​Cow Hug Day: 'Valentine Day' पर अब नहीं मनेगा 'काउ हग डे', AWBI ने वापस ली एडवाइजरी

Cow Hug Day News: एनिमल वेलफेयर बॉडी ने 14 फरवरी यानी 'वैलेंटाइन डे' को 'काउ हग डे' मनाने की अपील वापस ले ली है, बताते हैं कि खासी आलोचना के बाद भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (AWBI) ने 14 फरवरी को काउ हग डे के रूप में मनाने की अपनी अपील को विदड्रॉ कर लिया है।

COW HUG DAY

एडब्ल्यूबीआई ने देश में गाय प्रेमियों से Cow Hug Day मनाने की अपील की थी

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

भारतीय पशु कल्याण बोर्ड यानी AWBI ने 14 फरवरी को गाय से गले लगने का दिवस के रूप में मनाने की अपील की थी, अब ताजा घटनाक्रम में उस प्रस्ताव को वापस ले लिया गया है, गौर हो कि भारतीय पशु कल्याण बोर्ड का फैसला यह पहली बार था जब एडब्ल्यूबीआई ने देश में गाय प्रेमियों से 'काउ हग डे' (Cow Hug Day) मनाने की अपील की थी।

बताया जा रहा है कि Cow Hug Day को लेकर सोशल मीडिया पर खासी आलोचना और सरकार के निर्देशों के बाद भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने 14 फरवरी को गाय से गले लगने का दिवस के रूप में मनाने की अपील वापस ले ली।

एक नोटिस में बोर्ड के सचिव ने कहा, सक्षम प्राधिकारी और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के निर्देश के अनुसार, 14 फरवरी को 'काउ हग डे' मनाने के लिए भारतीय पशु कल्याण बोर्ड की ओर से जारी की गई अपील वापस ली जाती है।

14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन डे

इससे पहले, बोर्ड ने कहा था कि यह अपील इसलिए की गई है क्योंकि पश्चिमी संस्कृति की प्रगति के कारण वैदिक परंपराएं लगभग 'विलुप्त होने के कगार' पर हैं, गौर हो कि यह पहली बार था जब एडब्ल्यूबीआई ने देश में गौ प्रेमियों से 'Cow Hug Day' मनाने की अपील की थी। 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है, और इस खास दिन दुनिया भर में इस दिन प्रेमी एक दूसरे के प्रति प्रेम का इजहार करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited