किसानों और केंद्रीय मंत्री के बीच क्या हुई बातचीत, जानिए एक-एक डिटेल; 22 फरवरी को फिर होगी मुलाकात

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत किसानों की विभिन्न मांगों पर चर्चा के सिलसिले में किसानों के प्रतिनिधियों के साथ एक मीटिंग की। यह बैठक फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी को लेकर एक साल से जारी किसानों विरोध प्रदर्शन के बीच हुई।

farmer meeting

किसानों के साथ मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए कंद्रीय मंत्री

पंजाब हरियाणा सीमा पर अनशन पर बैठे किसानों के साथ केंद्र सरकार की मीटिंग खत्म हो गई है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के नेतृत्व में केंद्रीय टीम और किसानों के बीच बैठक सौहार्दपूर्ण ढंग से हुई। सरकार ने 22 फरवरी को एक और बैठक बुलाई है, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इसमें हिस्सा लेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने चंडीगढ़ में कहा कि किसान नेताओं के साथ बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा किसानों के वास्ते लिए गए फैसलों की जानकारी उनके नेताओं से साझा की गई है।

ये भी पढ़ें- Budget 2025: बजट में किसानों को सौगात, 5 लाख रुपये हुई किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट

क्या बोले केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी

किसान नेताओं के साथ बैठक समाप्त होने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, "किसान नेताओं के साथ हमारी बहुत सकारात्मक बैठक हुई... बैठक में किसानों ने अपनी मांगें रखीं... हमने किसान नेताओं की सभी मांगें सुनीं... हमने उन्हें पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए फैसलों से अवगत कराया... 22 फरवरी को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बैठक होगी..."

ढाई घंटे तक चली मीटिंग

किसानों के एक साल से जारी विरोध प्रदर्शन के बीच संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ यह बैठक ढाई घंटे से अधिक समय तक चली। बैठक में पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डिया, राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारुचक और राज्य सरकार के अन्य प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

क्या बोले किसान नेता

अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पत्रकारों से अलग से बात करते हुए कहा कि बैठक सकारात्मक माहौल में हुई और अगले सप्ताह 22 फरवरी को एक और बैठक होगी। डल्लेवाल को खनौरी धरना स्थल से एंबुलेंस में बैठक स्थल पर लाया गया। किसान नेता काका सिंह कोटरा ने कहा कि डल्लेवाल को चंडीगढ़ पहुंचने में चार घंटे लग गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited