महाराष्ट्र में कब होगा मंत्रिपरिषद का विस्तार और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव? CM फडणवीस ने खुद दिया जवाब
Maharashtra Cabinet Expansion : महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भूमिकाएं भले ही बदल गई हों, लेकिन ‘फोकस’ और दिशा वही है। फडणवीस ने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा के 7-9 दिसंबर के विशेष सत्र के दौरान अध्यक्ष का चुनाव; शीतकालीन सत्र से पहले मंत्रिपरिषद विस्तार होगा।
देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
CM Devendra Fadnavis on Assembly Speaker Election: देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, उनके साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। लेकिन सबसे बड़ा सवाल अभी बरकरार है। फडणवीस सरकार में कौन-कौन मंत्री बनेगा, शिंदे की शिवसेना और पवार की एनसीपी से कितने मंत्री बनाए जाएंगे? फिलहाल इस सवाल के जवाब के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन सीएम फडणवीस ने ये जरूर बता दिया है कि मंत्री परिषद का विस्तार कब तक किया जाएगा।
'महाराष्ट्र में बदले की नहीं, बदलाव की राजनीति होगी'
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद कहा कि वह अगले पांच साल तक प्रदेश में स्थिर सरकार देंगे और उनके नेतृत्व में राज्य में बदले की नहीं, बल्कि बदलाव की राजनीति होगी। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहले संवाददाता सम्मेलन में फडणवीस ने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में लोगों का जनादेश उनकी उम्मीदों और प्यार को दर्शाता है तथा वह उनकी उम्मीदों का दबाव महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सामाजिक, बुनियादी ढांचे, औद्योगिक क्षेत्रों में समान गति से आगे बढ़ेगा।
कब होगा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव और मंत्रिमंडल विस्तार?
मुख्यमंत्री ने कहा कि सात दिसंबर से शुरू होने वाले सदन के तीन दिवसीय विशेष सत्र के दौरान नौ दिसंबर को नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। फडणवीस ने कहा कि नयी मंत्रिपरिषद का विस्तार राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले किया जाएगा, जो इस महीने के अंत में नागपुर में आयोजित किया जाएगा।
एकनाथ शिंदे ने फडणवीस के लिए कह दी ये बड़ी बात
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत करते हुए ये कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था तो एक आम आदमी की तरह काम करता था, आगे भी इसी तरह (कार्य) करता रहूंगा। उन्होंने आगे कहा कि उपमुख्यमंत्री के रूप में मैं आम आदमी के प्रति समर्पित होकर काम करूंगा। सीएम फडणवीस के बारे में बात करते हुए डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा कि मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को हर संभव सहयोग दूंगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
Maha Kumbh 2025: दिल्ली-प्रयागराज के बीच डेली फ्लाइट का संचालन करेगी Air India
मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी, अखाड़ों ने किया अमृत स्नान, सीएम योगी ने दिया ये संदेश
Harsha Richhariya Interview: महाकुंभ की वायरल 'हर्षा रिछारिया' टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत में बोली 'मैं कोई साध्वी नहीं...'
Mahakumbh 2025: महाकुंभ की चकाचौंध से इस्लामिक देश भी प्रभावित, खूब कर रहे सर्च, टॉप पर पाकिस्तान
त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करते समय एनसीपी नेता महेश कोठे की मौत, पानी के अंदर पड़ा दिल का दौरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited