पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन: रेल यातायात बुरी तरह प्रभावत, 90 से ज्यादा ट्रेनें रद्द
Punjab Farmers Rail Roko Protest: पंजाब के किसान एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर 20 से अधिक स्थानों पर रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं। जिसकी वजह से रेल यातायात प्रभावित है।
पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी
Punjab Farmers Rail Roko Protest: पंजाब में अपनी मांगों को लेकर कई स्थानों पर किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी है। आज तीसरा और आखिरी दिन है। किसान मजदूर संघर्ष समिति के तत्वावधान में किसान रेलवे पटरियों पर बैठे हुए हैं और एमएसपी के लिए कमिटी, बाढ़ में फसल के नुकसान के लिए मुआवजे, व्यापक कर्ज माफी, दिल्ली में किसान आंदोलन को लेकर हुए केस को वापस लेने और मरने वाले किसानों के परिवारों के लिए मुआवजा और नौकरी सहित अपनी मांगों को लेकर रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं।
तीन दिवसीय रेल रोको प्रदर्शन में शामिल किसान देवीदास पुरा में अमृतसर-दिल्ली रेलवे लाइन पर बैठ गए, जबकि होशियारपुर में आज़ाद किसान समिति दोआबा के सदस्यों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर धरना दे रहे हैं। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि कुछ ट्रेन रद्द की गई हैं जबकि अन्य कई रेलों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त (शार्ट टर्मिनेट) किया जा रहा है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर रेल मंडल के अधीन आने वाले 91 रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई है, 48 की यात्रा गंतव्य से पहले समाप्त कर दी गयी है, जबकि 35 ट्रेन का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस आंदोलन के कारण 179 यात्री ट्रेन एवं 14 मालगाड़ी का परिचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे ने यात्रियों के लिये एक हेल्पडेस्क की शुरुआत की है।
पंजाब में गुरुवार की देर रात से ही रेल यातायात प्रभावित होने के कारण दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न गंतव्यों के सैकड़ों रेल यात्री हरियाणा के अंबाला छावनी स्टेशन पर फंसे हुए हैं। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के जम्मू और कटरा रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में यात्री एवं श्रद्धालु फंसे हुये हैं क्योंकि आंदोलन के कारण 7 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं और 13 ट्रेन का मार्ग बदल दिया गया है। एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि आंदोलन का सीधा असर अंबाला और फिरोजपुर रेलवे डिवीजनों पर पड़ा है।
किसान नेताओं ने बताया कि पंजाब में 20 जगहों पर आंदोलन चल रहा है। इन स्थानों में फरीदकोट, समराला, मोगा, होशियारपुर, गुरदासपुर, जालंधर, तरनतारन, संगरूर, पटियाला, फिरोजपुर, बठिंडा और अमृतसर शामिल है। उन्होंने बताया कि दिन में एक बैठक में यह निर्णय किया गया कि हरियाणा के किसान भी इस आंदोलन का समर्थन करेंगे और शनिवार को अंबाला में रेल रोको आंदोलन के लिये पटरियों पर बैठेंगे ।
किसान संगठनों की मांगों में उत्तर भारत में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए आर्थिक पैकेज, सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और किसानों के लिए कर्ज माफी शामिल है। किसान नेता गुरबचन सिंह ने बृहस्पतिवार को अमृतसर में कहा था कि किसान स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों के अनुसार उत्तर भारतीय राज्यों के लिए 50,000 करोड़ रुपये का बाढ़ राहत पैकेज और एमएसपी चाहते हैं। उन्होंने किसानों और मजदूरों का पूरा कर्ज माफ करने और अब निरस्त किए जा चुके तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान मरने वाले प्रत्येक किसान के परिजन को मुआवजे के तौर पर 10 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने की मांग की।
किसान मजदूर संघर्ष समिति सहित कई किसान समूह; भारती किसान यूनियन (क्रांतिकारी); भारती किसान यूनियन (एकता आज़ाद); आज़ाद किसान समिति, दोआबा; भारती किसान यूनियन (बेहरामके); भारती किसान यूनियन (शहीद भगत सिंह) और भारती किसान यूनियन (छोटू राम) विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
बिहार: विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये
मुंबई हनुमान मंदिर विवाद पर CM देवेंद्र फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
'प्रधानमंत्री ने बोर कर दिया, मुझे मैथ के डबल पीरियड की याद आ गई...' संसद में पीएम मोदी के भाषण पर बोलीं प्रियंका गांधी
एक भारत, श्रेष्ठ भारत से लेकर परिवारवाद और संविधान सम्मान तक… PM मोदी ने संसद में रखे 11 संकल्प
Kolkata Doctor Murder Case: प्रिंसिपल को क्यों मिली जमानत? CBI दफ्तर के बाहर हंगामा; जूनियर डॉक्टरों ने जांच पर उठाए सवाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited