Happy Valentine's Day 2025 Whatsapp Wishes Status: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर से करें प्यार का इजहार, यहां से चुनकर भेजें वैलेंटाइन डे के Top 10 विशेस, स्टेटस हिंदी में
Happy Valentine's Day 2025 Whatsapp Wishes Status, valentine day Images, Photos, Pic Download in Hindi: प्यार एक ऐसा एहसास है जिसे शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल है। लेकिन अपने प्यार को व्यक्त करने के लिए हर साल फरवरी महीने में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है। आज वैलेंटाइन डे है और कपल्स में इसे लेकर काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में वैलेंटाइन डे के मौके पर अगर आप अपने स्टेटस पर कुछ खास लाइन्स लगाना चाहते हैं तो यहां से वैलेंटाइन डे स्पेशल व्हॉट्सअप विशेस स्टेटस देख सकते हैं।

happy valentine's day 2025 WhatsApp wishes status in hindi
Happy Valentine's Day 2025 Whatsapp Wishes Status: जिस तरह हर त्योहार को सेलिब्रेट किया जाता है, ठीक वैसे ही वैलेंटाइन्स डे यानी प्यार के त्योहार को भी मनाया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी प्रेमी जोड़े कल यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाएंगे। अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो अपने प्यार का इजहार करने के लिए इस दिन से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता है। इस खास दिन पर लव बर्ड्स एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं, एक दूसरे को तोहफे देते हैं और अपने दिल की बात बताते हैं। इस स्पेशल डे पर आप अपने प्रेमी या जीवनसाथी को प्यार भरे मैसेज भी भेज सकते हैं। इससे उनका दिन और भी खास बनेगा। साथ ही आप अपने व्हॉट्सअप पर भी वैलेंटाइन डे की स्टोरी, स्टेटस लगा सकते हैं। यहां पर वैलेंटाइन डे के खास विशेस स्टेटस मौजूद हैं, जिसके हर एक शब्द आपके जज्बात को बयां करने का काम करेंगे।
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2025 की शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स, इमेज, स्टेटस यहाँ से करें डाउनलोड और शेयर
Valentine's Day Whatsapp Wishes Status In Hindi-
1) दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जाएंगे बिना आपके ये जवाब उनका था।
Happy Valentine's Day whatsapp wishes status in hindi
2) तुम पूछते थे ना कितना प्यार है तुमसे,
लो गिन लो बारिश की सारी बूंदें,
फिर खबर हो जाएगी तुम्हें मेरे प्यार की,
तुमको उलझा कर कुछ सवालों में,
तुम्हें जी भर के देख लिया,
तुम्हारी मोहब्बत को पाकर,
मैंने जीने का सहारा ढूंढ लिया।
Happy Valentine's Day whatsapp wishes status in hindi
Valentine Day Wishes Images, Quotes: Check Here
3) कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है।
Happy Valentine's Day whatsapp wishes status in hindi
Happy Valentine's Day Hindi Wishes Status-
4) दिल ने जिसे जिंदगी भर चाहा है,
आज करूंगा में उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तमन्ना की है,
उनसे करूंगा मेरे प्यार का इजहार।
Happy Valentine's whatsapp wishes status in hindi
5) होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है।
Happy Valentine's whatsapp wishes status in hindi
6) आज मैं ये इजहार करता हूँ,
जान भी तुझपर निसार करता हूँ,
बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ,
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ।
Happy Valentine's whatsapp wishes status in hindi
7) मेरी मोहब्बत का,
बस इतना सा फ़साना है,
एक मेरा दिल है और,
उसमें तुम्हें बसाना है।
Happy Valentine's whatsapp wishes status in hindi
Happy Valentine's Day Status Download
8) चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें,
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने,
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें।
Happy Valentine's Day 2025
9) मोहब्बत ने बहुत कुछ सिखा दिया,
मुझे तेरा सच्चा आशिक़ बना दिया,
ज़िन्दगी को फूलों-सा महका दिया,
हर समां को तारों-सा सजा दिया।
Happy Valentine's Day 2025
10) खुशबू अब आने लगी है,
कालिया भी खिलने लगी है,
रुत बदलने लगी है,
जबसे दिल में मोहब्बत जगी है।
Happy Valentine's Day 2025
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited