कांग्रेस ने जिन्हें 'लक्ष्मण रेखा' की दिलाई याद, उन्हें अहम जिम्मेदारी देने जा रही मोदी सरकार! विदेशों में खोलेंगे PAK की पोल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर इन दिनों अपने बयानों की वजह से पार्टी के निशाने पर हैं। इस बीच, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने शशि थरूर को बड़ी जिम्मेदारी देने का मन बनाया है। 'भाषा' ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सरकार की सूची में विदेश मामलों पर संसदीय पैनल के प्रमुख शशि थरूर शामिल हैं।

Shashi Tharoor

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर (फोटो साभार: @ShashiTharoor)

Operation Sindoor: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर इन दिनों अपने बयानों की वजह से पार्टी के निशाने पर हैं। इस बीच, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने शशि थरूर को बड़ी जिम्मेदारी देने का मन बनाया है। सरकार पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद आक्रामक राजनयिक अभियान के तहत वैश्विक स्तर पर भारत के पक्ष को मजबूती से रखने और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को बेनकाब करने के लिए एक योजना तैयार की है जिसमें शशि थरूर को शामिल किया जा सकता है।

कांग्रेस सूत्रों के हवाले से बुधवार को सामने आया था कि पार्टी में सबको अपनी राय रखने की आजादी है, लेकिन शशि थरूर ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से जुड़े मुद्दे पर अपने बयानों से 'लक्ष्मण रेखा' लांघ दी है। हालांकि, सरकार ने उन्हें वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को बेनकाब करने की जिम्मेदारी देने की योजना बनाई है। सरकार अगले सप्ताह से विभिन्न देशों में कई बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजेगी।

मुख्य विपक्षी कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों से सरकार ने इसके लिए आह्वान किया है और कुछ दलों ने राजनयिक प्रयास के लिए अपने सदस्यों को भेजने की मंजूरी भी दे दी है। विदेश जाने वाले इन प्रतिनिधिमंडलों या उनके सदस्यों की संख्या को लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ नेताओं का कहना है कि 30 से ज्यादा सांसद हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' को इजरायल ने सराहा, आतंक के खिलाफ लड़ाई में पूर्ण समर्थन किया व्यक्त

लक्ष्मण रेखा लांघने वाले थरूर भी लिस्ट में शामिल!

हिंदी समाचार एजेंसी 'भाषा' ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सरकार की सूची में विदेश मामलों पर संसदीय पैनल के प्रमुख शशि थरूर शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि सरकार की सूची में कांग्रेस के अन्य सांसद मनीष तिवारी, सलमान खुर्शीद और अमर सिंह भी शामिल हैं और कांग्रेस ने पुष्टि की है कि वह प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। इस मामले पर फिलहाल सरकार की तरफ से आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है।

यह भी पढ़ें: शशि थरूर के बयानों से कांग्रेस आलाकमान नाराज! जानें पूरा मामला?

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 'भाषा' को बताया कि संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस बारे में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात की है। जयराम रमेश ने कहा, ''प्रधानमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमलों और ऑपरेशन सिंदूर पर दो सर्वदलीय बैठकों की अध्यक्षता करने से इनकार कर दिया। प्रधानमंत्री संसद का विशेष सत्र बुलाने पर सहमत नहीं हुए। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सामूहिक संकल्प दिखाने और 22 फरवरी, 1994 को संसद द्वारा सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव को दोहराने की मांग कर रही है।''

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited