17 March 2025 Panchang: जानिए चैत्र कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि के शुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिशा शूल, सूर्योदय और सूर्यास्त समय

17 March 2025 Panchang: आज चैत्र माह कृष्ण पक्ष तृतीया है। आज सोमवार हैं। भगवान शिव उपासना का व्रत है। आज से सोमवार का व्रत शुरू करें। जानिए आज का पूरा पंचांग।

aaj ka panchang 17 march

17 March 2025 Panchang

17 March 2025 Panchang: आज सोमवार है। सोमवार के दिन शिवलिंग पूजा बहुत फलित होती है। महामृत्युंजय मंत्र का जप करें। शिवपुराण का पाठ करें। शिव परम ब्रम्ह हैं। घर मे पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजन करें। मन्दिर में किसी स्वयंभू शिवलिंग पर जलाभिषेक करें। आज चैत्र कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है। अब जानिए आज का पूरा पंचांग।

आज का पंचांग 17 मार्च 2025 (Aaj Ka Panchang 17 March 2025)

संवत---पिङ्गला

विक्रम संवत 2081

माह-चैत्र,कृष्ण पक्ष

तिथि चैत्र माह कृष्ण पक्ष तृतीया

पर्व-सोमवार व्रत

दिवस -सोमवार

सूर्योदय-06:36am

सूर्यास्त-6:27pm

नक्षत्र- चित्रा 02:47 pm तक फिर स्वाती

चन्द्र राशि - तुला राशि,स्वामी ग्रह-शुक्र

सूर्य राशि- मीन,स्वामी ग्रह-गुरु

करण-- विष्टि 07:38 pm तक फिर बव

योग- ध्रुव 03:46 pm तक फिर व्याघात

17 मार्च 2025 शुभ मुहूर्त (17 March 2025 Shubh Muhurat)

अभिजीत-12:07 pm से 12:55 pm तक

विजय मुहूर्त-02:25pm से 03:25pm तक

गोधुली मुहूर्त--06:25pm से 07:21pm तक

ब्रम्ह मुहूर्त-4:03m से 05:07am तक

अमृत काल-06:03am से 07:46am तक

निशीथ काल मुहूर्त-रात्रि 11:42से 12:26तक रात

संध्या पूजन-06:26 pm से 07:04pm तक

दिशा शूल-पूर्व दिशा। इस दिशा में यात्रा से बचें। दिशाशूल के दिन उस दिशा की यात्रा करने से बचते हैं, यदि आवश्यक है तो एक दिन पहले प्रस्थान निकालकर फिर उसको लेकर यात्रा करें। विहंगों को दाना-पानी दें।

अशुभ मुहूर्त--राहुकाल-प्रातःकाल 07:30 बजे से 09 तक

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सुजीत जी महाराज author

सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान का अनुभव हासिल हैं। 25000 से ऊपर लेख देश के कई बड़...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited