Maharashtra Elections 2024: चुनाव से पहले पुणे में चेकिंग के दौरान पकड़ी गई सोने की बड़ी खेप, कीमत 139 करोड़ रुपये
Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव है। तीन दिन बाद यानी 23 नवंबर को रिजल्ट जारी होंगे। उससे पहले पुणे में सोने की बड़ी खेप पकड़ी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, सोने की इस खेप की कीमत 139 करोड़ रुपये आंकी गई है।
पुणे शहर में इस टेंपो से 139 करोड़ का सोना जब्त किया गया
Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 से पहले चुनाव आयोग की स्टेटिक सर्विलांस टीम (SST) ने शुक्रवार को 139 करोड़ रुपये की सोने की खेप पकड़ी है। यह सोने की खेप एक लॉजिस्टिक सर्विस फर्म के वाहन से पकड़ी गई है। हालांकि पुणे के एक ज्वैलर्स फर्म ने दावा किया है कि सोने की यह खेप वैध है। महाराष्ट्र के पुणे में एसएसटी को तैनात किया गया है। पुलिस उपायुक्त (जोन 2) स्मार्तना पाटिल ने बताया कि सहकारनगर इलाके में सीक्वल ग्लोबल प्रेशियस लॉजिस्टिक्स के एक टेम्पो अचानक रोका गया। तलाशी लेने पर पता चला कि टेम्पो में रखे बक्सों में आभूषण हैं। यह टैम्पो मुंबई से आया था। इसके बाद मामले की जानकारी आयकर विभाग और चुनाव अधिकारियों को दी गई। टेम्पो में मिले आभूषण की कीमत 139 करोड़ रुपये आंकी गई है। हर आभूषण के साथ जीएसटी चालान भी आभूषण कंपनी पीएन गाडगिल एंड संस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अमित मोदक के मुताबिक आभूषणों की यह खेप वैध है। यह पुणे के विभिन्न सोनारों की दुकानों के आभूषण हैं। इसमें उनकी कंपनी का 10 किलोग्राम माल भी शामिल है। हर आभूषण के साथ जीएसटी का चालान भी जुड़ा है।
ड्राइवर को भी नहीं पता कि डिब्बों के अंदर क्या है
मोदक ने कहा कि प्रत्येक वस्तु के साथ जीएसटी चालान जुड़ा हुआ है। यहां तक कि ड्राइवर को भी नहीं पता कि डिब्बों के अंदर क्या है। केवल भेजने वाले जौहरी और प्राप्तकर्ता जौहरी ही खेप के बारे में जानते हैं। इसमें हमारी शाखाओं द्वारा हमें भेजे गए पुराने सोने के आभूषण भी शामिल हैं। इसके अलावा, 1 से 1.5 करोड़ रुपये के हीरे के आभूषण भी हैं। वहीं पुणे पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे सतार रोड पर जांच शुरू की गई। उस समय टेंपो में सफेद बोरे में आभूषणों से भरे बक्से मिले थे। पुलिस ने सोना जब्त कर लिया और टेंपो चालक को हिरासत में ले लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
महाराष्ट्र: शपथ ग्रहण समारोह के लिए आजाद मैदान में तैयारियां जोरों पर, पीएम मोदी होंगे शामिल, क्या करेंगे शिंदे?
Sambhal Update: राहुल गांधी को धारा 163 लगे होने की वजह से सम्भल में प्रवेश की इजाजत नहीं
कूटनीतिक पहल से एलएसी पर हालात सुधरे, चीन के मुद्दे पर एस जयशंकर का संसद में बयान
अगर लोकसभा ऐसे ही ठप रही तो शनिवार-रविवार को भी चलेगा सदन, ओम बिरला ने सांसदों को चेताया
कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे की बिगड़ी तबीयत, ठाणे के जुपिटर अस्पताल में हुए भर्ती
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited