Valentine Day Wishes Shayari For Wife: करना है पत्नी को वैलेंटाइन विश, यूं शायराना अंदाज में वाइफ से कहें दिल की बात, यहां देखें वैलेंटाइन डे विशेज शायरी, कोट्स, फोटोज
Valentine Day Shayari For Wife in Hindi: परिवार, बच्चों के प्रति जिम्मेदारियां निभाते निभाते कई बार हम अपनी पत्नी के प्रति प्यार जताना भूल जाते हैं। वैलेंटाइन्स डे हमें मौका देता है कि हम अपनी जीवनसंगिनी को बताएं कि वह हमारे लिए कितनी खास हैं। हम इस खास मौके पर उनसे अपने दिल की बात खुलकर कह सकते हैं।

Happy Valentine Day Wishes Shayari, images Quotes for Wife in Hindi
Valentine Day Wishes For Wife with Photo, Happy Valentines day wishes quotes for wife: किसी के भी जीवन में सबसे खास इंसान उसका लाइफ पार्टनर होता है। जब हर कोई साथ छोड़ देता है तब भी अपनी आखिरी सांस तक यही लाइफ पार्टनर एक दूसरे का साथ देते हैं। कोई भी पुरुष समाज में कितनी सफलता हासिल कर रहा है ये उसकी अर्द्धांगिनी पर निर्भर करता है। लेकिन कहीं ना कहीं हम जिम्मेदारियों में उलझकर अपनी पत्नी से प्यार जताना ही भूल जाते हैं। वैलेंटाइन्स डे हमें मौका देता है कि हम अपनी जीवनसंगिनी को बताएं कि वह हमारे लिए कितनी खास हैं। हम इस खास मौके पर उनसे अपने दिल की बात खुलकर कह सकते हैं। अगर आप भी इस वैलेंटाइन्स डे अपनी पत्नी को प्यार भरी शायरी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं। यहां देखें वैलेंटाइ्नस डे पर पत्नी के लिए रोमांटिक शायरी, संदेश शुभकामनाएं हिंदी में:
Valentine Day Shayari for wife in Hindi | बेहद रोमांटिक शायरी for wife
1. आपके आने से मेरी जिंदगी हो गई कितनी खूबसूरत
दिल में बसाई है मैंने बस आपकी ही सूरत
कभी भी नहीं जाना दूर हमसे भूलकर भी
क्योंकि हमें हर कदम पर है आपकी बेहद जरूरत.
वैलेंटाइन डे की हार्दिक शुभकामनाएं !
2. कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है,
कब तक मैं छिपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है।
Happy Valentine’s Day
3. सुन लो मेरी प्यारी बीवी
तुम हो इस घर की बुद्धिजीवी,
रब रखे हमें खुशियों के साथ
न भटके हमारे पास कोई परजीवी।
वैलेंटाइन की बहुत-बहुत शुभकामना!
Happy Valentines Day 2025 My Darling
4. देखो एक बार फिर से प्यार का मौसम आया
साथ में लाया ढेर सारे तोहफे और प्यार भरा मंजर
अब छोड़ भी दो बस अपने सारे काम
देख तो दिलबर का प्यार भरा संदेश है आया.
हैप्पी वैलेंटाइन डे माई वाइफ!
Happy Valentines Day Wishes Shayari for wife
5. सात कसमों के साथ सात जन्म तुझे पाने की फरियाद करता हूं,
कमी न रह जाये कोई खुशियों में तेरी यही एहतियात बरतता हूं,
वैसे तो जिंदगी का हर दिन जीते है तेरे साथ पर,
वैलेंटाइन डे न गुजरे बिन तेरे यही दुआ हर साल करता हूं।
हैप्पी वैलेंटाइन डे माय लाइफ पार्टनर!
Happy Valentines Day My Love
6. मेरे घर की रौनक आंगन में चिड़िया की तरह,
अंधकार में उजाले की खिलखिलाहट होती है,
सुबह सुबह सूरज की किरण की तरह,
तुम्हारी चंचल सुमन मधुर आभा होती हैं,
वैलेंटाइन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं मेरी प्यारी अर्धांगिनी!
Happy Valentines Day My Love
7. मुझे अब सुबह-शाम रहता है आपका ही ख्याल
दुआओं की तरह मिला है आपका साथ मुझे
अब न कोई शिकवा और ना ही कोई शिकायत है खुदा से
आपको पाकर खुशियों से भर गया है मेरा दामन.
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2025
Valentine Day Shayari for love in Hindi
8. मेरे जीवन का सबसे हसीन लम्हा है तू,
मेरा ख्वाब मेरा सपना है तू,
तू मिल गई है तो लगता है
सारा जहाँ सारा जमाना अपना है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे माई वाइफ!
9. मेरी आंखों का ख्वाब बस तुम हो,
मेरे दिल की अरमान बस तुम हो
जीते हैं हम बस तुम्हारे सहारे
क्योंकि मेरे दिल की धड़कन बस तुम हो।
हैप्पी वैलेंटाइन डे माई वाइफ!
Happy Valentines Day My Love
10. सब मिल गया आपको पाकर
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा बनाकर
वैलेंटाइन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Valentines Day 2025
11. अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस ख्याल तेरा,
कुछ इस कदर दुआओं सा मिला है मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नहीं उस खुदा से,
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया है ये दामन मेरा।
Happy Valentine’s Day
12. आओ तुम्हें सुनाए दिल का हाल,
प्यार तुमसे कितना है ये बताएं आज,
यह इजहार-ए-दिल का मौका है,
तू कबूल करे इश्क, यही मेरा तोहफा है।
Happy Valentine Day
happy valentine day shayari for love in Hindi
13. बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई
इस मेरे दिल को खुशी तुमसे मिलकर हुई।
पाया सबकुछ दुनिया में मैंने
पर जीवन में सच्ची खुशी तुमसे मिलकर हुई।
थैंक्यू बींग माई वाइफ, हैप्पी वैलेंटाइन डे!
Happy Valentines Day My Love
14. एक खूबसूरत एहसास हो तुम,
निश्छल मन के परी का रूप हो तुम,
कड़कती धूप में शीतल हवाओ की तरह
वो उदासी के हर दर्द का इलाज़ हो तुम।
हैप्पी वैलेंटाइन डे माई वाइफ!
Happy Valentines Day 2025
15. अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो!
हैप्पी वैलेंटाइन डे माई वाइफ!
इस वैलेंटाइन इन खूबसूरत शायरी संदेशों से आप अपनी वाइफ को वैलेंटाइन्स डे विश कर सकते हैं। इन संदेशों के जरिए आप आसानी से अपनी पत्नी तक अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। दावा करते हैं कि वैलेंटाइन्स डे की रोमांटिक शायरी पढ़ आपकी पत्नी बेहद खुश होंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited