माशूका के आरी से किए थे 35 टुकड़े, फ्रिज में रख आफताब यूं लगाता था ठिकाने; बोलीं DCW चीफ- पल रहे कैसे-कैसे दरिंदे!
Delhi Crime News: एडीसीपी (साउथ) अंकित चौहान ने इस बारे में समाचार एजेंसी एएनआई को सोमवार (14 नवंबर, 2022) को बताया दोनों एक ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर मिले थे। दोनों के झगड़े होने लगे थे, जिसके बाद वे अपना आपा खो बैठते थे। इस बार लड़के ने आपा खोया और घटना को अंजाम दिया। हमने लड़के को गिरफ़्तार कर लिया है और कार्रवाई जारी है।
Delhi Crime News: माशूका से जबरदस्त झगड़े के बाद आशिक ने उसकी हत्या कर 35 टुकड़े कर दिए। जिसे कभी वह दिलो-जान से चाहता था, उसी की लाश को उसने आरी से काटा। फिर बड़े से फ्रिज में स्टोर कर रखा। किसी को खबर न हो, इसलिए देर रात दो बजे शहर में घूम-घूमकर विभिन्न इलाकों में वह उन टुकड़ों को ठिकाने लगाया करता था। हैरान करने वाला हैवानियत का यह मामला सामने आया तो आम से लेकर खास तक दंग रह गए। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने अचरज जताते हुए कहा कि आखिरकार हमारे समाज में कैसे-कैसे दरिंदे पल रहे हैं!
दरअसल, यह मामला दिल्ली के महरौली का है, जिसका भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। प्रेमी जोड़ा मुंबई में संपर्क में आया था। अंकिता चौहान वहीं 28 बरस के आफताब आमीन पूनावाला से मिली थीं। दोनों का प्यार परवान चढ़ा और वे लिव-इन में रहने लगे। परिवार को जब इस बारे में पता चला तो वे दोनों वहां से भागकर दिल्ली आ गए।
1400 KM दूर आ की लिव-इन-पार्टनर की हत्या, लाश के कर डाले 35 टुकड़े, फिर किया यह काम
इस बीच, लड़की शादी का दबाव बनाने लगी। बस, इसी को लेकर दोनों में झगड़ो होने लगा और एक दिन आफताब ने उसका गला घोंट दिया। आगे आरी लाया और उससे उसके 35 टुकड़े कर डाले। यही नहीं, प्रेमिका के शव के टुकड़ों को स्टोर करने के लिए उसने 300 लीटर का एक फ्रिज भी खरीदा।
ऐसा बताया गया कि 18 दिन तक उसने लाश के टुकड़े स्टो किए, जिन्हें ठिकाने लगाने के लिए वह देर रात दो बजे निकलता था और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में उन्हें फेंकता और दफनाता था।
डीसीडब्ल्यू चीफ के ट्वीट के मुताबिक, "एक रूह कंपाने वाले मामले में दिल्ली में एक लड़की को उसके बॉयफ्रेंड ने जान से मार दिया और उसके 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे! उसके शव के टुकड़ों को शहर के अलग अलग इलाक़ों में फेंका। समाज में कैसे कैसे दरिंदे पल रहे हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार किया है, दरिंदे को कड़ी सजा हो।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
संविधान पर बहस में शामिल हुए राहुल गांधी, बोले-RSS की विचारधारा से हमारी लड़ाई, सावरकर का किया जिक्र
Farmer Protest: शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच भिड़ंत, छोड़े गए आंसू गैस के गोले; कई किसान घायल
प्रियंका गांधी समेत कई सांसदों ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन, वायनाड के लिए राहत पैकेज की मांग की
कांग्रेस और शरद पवार तोड़ लें उद्धव ठाकरे से नाता, गठबंधन से शिवसेना को करें बाहर- ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की अपील
दिल्ली की सुरक्षा पर केजरीवाल ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, मिलने का समय मांगा, बोले-अपराध से हो रही राजधानी की पहचान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited