Happy Monday Morning wishes: जो अच्छा लगता है... आपके अपनों की सुबह को खुशनुमा बना देंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज, भेजें ये खास संदेश

Happy Monday Morning wishes, messages, whatsapp status, Images and Quotes: वीकेंड की छुट्टी के बाद कई लोगों का ऑफिस आने का मन नहीं करता है और अगर ऑफिस आ भी जाएं तो काम करने में दिल नहीं लगता। ऐसे में इसके लिए है मोटिवेशन की जरूरत होती है। दिन की शुरुआत हमेशा उत्‍साह और नई ऊर्जा के साथ करनी चाहिए। हर दिन उम्मीद की नई किरण लेकर आता है।

Happy Monday Morning

Happy Monday Morning

Happy Monday Morning wishes, messages, whatsapp status, Images and Quotes: वीकेंड की छुट्टी के बाद कई लोगों का ऑफिस आने का मन नहीं करता है और अगर ऑफिस आ भी जाएं तो काम करने में दिल नहीं लगता। ऐसे में इसके लिए है मोटिवेशन की जरूरत होती है। दिन की शुरुआत हमेशा उत्‍साह और नई ऊर्जा के साथ करनी चाहिए। हर दिन उम्मीद की नई किरण लेकर आता है। हर दिन अपने आप में बेहद खास होता है। हर दिन एक नई संभावनों के साथ शुरू होती है। अगर सुबह की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा दिन भी अच्छा जाता है। ऐसे में हमारी जिंदगी में कुछ ऐसे लोग होते हैं जो हमारी सुबह को खुशनुमा बनाने के लिए प्यारा सा संदेश भेजते हैं। इसी कड़ी में अगर आप भी अपने करीबियों, दोस्तों, रिश्तेदारों की सुबह को खुशनुमा बनाना चाहते हैं तो आप गुड मॉर्निंग विशेज, कोट्स, शायरी, फोटो भेज सकते हैं। यहां देखें कुछ खास गुड मॉर्निंग विशेज, मैसेज, कोट्स,शायरी।

प्रसन्नता वह औषधि है

जो दुनिया के किसी भी बाजार में नहीं

सिर्फ अपने अंदर ही मिलती है

Good Morning

मेहनत का फल और

समस्या का हल

देर से ही सही

लेकिन मिलता जरूर है.. सुप्रभात!!

Good Morning

संतोष ही सबसे बड़ा धन है

जिसके पास संतोष है..

वह स्वस्थ है, सुखी है और

वही सबसे बड़ा धनवान है

Good Morning

हे ईश्वर….

बस एक छोटी सी दुआ है

जिन लम्हों में

मेरे अपने सभी मुस्कुराते हों

वो लम्हे कभी खत्म ना हों

Good Morning

जो अच्छा लगता है

उसे गौर से मत देखो

ऐसा ना हो

कोई बुराई निकल आये

जो बुरा लगता है,

उसे गौर से देखो

मुमकिन है,

कोई अच्छे नजर आ जाये

सुप्रभात… आपका दिन मंगलमय हो

विचार एक जल की तरह है

आप उसमें गंदगी मिला दो तो

वह नाला बन जायेगा

अगर उसमें सुगंध मिला दो तो

वह गंगाजल बन जायेगा

Happy Monday Morning

जिंदगी…

जो शेष है…

बस वो ही विशेष है

बाकि सब अवशेष है!

Happy Monday Morning

तुम्हारी मंजिल का रास्ता किसी और से पूछोगे तो अवश्य ही भटक जाओगे

तुम्हारी मंजिल की अहमियत तुम्हारे से अधिक कोई नहीं जानता है।

Happy Monday Morning

जिंदगी को आसान नहीं खुद को मजबूत बनाना सीखिए

सही काम की शुरुआत के लिए,सही समय कभी आता नहीं है

उसे लाना पड़ता है

सुप्रभातम!

उठो और मन मस्तिष्क की खिड़की खोलो

सुबह का सूरज खुद तुम्हें सुप्रभात कहने आया है।

Happy Monday Morning

जो आसानी से मिल जाता है वो दूर तक नहीं चलता

दूर तक जो चले उसको पाने के लिए मेहनत के रास्ते पे कदम बढ़ाने होते हैं।

Happy Monday Morning

हर खुशी को जीत मत समझो हर कष्ट को गम मत समझो

अगर जीना है जीवन को मस्त होकर तो खुद को कभी किसी से कम मत समझो।

Happy Monday Morning

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited