BPSC Exam: धरने पर बैठे BPSC अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे तेजस्वी यादव, परीक्षा रद्द करने की उठाई मांग
BPSC Exam: RJD नेता तेजस्वी यादव ने बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग की है। वहीं उन्होंने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हर एक मुद्दे पर चुप है, खामोश है। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारियों से कुछ देर बातचीत की और कहा कि हम इस मुद्दे पर पूरी तरह छात्रों के साथ हैं। नीतीश कुमार सरकार को परीक्षा रद्द करने का आदेश देना होगा।

BPSC अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे तेजस्वी यादव
BPSC Exam: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में विवादास्पद परिस्थितियों में आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं को रद्द करने की मांग को अपना समर्थन दिया। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के सुदूर सीमांचल क्षेत्र का दौरा कर रहे पूर्व उपमुख्मयंत्री यादव शनिवार देर रात राजधानी पहुंचे।
छात्र परीक्षा रद्द करने की कर रहे मांग
नेता प्रतिपक्ष शहर के गर्दनी बाग इलाके में गए, जहां कई अभ्यर्थी ठंड के बावजूद प्रदर्शन कर रहे हैं और 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) रद्द करने की मांग कर रहे हैं। अपने करीबी सहयोगी और राज्यसभा सदस्य संजय यादव के साथ आए पूर्व उपमुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारियों से कुछ देर बातचीत की और कहा कि हम इस मुद्दे पर पूरी तरह छात्रों के साथ हैं। नीतीश कुमार सरकार को परीक्षा रद्द करने का आदेश देना होगा। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा कि आप जो भी कदम उठाएंगे, तेजस्वी चार कदम आगे बढ़ने को तैयार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

बेंगलुरु में फिर रोड रेज की घटना, वायुसेना के विंग कमांडर पर हमला, पत्नी के साथ बदसलूकी

क्या बिहार में जातिवार गणना पर जारी होगा श्वेत पत्र? चुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने उठाई ये 3 बड़ी मांग

जामनगर में वायुसेना के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, कोई हताहत नहीं, जांच शुरू

मुर्शिदाबाद से लौटते ही बीमार पड़े राज्यपाल बोस, सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती, ममता ने हाल-चाल जाना

'नागरिक देवो भव', सिविल सर्विसेज डे पर PM मोदी का नौकरशाहों को संदेश, कहा-गरीब आपकी पहली प्राथमिकता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited