Ravidas Jayanti 2025 Photo: कौन थे संत रविदास, यहां देखें इनकी फोटोज और जानिए इनके बारे में सबकुछ

Ravidas Jayanti 2025 Photo (संत रविदास फोटो hd): प्रत्येक वर्ष माघ पूर्णिमा की शुभ तिथि पर रविदास जयंती मनाई जाती है। संत रविदास की सगुण-निर्गुण भक्ति ने हिंदी पद्य साहित्य को नया उद्गम दिया। इनके भजन आज भी अलौकिक दर्शन के रूप में प्रचलित हैं।

Ravidas Ji Ki Photo

Ravidas Ji Ki Photo

Ravidas Jayanti 2025 Photo (संत रविदास फोटो hd): मध्य भक्तिकाल के प्रमुख कवि और संत रविदास का जन्म पूर्णिमा की पावन तिथि पर हुआ माना जाता है। जिस तिथि पर लोग भगवान श्रीहरी का पूजा-अर्चन करते हैं, उसी दिन जन्मे संत रविदास ने उन्हीं ईश्वर की ऐसी सुंदर और दिव्य भक्ति की जो आज भी इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से अंकित है। पेशे से मोची और स्वभाव और आचरणों से संत, यही रविदास की पहचान थी। इनका एक प्रसिद्ध मुहावरा आज भी सजीव है जो कि मन चंगा तो कठौती में गंगा है।

Sant Ravidas Ji Ka Jivan Parichay In Hindi

Sant Ravidas Ji Ki Photos (रविदास जी की फोटो)

संत रविदास का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर गांव में 1377 में हुआ था।

लेकिन कुछ विद्वानों का मानना है कि इनका जन्म वर्ष 1399 में हुआ था।

संत रविदास जी ने के दोहे आज भी लोगों के दिलों में रचे बसे हुए हैं।

रविदास जी की जयंती के दिन उनके दोहों और भजनों को खूब सुना जाता है और इनके सम्मान में कई जगह शोभा यात्राएं भी निकाली जाती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited