Friday Morning Wishes: दोस्तों और करीबियों का फ्राइडे मॉर्निंग बनाएं स्पेशल, भेजें ये खास गुड मॉर्निंग मैसेजेस और विशेज
Happy Friday Morning Wishes, Messages and Quotes: हिंदू मान्यताओं के मुताबिक शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का दिन होता है। माता लक्ष्मी धन की देवी कहा जाता है। अगर माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है तो घर में धन और धान्य की कभी भी कमी नहीं होती है।
Friday Morning Wishes: दोस्तों और करीबियों की फ्राइडे मॉर्निंग बनाएं स्पेशल।
Happy Friday Morning Wishes, Messages and Quotes: हफ्ते के 7 दिनों में से 5वां दिन यानी शुक्रवार (Friday) का दिन काफी स्पेशल होता है। लोग बेसब्री से इस दिन का इंतजार करते हैं, क्योंकि शुक्रवार का दिन कामकाजी दिन का आखिरी दिन होता है। इसके अलावा हिंदू मान्यताओं के मुताबिक शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का दिन होता है। माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है। मान्यता है कि अगर आप शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करेंगे तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी। साथ ही आप शुक्रवार के दिन अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को शुक्रवार से संबंधित कुछ खास गुड मॉर्निंग मैसेजेस (Friday Good Morning Wishes), विशेज, फोटो आदि भेजकर उनका दिन और भी ज्यादा खास बना सकते हैं।
फ्राइडे गुड मॉर्निंग मैसेजेस (Friday Good Morning Messages)
आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको, कि
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
गुड मॉर्निंग
कल का दिन किसने देखा है,
इसलिए आज का दिन भी खोयें क्यों?
जिन घड़ियों में हँस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोयें क्यों?
हैप्पी फ्राइडे
शनिवार से पहले,
और गुरुवार के बाद,
आता है इकलौता शुक्रवार,
तो चलो मस्ती करेंगे फिर एक बार
गुड मॉर्निंग।
ये जिन्दगी है जनाब,
ये तो चलती गुजरती रहेगी,
बस इसके साथ चलना सीखो,
वक्त के साथ आगे बढ़ना सीखो,
शुभ शुक्रवार!
किसी भी इंसान की इच्छाशक्ति और दृढ़संकल्प उसे भिखारी से राजा बना सकती है।
शुभ शुक्रवार
तारीफ के मोहताज नहीं होते सच्चे लोग, क्योंकि फूलों पर कभी इत्र नहीं लगाया जाता।
गुड मॉर्निंग फ्राइडे
आप सकारात्मक लोगो से घिरे हो तो, अहसास होता है कि कुछ भी संभव है।
गुड मॉर्निंग
हर दिन अपनी मंज़िल के बारे में सोचो,
उस रस्ते पर चलते जाओ,
जो रास्ता तुम्हे तुम्हारी मंजिल तक ले जाये,
सबसे पहले उसी रस्ते पर नजर बनाओ,
हैप्पी फ्राइडे मॉर्निंग।
हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला,
कभी न हो कोई भी झमेला
बस इसी बात पे
हैप्पी फ्राइडे
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई
Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती
Happy Gita Jayanti 2024 Hindi Wishes Images, Quotes: गीता जयंती आज, दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स और गीता से सार हिंदी में
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited