एमएस धोनी का धुरंधर अब करेगा राजनीति, थामा वाईएसआर कांग्रेस का दामन

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल 2023 का खिताब जीतने वाले अंबाती रायुडू ने राजनीति के मैदान पर अपनी दूसरी पारी शुरू की है। उन्होंने मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की मौजूदगी में वाईएसआर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

Ambati Rayudu and Jagan Mohan Reddy

अंबाती रायुडू जगनमोहन रेड्डी के साथ(साभार ANI)

हैदराबाद: एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले सीजन तक आईपीएल में खेलने वाले बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने राजनीति के मैदान पर नई पारी शुरू करने का फैसला किया है। आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले अंबाती रायुडू ने सत्तारूढ़ दल वाईएसआर कांग्रेस की सदस्यता गुरुवार को ग्रहण की।

आईपीएल 2023 के बाद लिया संन्यास

अंबाती रायुडू साल 2023 में पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य थे। उनका क्रिकेट करियर शानदार रहा है। साल 2019 में वनडे विश्व कप में खेलने का मौका उनके हाथ से निकल गया था। इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। बाद में उन्होंने प्रथमश्रेणी और घरेलू क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया और आईपीएल में खेलना जारी रखा।

वाईएसआर कांग्रेस का थामा दामन

आईपीएल 2023 से पहले ही रायुडू ने ऐलान कर दिया था कि ये उनका आखिरी सीजन होगा। इसके बाद उनके राजनीति में करियर शुरू करने की पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थीं। मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के उनकी निकटता हमेशा से सुर्खियां बटरोती रही हैं। ऐसे में उन्होंने राजनीति के मैदान पर वाईएसआर कांग्रेस का दामन थामने का फैसला किया।

ऐसा रहा रायुडू का क्रिकेट करियर

38 वर्षीय राडुयू ने साल 2013 में जिंबाब्वे के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। रायुडू ने करियर में 55 वनडे और 6 टी20आई मैच खेले। जिमसें उन्होंने क्रमश: 1694 और 42 रन बनाए। 124* रन वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उन्होंने वनडे में तीन शतक और 10 अर्धशतक जड़े। साल 2010 में रायुडू ने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने आईपीएल में 204 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 4348 रन 28.23 के औसत और 127.54 के स्ट्राइक रेट से बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 22 अर्धशतक जड़े।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited