Husband Wife Jokes: पत्नी ने कुछ ऐसे समझाई CA पति को GST की फुल फॉर्म, वो सारा अर्थशास्त्र ही भूल गया
Husband Wife funny Jokes in Hindi, Pati patni jokes in hindi for whatsapp: यहां पति और पत्नी से जुड़े फनी जोक्स हिंदी में दिए गए हैं। इनको पढ़कर आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे। यहां देखें बेस्ट हसबैंड वाइफ जोक्स इन हिंदी।
Best Husband Wife Jokes in hindi
Husband Wife funny
Husband Wife Jokes in Hindi
संबंधित खबरें
1.पति: ऐसी चाय बनाओ की पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे
पत्नी: हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं
2. कर्मचारी: साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो ?
साहब: क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।
3. पत्नी: अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है। उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति: क्यों रोकूं ? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या ?
4. पत्नी : अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूं ?
पति : हां, ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो
पत्नी: राय नहीं मांग रही आपकी, पूछ रही हूंकि छील लोगे इतने कि कम लूं।
5. मैं CA हूं और आजकल मेरी वाइफ बात-बात में GST बोलती है।
तंग आकर मैंने पूछ ही लिया: ये तुम बात करते-करते बीच में ही GST बोल कर चल देती हो…क्या मतलब है तुम्हारा ? उसने जो जवाब दिया वो सुनकर मैं अपनी पढ़ाई ही भूल गया!
G – गलती
S – सिर्फ
T – तुम्हारी है।
6. एक प्रश्न :पत्नी क्या है ?
उत्तर : पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है।
7. पत्नी: अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हूं
पति : पगली।। खून के रिश्तों में कहां शादी होती है।
8. पप्पू- सुखी दाम्पत्य जीवन के बस दो ही फॉर्मूले हैं...
गप्पू- कौन से?
पप्पू- पहला ये कि जब पत्नी बड़बड़ा रही हो तो खामोश रहें.. और दूसरा ये कि जब पत्नी खामोश हो तो बड़बड़ाएं नहीं!!!
9. बीवी: जो आदमी रोज शराब पीकर आये उसके लिए मेरे मन में कोई हमदर्दी नहीं है..!
पति: जिसको रोज शराब मिल जाये, उसे तुम्हारी हमदर्दी की जरुरत भी नहीं है!
10. पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी ने पैसे देकर कहा 'कुछ ऐसी चीज़ लाना जिस से मैं सुन्दर दिखूं'
पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया।
क्यों आपको भी मजा आया न ये जोक्स पढ़कर। जो हमारे साथ ऐसे ही ठहाके लगाने के लिए जुड़े रहिए।
DISCLAIMER: ये लेख पाठकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए सिर्फ हल्के फुल्के मजाक के लिए लिखा गया है। टाइम्स नाउ नवभारत हर रिश्ते का मान करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Jigar Moradabadi Shayari: हम इश्क़ के मारों का इतना ही फ़साना है.., मोहब्बत और मायूसी के हर रंग को बयां करते हैं जिगर मुरादाबादी के ये 21 शेर
Happy Birthday Wishes For Friend: जिगर के टुकड़े जैसे दोस्त को बर्थडे पर ऐसे करें विश, देखें हैप्पी बर्थडे विशेस, कोट्स, शायरी
Rangoli Design Simple 2024: खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स, New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं
सादे चेहरे को भी फिल्मी स्टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी, लटकती त्वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव
Year Ender 2024: टिशू सिल्क से बनारसी तक, इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक, जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited