सनातन धर्म का अनादर करना किसका एजेंडा? कांग्रेस और भाजपा में छिड़ी आमने-सामने की जंग
Political Battle On Sanatan: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ये आरोप लगाया है कि सनातन धर्म का अनादर करना सोनिया गांधी और राहुल गांधी का एजेंडा है। तो वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि सनातन धर्म किसी को दूसरे धर्म को दूर रखना नहीं सिखाता है।
सनातन के मुद्दे पर जेपी नड्डा ने राहुल-सोनिया को जमकर सुनाई खरी-खोटी।
Congress Vs BJP: मध्य प्रदेश, छत्तीगढ़ और राजस्थान समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। सनातन धर्म पर छिड़ा विवाद इन दिनों सियासत का सबसे बड़ा मुद्दा है। उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान के बाद बवाल बढ़ चुका है। इस बीच जेपी नड्डा ने ये आरोप लगाया है कि सनातन धर्म का अनादर करना सोनिया गांधी और राहुल गांधी का एजेंडा है। वहीं कमलनाथ ने इस विवाद पर जवाब देते हुए कहा है कि सनातन धर्म किसी को दूसरे धर्म को दूर रखना नहीं सिखाता है।
जेपी नड्डा ने राहुल-सोनिया को जमकर सुनाई खरी-खोटी
सनातन धर्म को लेकर कुछ नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियों की पृष्ठभूमि में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) पर निशाना साधा और कहा कि 'सनातन धर्म' का अनादर करना कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी का एजेंडा है। नड्डा ने कहा, 'मेरा आरोप है कि दोनों मां-बेटे (सोनिया-राहुल) ने मुंबई की बैठक में सनातन धर्म का अनादर करने वाला एजेंडा डीएमके(द्रमुक) और अन्य पार्टियों को सौंपा।'
भूपेश बघेल पर बरसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
छत्तीसगढ़ में भाजपा की दूसरे चरण की 'परिवर्तन यात्रा' को हरी झंडी दिखाने के लिए जशपुर में आयोजित एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा की गई सनातन धर्म संबंधी टिप्पणियों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनका रुख पूछते हुए उन पर भी निशाना साधा। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'इंडी अलायंस, घमंडिया गठबंधन ने एक सितंबर को मुंबई में एक बैठक की और तीन सितंबर को गठबंधन के मजबूत साथी द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को गंभीर बीमारियों से जोड़कर इसका अपमान किया। उन्होंने हर तरह से सनातन धर्म का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।'
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बेटे के बयान पर क्या बोले नड्डा?
उन्होंने कहा, 'अगले दिन खड़गे (कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे) का बेटा जो कर्नाटक सरकार में मंत्री हैं, उन्होंने फिर से सनातन धर्म पर हमला किया और उसके बाद तमिलनाडु के एक और मंत्री ने सनातन धर्म पर निशाना साधा। इससे हमें क्या समझना चाहिए? इस मुद्दे पर सोनिया गांधी आज तक चुप हैं। राहुल पूरी दुनिया में जाते हैं और संविधान के बारे में बात करते हैं लेकिन इस पर एक शब्द भी कहने से बचते हैं।' नड्डा ने कहा, 'मेरा आरोप है कि दोनों मां-बेटे ने मुंबई की बैठक में सनातन धर्म का अनादर करने वाला एजेंडा डीएमके(द्रमुक) और अन्य पार्टियों को सौंपा।' उन्होंने आरोप लगाया, 'दरअसल यह सोनिया गांधी और राहुल गांधी का एजेंडा है।'
संविधान का जिक्र करते हुए राहुल गांधी को लेकर कही ये बात
नड्डा ने राहुल गांधी को लेकर कहा, 'आप दुनिया जहान में संविधान की चर्चा करते हैं। क्या संविधान में लिखा है कि किसी धर्म को, किसी विचार को, किसी आस्था को गाली दी जाए या संविधान ने अधिकार दिया है कि किसी किसी धर्म का निरादर करें? कौन से संविधान के किस प्रावधान में लिखा है? तुम कहते हो मैं मोहब्बत की दुकान चलाता हूं, तुम्हारी मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान बिकता है।' उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा। उन्होंने नौ सितंबर को दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा आयोजित जी-20 के रात्रिभोज में शामिल नहीं होने के लिए भी बघेल की आलोचना की।
भूपेश बघेल सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, 'करेंगे उजागर'
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'भाजपा की परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य भूपेश बघेल सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करना और कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकना है।' भाजपा नेता ने कहा, '2014 में, 92 प्रतिशत मोबाइल फोन (भारत में उपयोग किए जाने वाले) चीन में निर्मित होते थे, लेकिन अब एप्पल सहित 97 प्रतिशत मोबाइल फोन भारत में निर्मित किए जा रहे हैं।' दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि भारत अब 'पिछलग्गू' देश नहीं है, बल्कि यह दुनिया को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ने का संदेश दे रहा है।
सनातन धर्म पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भाजपा को दिया जवाब
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा कि भारत कई धर्मों का घर है और सनातन धर्म किसी को दूसरे धर्मों को दूर रखना नहीं सिखाता। कमलनाथ का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) पर सनातन धर्म को 'नष्ट' करने का प्रयास करने का आरोप लगाने के एक दिन बाद आया है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी के विरोधी दलों का नवगठित मोर्चा, भारत के साथ-साथ हजारों वर्षों की इसकी समृद्ध संस्कृति को भी मिटाना चाहता है।
सनातन धर्म नहीं सिखाता दूसरे धर्मों को दूर रखना, बोले कमलनाथ
प्रदेश के अशोकनगर शहर में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, 'हम सभी ने सनातन धर्म को स्वीकार किया है। इसके बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है। किसी को यह समझाने का कोई मतलब नहीं है कि हमारा देश सनातन धर्म का देश है क्योंकि यहां अन्य धर्म भी हैं। सनातन धर्म कभी किसी को दूसरे धर्मों को दूर रखना नहीं सिखाता।' तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से की और इसके 'उन्मूलन' का आह्वान किया था। स्टालिन की पार्टी द्रमुक विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का प्रमुख घटक है।
एमपी चुनाव के लिए कांग्रेस कब करेगी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान?
आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस द्वारा टिकटों के वितरण के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा, 'पार्टी का टिकट केवल कांग्रेस की राज्य इकाई और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) द्वारा किए गए सर्वेक्षणों के आधार पर दिए जाएंगे।' मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़ कर केंद्रीय मंत्री बनाए जाने से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में पूछे जाने पर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'सिंधिया जी अब भाजपा में हैं। उन्होंने अपनी किस्मत का फैसला कर लिया है और अब भाजपा उनका भविष्य तय करेगी।'
सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणाओं पर कमलनाथ ने क्या कहा?
'रेवड़ी' संस्कृति पर कमलनाथ ने कहा कि पिछले चार-पांच महीनों से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 'झूठी घोषणाएं करने की मशीन दोगुनी गति से चल रही है'। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'उन्हें 18 साल बाद कर्मचारियों, महिलाओं और युवाओं समेत अन्य लोगों की याद आने लगी। आज मप्र पर 3.30 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। उन्होंने इस ऋण का क्या किया है । यह सवाल पूछा जाना चाहिए।' उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य सरकार ने ‘कमीशन’ के बदले ‘एडवांस’ में बड़े-बड़े ठेके दिये हैं।
'अपने 18 वर्षों के अपने पापों को धोने के लिए शिवराज कर रहे हैं ऐसा'
कमलनाथ ने आरोप लगाया, 'मुख्यमंत्री चौहान पिछले 18 वर्षों के अपने पापों को धोने के लिए पिछले चार-पांच महीनों में यह सब कर रहे हैं।' उन्होंने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि यह सरकार भ्रष्ट है, घोटालों और लूट में लिप्त है। लोग इसे अच्छी तरह से जानते हैं और वे इससे खुश नहीं हैं।' उन्होंने आरोप लगाया, 'राज्य में स्थिति ऐसी है कि अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं, स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, बिजली के खंभों पर केबल नहीं हैं और जहां केबल हैं, वहां बिजली नहीं है...लोग इससे पूरी तरह वाकिफ हैं।' इस दौरान कमलनाथ के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited