Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes Images: तेरी मीठी सी....कुछ इस अंदाज में दें भाई बहनों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं - भेजें ये विशेज Images GIF
Happy Raksha Bandhan Rakhi 2023 Hindi Wishes, images, quotes, status, Raksha Bandhan Ki Hardik Shubhkamnaye Sandesh: आज यानी 30 अगस्त को कुछ ही देर में भद्रा की समाप्ति के साथ रक्षा बंधन का पर्व शुरू हो जाएगा। यहां हम आपके लिए रक्षा बंधन की विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी, स्टेटस, रक्षा बंधन विशेज रिप्लाई फॉर ब्रदर और सिस्टर्स के लिए लेकर आए हैं।
Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes Images: रक्षा बंधन पर खूबसूरत विशेज इमेजेस, कोट्स और शायरी के जरिए दें शुभकामनाएं
Happy Raksha Bandhan Rakhi 2023 Hindi Wishes, images, quotes, status, messages, Raksha Bandhan Ki Hardik Shubhkamnaye Sandesh: देशभर में रक्षा बंधन के पावन पर्व की एक अलग ही रौनक देखने को मिल (
Happy Raksha Bandhan) रही है। हर तरफ जश्न का माहौल है। हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षा बंधन का पावन पर्व मनाया (Raksha Bandhan Wishes) जाता है। हालांकि इस बार भद्रा होने के कारण पिछली बार की तरह इस बार भी रक्षा बंधन का पावन पर्व दो दिन 30 और 31 अगस्त को मनाया (Raksha Bandhan Wishes In Hindi) जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो 30 अगस्त 2023 को रात 09 बजकर 1 मिनट से भद्रा की समाप्ति हो जाएगी, गुरुवार को रात 07 बजकर 45 मिनट तक राखी बांधने का (Happy Raksha Bandhan 2 Lines In Hindi) शुभ मुहूर्त है। हालांकि पूर्णिमा की उदया तिथि होने के कारण पूरे दिन रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाएगा।
Happy Raksha Bandhan 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Shayari: Download & Share
इस दिन बहन अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर उसके लंबी आयु की कामना करती है। वहीं भाई अपनी बहन को उपहार देता है साथ ही उम्र भर उसकी रक्षा का वचन देता है। बता दें रामायण व महाभारत काल में रक्षा बंधन के पावन पर्व का उल्लेख किया गया है। कहा जाता है कि, पहली बार राखी मां लक्ष्मी जी ने राजा बलि को बांधी थी। वहीं महाभारत काल में द्रौपदी ने भगवान श्री कृष्ण जी को बांधी थी।
Happy Raksha Bandhan 2023 Hindi Wishes Images, Status: Download
इस पावन पर्व का इतिहास सदियों पुराना है। रक्षा बंधन के पावन अवसर पर लोग एक दूसरे को विशेज मैसेजेस भेजकर शुभकामनाएं संदेश दे रहे हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए रक्षा बंधन के शानदार विशेज, इमेजेस, कोट्स, शायरी, फोटोज, स्टेटस, विशेज रिप्लाई लेकर आए हैं, जिसे आप अपने भाई बहनों को भेज रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Raksha Bandhan Rakhi 2023 Hindi Wishes, images, quotes, status, messages
कच्चे धागों से बनी एक डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों सी है राखी
राखी है भाई की लम्बी उम्र की दुआ
बहन के प्यार की दुआ है राखी
रक्षाबंधन की ढेरों बधाइयां!
Happy Raksha Bandhanचंदन का टीका, रेशम का धागा;
सावन की खुशबु, बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार।
Happy Raksha Bandhan
Happy Raksha Bandhan Wishesभाई और बहन के रिश्ते में रहे प्यार, कभी न हो तकरार
हर दिन खुशियों से भरे, दूर बैठे हुए भी हम प्यार से मनाएंगे राखी
Happy Raksha Bandhan
Happy Raksha Bandhan Wishes In Hindiफूलों का तारों का सबका है कहना, एक हजारों में मेरी बहना है
तुम हो जिंदगी में तो फिर क्या कहना है
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
Happy Raksha Bandhan 2023
Raksha Bandhan Wishes“सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ
Happy Raksha Bandhan 2023
Raksha Bandhan Wishes In Hindiभाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान।
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!
Raksha Bandhan Quotesपैदा होते ही मिल जाता है ये बंधन है
स्नेह और विश्वास से गहरा हो जाता है रिश्ता
जब बहन बांधती है धागा प्यार का।
Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan Quotes 2 Line Quotes For Sister/Brotherखुशियों का त्यौहार मिठाइयों की बरसात,
हर बहन को अपने भाई और भाई को अपनी बहन का
क्योंकि ये है रक्षाबंधन का त्यौहार
Raksha Bandhan Quotes In Hindiकच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी।
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के स्नेह का पवित्र प्रतीक है राखी।
Happy Raksha Bandhan 2023
Happy Raksha Bandhan Shayariलड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान,
रूठना और मनाना है इस रिश्ते का मान।
भाई-बहन में बसती है एक दूजे की जान,
भाई करता है बहन के पूरे हर अरमान।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
Raksha Bandhan Shayari In Hindiराखी पर मिठाई, तिलक के साथ ढेर सारी खुशियों की बौछार हो
बहन-भाई का साथ और प्यार बेशुमार हो
मुबारक हो सभी को ये पावन पर्व
Happy Raksha Bandhan
Images of Raksha Bandhanबहन चाहे सिर्फ प्यार–दुलार
नहीं मांगती बड़े उपहार
रिश्ता बने रहे सदियों तक
मिले भाई को खुशियां हज़ार
रक्षाबंधन की बधाई भाई!
Happy Rakhi Wishesरिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे और प्यार से भरा।
चलो इसे बांधे भैया,
राखी के अटूट बंधन में।
Happy Raksha Bandhan 2023
Rakhi Wishes In Hindiतेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी,
यही है भाई-बहन के प्यार का तराना।
Happy Raksha Bandhan 2023
Happy Raksha Bandhan GIFभाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार
कभी न हो बीच कोई तकरार
हर दिन खुशियां रहे बरकरार
दूर बैठे भी हम-तुम मनाएंगे राखी का त्यौहार
Happy Raksha Bandhan!
Raksha Bandhan Whatsapp Status Video Downloadरब का मिले आशीर्वाद
सदा बना रहे अपनों का साथ
गमों से न हो कभी तेरा सामना
है ईश्वर से यही मेरी मनोकामना !
Happy Raksha Bandhan 2023
Raksha Bandhan Images Brother And Sisterजन्मों का ये बंधन है
स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा प्यार का
Happy Raksha Bandhan 2023!
Happy Raksha Bandhan Wishes/Images/Wallpapersसाथ पले और साथ बढ़े हम
खूब मिला बचपन में प्यार
इसी प्यार की याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें
Happy Raksha Bandhan Wishes Imagesरब का मिले आशिर्वाद,
सदा बना रहे अपनों का साथ
गमों से न हो कभी तेरा सामना,
है ईश्वर से यही मेरी मनोकामना।
Happy Raksha Bandhan 2023
Raksha Bandhan Wishes For Brotherआसमान पर सितारे हैं जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी, किसी की नजर न लगे,
दुनिया की हर खुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस ये दुआ है मेरी।
Happy Raksha Bandhan 2023
Raksha Bandhan Wishes For Sisterआदिभारतीयसंस्कृतेः विचारानुगुणं भ्रातुः रक्षायै भगिन्या ईश्वराय कृता प्रार्थना एव रक्षाबन्धनम् ।
Happy Raksha Bandhan 2023
Raksha Bandhan Wishes For Cousinभगिनी ईश्वराय प्रार्थनां करोति यत् , “ हे ईश्वर ! मम भ्रातुः रक्षणं करोतु ” इति ।
Happy Raksha Bandhan 2023
Raksha Bandhan Ki Shubhkamnaye In Hindiकभी किसी भाई की ना हो बहनों से तकरार,
भाई बहन के रिश्ते में बस बढ़ता जाए प्यार।
भाई की लंबी उम्र बढ़े, खुशियां मिले अपार।।
आप सभी को मुबारक हो राखी का त्यौहार!
Happy Raksha Bandhan 2023
Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes In Hindiसबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशियां है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।
Happy Raksha Bandhan 2023
Happy Raksha Bandhan Reply To Sister In Englishरब का मिले आशिर्वाद,
सदा बना रहे अपनों का साथ
गमों से न हो कभी तेरा सामना,
है ईश्वर से यही मेरी मनोकामना।
Happy Raksha Bandhan 2023
Happy Raksha Bandhan Reply To Sisterसबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशियां है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।
Happy Raksha Bandhan 2023
Happy Raksha Bandhan Replyसाथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्योहार!
Raksha Bandhan Reply To Sisterकभी किसी भाई की ना हो बहनों से तकरार,
भाई बहन के रिश्ते में बस बढ़ता जाए प्यार।
भाई की लंबी उम्र बढ़े, खुशियां मिले अपार।।
आप सभी को मुबारक हो राखी का त्यौहार!
Happy Raksha Bandhan 2023
ऊपर दिए इन शानदार विशेज इमेजेस, कोट्स और शायरी के जरिए आप अपने भाई बहनों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
Rangoli Design Simple 2024: खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स, New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं
सादे चेहरे को भी फिल्मी स्टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी, लटकती त्वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव
Year Ender 2024: टिशू सिल्क से बनारसी तक, इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक, जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा
सर्दी का स्वाद: बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा, खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद
Winter Morning Skincare Routine: कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली.. बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited