वैलेंटाइन वीक 2025, हैप्पी प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा.. इन खूबसूरत लव मैसेज, शुभकामना संदेश को भेज अपने पार्टनर से करें जिंदगी भर प्यार निभाने का वादा, बना रहेगा साथ
Valentines Week 2025, Happy Promise Day Hindi Wishes, Quotes, Status, Messages, Photo, Girlfriend, Boyfriend, Husband, Wife Valentines Promise Day Messages, वैलेंटाइन वीक 2025, हैप्पी प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं संदेश: आज प्रॉमिस डे है। आज के दिन प्रेमी अपने साथी से जीवनभर साथ निभाने का वादा करते हैं। प्यार के रिश्ते में वादे की खूब अहमियत होती है। इस वादे को आप शायराना और रोमांटिक अंदाज में भी बयां कर सकते हैं। यहां प्रॉमिस डे के चुनिंदा शुभकामना संदेश, मैसेज, शायरी, कोट्स, ग्रीटिंग्स, स्टेटस और फोटोज हैं।

वैलेंटाइन वीक 2025, हैप्पी प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा.. इन खूबसूरत लव मैसेज, शुभकामना संदेश को भेज अपने पार्टनर से करें जिंदगी भर प्यार निभाने का वादा, बना रहेगा साथ
Valentines Week 2025, Happy Promise Day Hindi Wishes, Quotes, Status, Messages, Photo, Girlfriend, Boyfriend, Husband, Wife Valentines Promise Day Messages, वैलेंटाइन वीक 2025, हैप्पी प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं संदेश: वैलेंटाइन वीक में 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। प्रॉमिस यानी वादा.. ये सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि प्यारभरे रिश्ते की नींव है। प्रॉमिस डे के दिन लोग अपने साथी से जीवनभर साथ निभाने का वादा करते हैं। ये वादा होता है मरते दम तक साथ रहने और प्यार निभाने का। इस वादे में प्यार के साथ सम्मान देना और साथी की सुरक्षा करना भी शामिल है। प्रॉमिस डे का दिल किसी भी कपल के लिए सबसे खास होता है। इस खास दिन को हर कोई अपने अंदाज में मनाता है, लेकिन अगर आप चाहें इस दिन की शुरुआथ शुभकामना संदेश के साथ कर सकते हैं। प्रॉमिस डे पर आपका क्यूट मैसेज आपके पार्टनर को खुश कर देगा। यहां से आप प्रॉमिस डे स्पेशल मैसेज, बधाई कोट्स, शुभकामना संदेश और इमेज देख सकते हैं। इन्हें न सिर्फ शेयर किया जा सकता है बल्कि स्टेटस पर भी लगाया जा सकता है।
Happy Promise Day Wishes: प्यार का वादा है..
अपने से कभी जुदा नहीं होने दूंगा,हर दिन प्यार से भरा होगा,
प्यार ही प्यार होगा,
सुबह से शाम तक,
शाम से सुबह तक।
Happy Promise Day Wishes, Images 2025: हैप्पी प्रॉमिस डे

Happy Promise Day Wishes, Images 2025: हैप्पी प्रॉमिस डे शायरी फॉर हसबैंड
हम जब भी साथ होंगे,दो जिस्म एक जान होंगे,
आओ कर लें ये वादा,
हम कभी ना जुदा होंगे।
Happy Promise Day Wishes, Images 2025: प्रॉमिस डे मैसेज फॉर गर्लफ्रेंड
मेरा आपसे Promise है,वक्त चाहे अच्छा हो या बुरा,
हमेशा आपके साथ रहूंगा।
Happy Promise Day Wishes, Images 2025: हैप्पी प्रॉमिस डे स्टेटस इमेज

Happy Promise Day Wishes, Images 2025: अगर आपने मुझे लाखों में चुना है...
अगर आपने मुझे लाखों में चुना है,तो मेरा भी वादा है आपसे,
करोड़ों की भीड़ में खोने नहीं दूंगा आपको।
Happy Promise Day Wishes, Images 2025: प्रॉमिस डे विशेस फॉर वाइफ
लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,कल में आज जैसी बात हो ना हो,
दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो।
Happy Promise Day Wishes, Images 2025: प्रॉमिस डे हिंदी शायरी
मैं हूं साथ तुम्हारे, यकीन रखना,अकेले नहीं होगे कभी, बस इतना समझना।
हर कदम पर साथ खड़ी रहूंगी बनके सहारा,
साथ होगा जिंदगी भर का मेरा और तु
Happy Promise Day Wishes, Images 2025: प्रॉमिस डे कोट्स
मैं वादा करता हूं,तेरी हर खुशी पर अपनी जान निछावर कर दूंगा,
तेरे हर मंजिल का रास्ता बन जाऊंगा,
और इतना प्यार करूंगा कि 7 जन्म भी कम पड़ जाएंगे मेरे प्यार के लिए।
Happy Promise Day Wishes, Images 2025: प्रॉमिस डे विशेष इमेज

Happy Promise Day Wishes, Images 2025: हैप्पी प्रॉमिस डे शायरी
जब कभी खुद को तन्हा पाओगे,साथ अपने देखना हमको पाओगे,
वादा है लाएंगे हम इतनी खुशियां,
तुम अपनी जिंदगी के हर लम्हे में मुस्कुराओगे।
Happy Promise Day Wishes, Images 2025: बड़ी दुआ से मिला कोई तुम जैसा है..
बड़ी दुआ से मिला कोई तुम जैसा है,जैसे कोई खूबसूरत ख्वाब जैसा है,
वादा है बेपनाह प्यार करेंगे तुम्हें हर लम्हा,
क्योंकि पहली बार मिला कोई अपना जैसा है।
Happy Promise Day Wishes, Images 2025: हैप्पी प्रॉमिस डे 2025
जिंदगी में हर कदम पर साथ निभाऊंगा,मुश्किल आएगी तो छोड़कर न जाऊंगा,
सिर्फ तुम्हारा रहूंगा और तुम्हारी जिंदगी प्यार से सजाऊंगा,
हैप्पी प्रॉमिस डे
Happy Promise Day Wishes, Images 2025: प्रॉमिस डे विशेस
खुशबू की तरह तेरी हर सांस में,प्यार अपना बसाने का वादा है,
रंग जितने हैं मोहब्बत में हमारी,
आपके जीवन में सजाने का वादा है।
Happy Promise Day Wishes, Images 2025: प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं
हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है,कयामत तक रहेगा हमारा साथ, ये वादा है।
Happy Promise Day Wishes, Images 2025: अपने से कभी जुदा नहीं होने दूंगा...
अपने से कभी जुदा नहीं होने दूंगा,हर दिन प्यार से भरा होगा,
प्यार ही प्यार होगा,
सुबह से शाम तक,
शाम से सुबह तक।
Happy Promise Day Wishes, Images 2025: हैप्पी प्रॉमिस डे माय लव
वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि
हम मर भी जाएं पर तुझे रोने नहीं देंगे।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited