Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ अश्लील टिप्पणी को लेकर एक और FIR

FIR against Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और अन्य के खिलाफ इंडियाज गॉट लैटेंट शो पर की गई अश्लील टिप्पणी को लेकर एक और एफआईआर दर्ज की गई है।

FIR against Ranveer Allahbadia

रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना पर एक और एफआईआर

FIR against Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और अन्य के खिलाफ इंडियाज गॉट लैटेंट शो पर की गई टिप्पणी को लेकर तीसरी एफआईआर दर्ज की गई है। जयपुर में जय राजपुताना संघ ने मामला दर्ज कराया है और खार पुलिस मामले की जांच कर रही है। जयपुर में जय राजपुताना संघ ने इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा और अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है।

चूंकि घटना उसके अधिकार क्षेत्र में आती है, इसलिए मामले को खार पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया है। खार पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह तीसरा मामला है जो सोशल मीडिया हस्तियों के खिलाफ दर्ज किया गया है, जो कि बड़े पैमाने पर लोगों के आक्रोश का कारण बने। इससे पहले असम पुलिस के गुवाहाटी साइबर और महाराष्ट्र साइबर इकाइयों में एफआईआर दर्ज की गई थी।

ये भी पढ़ें-रणवीर इलाहाबादिया ने फिर मांगी माफी, कहा- मुझे और परिवार को मिल रही हैं धमकियां, डर लग रहा है

सोमवार को महाराष्ट्र साइबर यूनिट ने यूट्यूब पर अपने बीयरबाइसेप्स चैनल के लिए मशहूर पॉडकास्टर इलाहाबादिया को इंडिया गॉट लैटेंट शो के दौरान की गई अश्लील टिप्पणियों के सिलसिले में 24 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से बताया, 'इससे पहले साइबर अधिकारियों ने इलाहाबादिया को पुलिस के सामने पेश होने के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं आया। अब उन्होंने उसे 24 फरवरी को जांच में शामिल होने के लिए फिर से बुलाया है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited