फ्लाई ऐश से लदा बांग्लादेशी जहाज रेत के टीले से टकराया, मुरीगंगा नदी में ले रहा समाधि

यह दुर्घटना 13 फरवरी की रात को हुई जब जहाज फ्लाई ऐश लेकर बांग्लादेश वापस जा रहा था। अब जहाज को निकालने की प्रक्रिया चल रही है।

ship sinking

प्रतीकात्मक तस्वीर

Bangladeshi Vessel Sinking in Muriganga River: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में मुरीगंगा नदी में फ्लाई ऐश लेकर जा रहा एक बांग्लादेशी जहाज रेत के टीले से टकराने के बाद डूब गया है। अधिकारी ने बताया कि माल को निकालने के बाद जहाज को पड़ोसी देश ले जाया जाएगा। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेशी जहाज के सभी चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं और फिलहाल सागर पुलिस स्टेशन में हैं।

जहाज को निकालने की प्रक्रिया जारी

फ्लाई ऐश कार्गो को निकालने की प्रक्रिया चल रही है, ताकि जहाज को पड़ोसी देश वापस ले जाया जा सके। आईडब्ल्यूएआई के क्षेत्रीय प्रमुख जीजे रेड्डी ने बताया, यह दुर्घटना 13 फरवरी की रात को हुई जब जहाज फ्लाई ऐश लेकर बांग्लादेश वापस जा रहा था। अब जहाज को निकालने की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच, घोरामारा द्वीप के एक पंचायत सदस्य द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में डूबते हुए बांग्लादेशी जहाज को कथित तौर पर मुरीगंगा नदी में फ्लाई ऐश डालते हुए दिखाया गया है।

मछुआरों ने नदी के प्रदूषण पर चिंता जताई

अपनी आजीविका के लिए नदी पर निर्भर स्थानीय मछुआरों ने नदी के प्रदूषण पर चिंता जताई है। कोलकाता बंदरगाह के एक अधिकारी ने कहा कि उस चैनल पर बंदरगाह जाने वाले कोई भी जहाज नहीं चलते, इसलिए बंदरगाह संचालन को कोई ख़तरा नहीं है। रेत के टीले अक्सर जहाजों को नुकसान पहुंचाते हैं, और ऐसी घटनाएं ज़्यादातर रात में नौवहन बाधाओं के कारण होती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited