अब खत्म होगा हैजा का खौफ... जल्द आ रही है स्वदेशी वैक्सीन; बच्चों से बड़ों तक मिलेगा सुरक्षा कवच
हैजा बीमारी से निपटने के लिए भारतीय टीका तैयार किया गया है। दावा किया जा रहा है कि इस टीके के फेज थ्री का काफी प्रभावी और सफलतापूर्ण ट्रायल रहा है। भारत बायोटेक ने ओरल हैजा वैक्सीन हिलकोल को तैयार किया है। यह वैक्सीन जल्द ही बच्चों और वयस्कों के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

हैजा की वैक्सीन
Indian Cholera Vaccine: देश की एक बड़ी आबादी हर साल हैजा के चपेट में आती है। खास कर गांव देहात में तो एक जमाने में कई लोग इसके चपेट में आने से काल से गाल में समा जाते थे। आंकड़ो के मुताबिक हैजा से मृत्यु दर देश की आबादी में एक प्रतिशत है। देश में हैजा के टीका को लेकर काफी समय से काम चल रहा था। इस दिशा में भारत बायोटेक की ओरल हैजा वैक्सीन हिलकोल ने ओगावा और इनाबा दोनों सीरोटाइप के खिलाफ प्रदर्शन किया है, जो स्वस्थ भारतीय वयस्कों और बच्चों में गैर-हीन साबित हुआ है। दावा यह किया जा रहा है कि इस वैक्सीन के फेज थ्री का ट्रायल काफी प्रभावी और सफलतापूर्ण रहा है।
टीके से हैजा की रोकथाम
भारत बायोटेक के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. कृष्णा एला ने कहा, "यह प्रकाशन कठोर शोध, गहन नैदानिक परीक्षणों और विश्वसनीय नैदानिक डेटा पर आधारित टीकों को आगे बढ़ाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। यह उन लोगों के लिए सस्ती, प्रभावी और सुलभ टीके उपलब्ध कराने की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को उजागर करता है, जिन्हें उनकी सबसे अधिक आवश्यकता है।" डॉ. एला ने कहा, "हैजा एक ऐसी बीमारी है, जिसे टीके से रोका जा सकता है, जिसके प्रकोप में वृद्धि के साथ-साथ टीकों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। अध्ययनों ने अनुमान लगाया है कि हर साल 2.86 मिलियन मामले और 95,000 मौतें होती हैं। टीके की वैश्विक मांग सालाना 100 मिलियन खुराक के करीब है।
ट्रायल का निष्कर्ष
उपरोक्त अध्ययन के निष्कर्षों को साइंसडायरेक्ट, वैक्सीन जर्नल 126998 में प्रकाशित किया गया है। देश में 10 क्लिनिकल साइटों पर शिशुओं से लेकर वयस्कों तक के 1,800 व्यक्तियों के विविध प्रतिभागी समूह में इस वैक्सीन की ट्रायल किया गया। इस अध्ययन में प्रतिभागियों को तीन आयु समूहों में विभाजित किया गया था: 18 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्क, 5 से 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और 1 से 5 वर्ष से कम उम्र के शिशु। उन्हें 3:1 के अनुपात में यादृच्छिक रूप से या तो हिलकोल या एक तुलनात्मक टीका दिया गया।
वैक्सीन का सफल परीक्षण
भारत बायोटेक की ओर से यह दावा किया गया कि हिलकोल ने ओगावा (68.3%) और इनाबा (69.5%) दोनों सीरोटाइप के खिलाफ वाइब्रियोसाइडल एंटीबॉडी में 4 गुना से अधिक की वृद्धि का प्रदर्शन किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

Lalu Yadav एक बार फिर बने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष, 13वीं बार मिली 'नेशनल प्रेसीडेंट' की जिम्मेदारी

अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त विमान के Black Box की जांच भारत में ही, विदेश भेजे जाने की खबरें खारिज

पहलगाम आतंकी हमले में कोई स्थानीय शख्स शामिल नहीं, बाहरी लोगों ने दिया था अंजाम, बोले उमर अब्दुल्ला

स्वदेशी हथियारों की बदौलत घुटनों पर आया दुश्मन, दुनिया ने जाना आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख: मोदी

सभी चुनाव कानूनों और नियमों के अनुसार ही कराए जाते हैं, आप हमसे कभी भी मिल सकते हैं...चुनाव आयोग का राहुल को जवाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited