्षिण अफ्रीका ने 3 ओवर में बनाए 10/0 रन
दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए फाइनल मुकाबले में 3 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 10 रन बना लिए हैं। वॉलवर्ट 2 और ब्रिट्ज 5 (11) रन बनाकर खेल रही हैं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: लक्ष्य का पीछा करने उतरा द. अफ्रीका
जीत के लिए 299 रन के लक्ष्य का पीछा करने दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान लौरा वॉलवर्ट और तेंजमिंन ब्रिट्ज की जोड़ी उतरी है। भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत रेणुका सिंह ने की है।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: भारत ने बनाए 50 ओवर में 298 रन
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के फाइनल मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन का स्कोर खड़ा किया। दीप्ति शर्मा पारी की आखिरी गेंद पर 58 रन बनाकर रन आउट हुईं। राधा यादव 3 (3) रन बनाकर नाबाद रहीं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: ऋचा घोष बनीं खाका का शिकार
भारतीय टीम को छठा झटका 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऋचा घोष के रूप में लगा। ऋचा बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लपकी गईं। उन्होंने 34 (24) रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: भारत ने 48 ओवर में बनाए 286/5 रन
भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 286/5 रन बना लिए हैं। दीप्ति शर्मा 50 (53) और ऋचा घोष 33 (20) रन बनाकर खेल रही हैं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: भारत ने 44 ओवर में बनाए 253/5 रन
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले मे ंपहले बल्लेबाजी करते हुए 44 ओवर में 5 विकेट पर 253 रन बना लिए हैं। दीप्ति 43 (45) और ऋचा 7(4) रन बनाकर खेल रही हैं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: 250 रन के पार पहुंचा भारत
भारतीय टीम ने ऋचा घोष के कवर के ऊपर से जड़े शानदार छक्के की बदौलत अपनी पारी में 250 रन के आंकड़े को 44वें ओवर की तीसरी गेंद में पार कर लिया।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: भारतीय टीम को लगा पांचवां झटका
भारतीय टीम को पांचवां झटका 44वें ओवर की पहली गेंद पर लगा। डी क्लार्क ने शानदार अंदाज में फॉलो थ्रू में उनका कैच पकड़कर पारी का अंत कर दिया। 245 के स्कोर पर अमनजोत 12 (14) रन बनाकर पवेलियन लौटीं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: भारत ने 41 ओवर में बनाए 4 विकेट पर 236 रन
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 236 रन बना लिए हैं। दीप्ति शर्मा 39 (40) और अमनजोत कौर 6 (5) रन बनाकर खेल रही हैं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: भारत को लगा चौथा झटका, हरमनप्रीत बनीं मलाबा का शिकार
टीम इंडिया को चौथा झटका पारी के 39वें ओवर की छठी गेंद पर लगा। 20 (29) रन बनाकर हरमन बोल्ड हो गईं। भारतीय टीम ने 223 रन पर चौथा विकेट गंवाया।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: 34 ओवर में भारत ने बनाए 3 विकेट पर 195 रन
भारत ने 34 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 195 रन बना लिए हैं। दीप्ति 15 (15) और कौर 12 (17) रन बनाकर खेल रही हैं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: 33 ओवर में भारत ने बनाए 3 विकेट पर 185 रन
भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 ओवर में टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं। हरमनप्रीत कौर 6 (14) और दीप्ति शर्मा 11 (12) रन बनाकर खेल रही हैं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: 31 ओवर में भारत ने बनाए 3 विकेट पर 173 रन
भारतीय टीम ने 31 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए हैं। हरमन 4 (9) और दीप्ति शर्मा 2 (5) रन बनाकर खेल रही हैं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: जेमिमा बनीं खाका का शिकार
सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत की स्टार रहीं जेमिमा रोड्रग्ज 30वें ओवर की चौथी गेंद पर कवर की दिशा में शॉट खेलने की कोशिश मे कप्तान लौरा वॉलवर्ट के हाथों लपकी गईं। उन्होंने 24(37) गेंद में बनाए। इस दौरान उन्होंने एक चौका जड़ा।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: भारत ने 28 ओवर में बनाए 2 विकेट पर 166 रन
भारतीय टीम ने 28 ओवर में 2 विकेट पर 166 रन बना लिए हैं। जेमिमा 23 (32) और हरमनप्रीत कौर 0 (1) रन बनाकर खेल रही हैं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: शेफाली शतक से चूकीं, खाका ने किया शिकार
शेफाली वर्मा 28वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिड ऑफ के ऊपर से चौका जड़ने की कोशिश में सुन लुस के हाथों लपकी गईं। खाका ने उन्हें अपना शिकार बनाया। शेफाली 87 (78) रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े। 166 के स्कोर पर टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: 150 रन के पार पहुंचा भारत
भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा के छक्के की बदौलत 24.5 ओवर में 150 रन पूरे कर लिए। 25 ओवर में टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए हैं। शेफाली वर्मा 78 (68) और जेमिमा 18 (24) रन बनाकर खेल रही हैं।IND W Vs SA W, फाइनल लाइव स्कोर: भारत ने 24 ओर में बनाए 140/1 रन
भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं। शेफाली वर्मा 68 (63) और जेमिमा रोड्रिग्ज 17 (23) रन बनाकर खेल रही हैं।IPL 2026, Retention Players (आईपीएल रिटेंशन) LIVE: खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख आज, नीलामी से पहले 10 टीमों के खिलाड़ियों के भाग्य का होगा फैसला
IPL 2026: पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवले सहित इन चार खिलाड़ियों को किया रिलीज करने का फैसला
Asia Cup Rising Stars IND A vs UAE A Highlights: सूर्यवंशी की आतिशी शतकीय पारी की बदौलत इंडिया ए ने दी यूएई को करारी मात, राइजिंग स्टार्स एशिया कप में की विजयी शुरुआत
IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद छोड़ेगा मोहम्मद शमी का साथ, इस टीम के साथ हुई ट्रेड डील
Vaibhav Suryavanshi Century: वैभव सूर्यवंशी ने मचाया कोहराम,चौकों छक्कों की बारिश करके टी20 में जड़ा 32 गेंद में शतक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited