IBSA World Games: भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम रचा इतिहास, जो हरमनप्रीत की टीम नहीं कर पाई वो कर दिखाया

भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। यह भारत का मल्टीस्पोर्ट्स इवेंट में पहला गोल्ड मेडल है।

Indian Womens Blind Cricket team

स्वर्ण पदक विजेता भारतीय दृष्टबाधित महिला क्रिकेट टीम

बर्मिंघम: भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को आईबीएसए विश्व खेलों के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर नौ विकेट की जीत से स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 114 रन के स्कोर पर समेट दिया और फिर संशोधित लक्ष्य 3.3 ओवर में 42 रन बनाकर हासिल कर लिया। दृष्टिबाधितों के लिए क्रिकेट ने इस साल अंतरराष्ट्रीय दृष्टिबाधित खेल महासंघ (आईबीएसए) विश्व खेलों में पदार्पण किया। विश्व खेलों में यह पहला फाइनल था और भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हरा दिया।

जो काम हरमनप्रीत सेना नहीं कर पाई वो कर दिखाया

भारतीय क्रिकेट टीम का किसी भी स्तर पर मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट में यह पहला गोल्ड मेडल है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम बर्मिंघम में ही राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक जीतने से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चूक गई थी। भारतीय टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। ऐसे में जो कारनामा हरमनप्रीत की सेना कंगारुओं के खिलाफ नहीं कर पाई थी वो दृष्टिबाधित महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ करके इतिहास रच दिया है।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited