EXPLAINED: टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद अब क्या विराट और रोहित की सैलरी में होगी कटौती?

Virat Kohli and Rohit Sharma A Plus Contract: भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट टीम से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसके बाद उनके बीसीसीआई द्वारा दिए गए ग्रेड ए प्लस कांट्रेक्ट पर सवाल उठ रहे हैं।

Virat Rohit AP

विराट कोहली (फोटो- AP)

Virat Kohli and Rohit Sharma A Plus Contract: भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे बड़े सितारों, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जिससे देश के क्रिकेट इतिहास के एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया है। रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद यह फैसला किया, जबकि कोहली के संन्यास के पीछे भी उनका हालिया प्रदर्शन एक बड़ा कारण माना जा रहा है।

बीसीसीआई ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को A+ ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट दिया हुआ है, जिसमें जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा भी शामिल हैं। अब जब ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट और T20I से संन्यास ले चुके हैं, तो सवाल उठ रहा है कि क्या बीसीसीआई उनके कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव करेगा? हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगी और दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों को A+ ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट मिलता रहेगा, भले ही वे अब केवल वनडे क्रिकेट ही खेलें।

इंग्लैंड दौरे से पहले चयनकर्ताओं की मुश्किल

इन दोनों दिग्गजों के संन्यास ने इंग्लैंड दौरे से पहले चयनकर्ताओं के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। भारत को अब नंबर 4 पर खेलने वाले एक नए बल्लेबाज की तलाश है। करुण नायर और साई सुधर्शन के नाम विराट कोहली की जगह लेने के लिए चर्चा में हैं।

कप्तानी का सवाल: गिल या बुमराह?

टीम की कप्तानी को लेकर भी बड़ा सवाल है। बीसीसीआई शुभमन गिल को नया कप्तान बनाने पर विचार कर रही है, हालांकि कई विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह को इस भूमिका के लिए सही मानते हैं। लेकिन बुमराह की फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर चिंताएं हैं, जिसके कारण वह कुछ मैच छोड़ सकते हैं।

एक युग का अंत

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना भारतीय टेस्ट टीम अब एक नए दौर में प्रवेश करेगी। दोनों ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, लेकिन अब युवाओं को उनकी विरासत को आगे बढ़ाना होगा। इंग्लैंड दौरा भारतीय क्रिकेट के लिए एक नई शुरुआत साबित हो सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited