Happy Birthday Papa Wishes: भुला के नींद अपनी सुलाया हमको, गिरा के आंसू अपने हंसाया हमको.., इन खूबसूरत शायरी संदेशों से अपने पिता को कहें हैप्पी बर्थडे पापा
Happy Birthday Papa: जब बात आती है पिता के जन्मदिन की तो इस धरती के सबसे खास इंसान को खास अंदाज में शुभकामनाएं देना तो बनता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि अपने पिताजी के जन्मदिन पर उन्हें किस तरह से शुभकामना संदेश भेजकर उनका दिन बना सकते हैं।
Happy Birthday Papa Wishes 2 line in Hindi (पापा के जन्मदिन पर दो लाइन )
Happy Birthday Papa Wishes in Hindi (पापा के जन्मदिन पर दो लाइन ): धरती पर अगर कहीं भगवान है तो वह पिता है। ईश्वर ने पिता के रूप में हमें वो साया दिया है जो हमारी छोटी से छोटी खुशी के लिए अपना पूरा जीवन न्योछावर कर देता है। वह हमारी सारी ख्वाहिशें पूरी करता है, भले उसे जो भी करना पड़े। यही करते - करते वह अपनी पूरी उम्र गुजार देता है। जब बात आती है पिता के जन्मदिन की तो इस धरती के सबसे खास इंसान को खास अंदाज में शुभकामनाएं देना तो बनता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि अपने पिताजी के जन्मदिन पर उन्हें किस तरह से शुभकामना संदेश भेजकर उनका दिन बना सकते हैं।
खिलते फूलों की रिदा हो जाए,
हर तरफ़ प्यार भरी फ़िज़ा हो जाए,
मांगते ही हाथ पर खुशियां रख दे,
इतना मेहरबान तुझ पर मेरा खुदा हो जाए.
जन्म दिन मुबारक पापा
Happy Birthday Papa Wishes from Daughter
ऊंगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको
अपनी नींद भुलाकर चैन से सुलाया हमको
अपने आंसू छुपाके हंसाया हमको
कोई दुःख न देना ऐ खुदा उनको
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पिताजी
फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आंगन में सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए,
खुशियों से रोशन चेहरा हो आपका.
जन्मदिन की शुभकामना पापा
भूला के नींद अपनी सुलाया हमको,
गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको।
दर्द कभी न देना उन हस्तियों को
खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको।
जन्मदिन मुबारक पापा
Happy Birthday Papa Wishes 2 line
किसी ने पूछा? वो कौन सी जगह है
जहां सभी गलतियां, सभी जुर्म और
सभी गुनाह माफ हो जाता है?
मैं मुस्कुराया और कहा मेरे पापा का दिल …।
हैप्पी बर्थडे पापा
खुशियों से भरा हर पल होता है,
ज़िदगी में सुनहरा हर कल होता है,
मिलती है कामयाबी उन को ही
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है…।
Happy Birthday papa
पिताजी हैं मेरे होठों की हंसी,
पिताजी हैं मेरी आंखों को खुशी,
वो किसी भगवान से कम नहीं,
पिताजी हैं उनकी ही छवि,
जन्मदिन की शुभकामनाएं पिताजी।
लाख कोशिश कर लूं पर
नहीं उतार सकता कभी आपके एहसान,
साक्षात भगवान के रूप हैं आप,
आप में बसती है मेरी जान।
जन्मदिन की हार्दिक बधाई पापा जी!
Happy Birthday Papa Wishes 2 line in Hindi
तोतली जुबान से निकला पहला
शब्द उसे सारे जहाँ की खुशियाँ दे जाता है,
बच्चों में ही उसे नजर आती है जिंदगी
अपनी बच्चों के लिए तो पिता अपनी
जिंदगी दे जाता है…।
Happiest Birthday Best Papa in the World
फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में,
खुशी के आंसू झलकते रहें आपकी निगाह से,
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं Papa
आपकी जिंदगी में ना रहे कोई गम,
आप ख़ुश रहे हर पल हर दम,
आपके जन्म दिन पर हम मांगते हैं दुआ रब से,
जन्म दिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दिल से
Happy Birthday Papa Status
हाथों की लकीरें बिगाड़ ली
अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए,
कभी ना तरसे वो इंसान
सारे जहां की खुशियां पाने के लिए।
Happy Birthday Papa
बैठकर तुम्हारे कंधों पर
होता था सुहाना सफर,
आपकी पहचान से मेरी पहचान है
बस यूं ही देखना चाहता हूँ
आपकी खुशियों भरी नजर।
जन्मदिन मुबारक पापा
मेरी ताकत मेरी पूंजी मेरी पहचान है पिता,
मुझको हिम्मत देने वाले मेरा है अभिमान पिता,
शायद रब ने देकर भेजा फल ये अच्छे कर्मों का,
उसकी रहमत उसकी नेमत उसका है वरदान पिता,
आप को अंत:दिल से जन्मदिन की शुभकामनाएं पिताजी
Happy Birthday Papa Quotes
छांव में हमें बिठाते जलते हैं खुद धूप में,
एक फरिश्ता रहता है संग पिता के रूप में,
हैप्पी बर्थडे टू यू डैडी।
जेब खाली हो फिर भी मना नहीं करते देखा
मैंने पापा से अमीर इंसान कभी नहीं देखा
हैप्पी बर्थडे पापा
खुशियों से भरा है जीवन
पूरी की है हर ख्वाहिश,
आजीवन साथ बना रहे पापा का
बस यही एक है रब से सिफारिश।
पापा को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
नसीब वाले होते जिनके सर पर
पिता का हाथ होता है,
सारी जिद पूरी हो जाती हैं जब
घर में पिता का साथ होता है…।
जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा
ये संदेश आपके पिता को एहसास कराएंगे कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं और वो आपके लिए कितना मायने रखते हैं। अगर आपको ये संदेश पसंद आए हों तो आप इन्हें अपने मोबाइल पर कॉपी कर अपने पापा को तुरंत भेज दीजिए। आप इन्हें अपने व्हाट्सएप और फेसबुक स्टेटस पर भी लगा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें
Shaadi Ki Shopping: रिश्तेदारों में सस्ते में दें ब्रांडेड कपड़ें, 500 वाले Clothes पाकर करेंगे हजारों की तारीफें
Sleep Divorce: क्यों रोज रात 'डिवोर्स' ले रहे कपल्स, शादी बचाने के लिए जरूरी मान रहे एक्सपर्ट्स, जानिए क्या होता है स्लीप डिवोर्स
Coffee Face Pack For Winter Skin Care: रूखी त्वचा से अब मिलेगा छुटकारा, बस इस तरह करें कॉफी का इस्तेमाल, जानें फेस पैक बनाने का तरीका
Belated Happy Birthday Wishes: गलती हो गई मुझसे माफ कर देना मेरे भाई, देरी से ही सही देता हूं जन्मदिन की बधाई, देखें 20+ Belated birthday Wishes in Hindi
Mehndi Shayari: चुरा के मुट्ठी में दिल को छुपाए बैठे हैं, बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे हैं.., पढ़ें मेहंदी पर 15 मशहूर शेर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited