Happy Propose Day 2024 Shayari For Love: इन 2 लाइन की शायरी से जीतें अपने पार्टनर का दिल, भेजें ये खूबसूरत प्रपोजल लाइन्स, मैसेज, संदेश
Happy Propose Day 2024 Hindi Shayari: फरवरी में वैलेंटाइन्स वीक का इंतजार हर कपल करता है। अगर आप किसी से बेहद प्रेम करते हैं, तो प्रपोज डे सही दिन है उसे अपने दिल की बात बताने का। हम आपके साथ जो विशेज, शायरी और कोट्स शेयर कर रहे हैं, उसे भेजकर आप अपने दिल की बात कह सकते हैं।
happy propose day 2024 shayari best propose lines
Happy Propose Day 2024 Hindi Shayari: बशीर ब्रद ने लिखा है, 'उतर भी आओ कभी आसमां के जीने से, तुम्हें खुदा ने हमारे लिए बनाया है।' फरवरी के महीने में कई आशिकों के दिल से अपनी महबूबा के लिए यही बात निकलती होगी। ये महीना ही ऐसा है कि इश्क परवान चढ़ते वक्त नहीं लगता। कपल्स को तो खासतौर से फरवरी का इंतजार रहता है। जो लोग अपने दिल के जज्बात और हाल को बयां करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह अच्छा है। अब हर इश्क करने वाले को ये तो उम्मीद होती है कि उसके सवाल का जवाब हां में बदलेगा, लेकिन अपने दिल-ए-हाल को बयां करने के लिए सही शब्द ही नहीं मिल पाते हैं। अगर आप प्रपोज डे को खास और यादगार बनाना चाहते हैं तो अपनी महबूबा के साथ ये प्रपोज डे की खूबसूरत शायरी, फोटोज, मैसेज, विशेज, Greeting Cards, वीडियोज शेयर कर सकते हैं।
Happy Propose Day 2024 Shayari in Hindi For Gf, Bf, Wife Or Husband-
1) तुम मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल हो
इस पल को मैं हमेशा के लिए याद रखना चाहती हूं
तेरे सारे दुख मेरे, मैं अपनी खुशी तेरे नाम करना चाहती हूं।
Happy Propose Day Jaan
2) फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम!
Happy Propose Day baby
3) दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं।
Happy Propose Day Love
4) दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,
ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।
Happy Propose Day Dear
5) तुमसे मिलने को दिल करता है
कुछ कहने का दिल करता है।
प्रपोज डे पर कह डालते हैं दिल की बात
हर पल तेरे संग बिताने को दिल करता है।
Happy Propose Day love
6) मेरे साथ कुछ दूर चलो,
अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।
समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,
उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे।
Happy Propose Day Wifey
7) प्यार करना सीखा है, नफरतों की कोई जगह नहीं,
बस तू ही तू है इस दिल में, दूसरा कोई और नहीं!
Happy Propose Day Love
8) मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है!
Happy Propose Day Jaan
9) दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं,
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,
दे दे अगर तू भरोसा मुझे अपने साथ का,
तो अपनी सांसे तुझे दे दूं!
Happy Propose Day 2024
10) इश्क़ के इज़हार में हर-चंद रुस्वाई तो है,
पर करूं क्या अब तबीअत आप पर आई तो है।
Happy Propose Day Love
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई
Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited