गढ़ बचाने की कोशिश में जुटे आजम को लगा तगड़ा झटका, करीबी साथी फसाहत अली ने सर्मथकों संग थामा BJP का दामन
Fasahat Ali Khan Shanu :आजम खान (Azam Khan) को एक और झटका लगा है। सोमवार को आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां उर्फ शानू भाजपा (BJP) में शामिल हो गए हैं। शानू के साथ ही आजम खां के कई करीबी भी भगवा खेमे में शामिल हो गए हैं।
समर्थकों के साथ में फसाहत अली
Rampur By Polls:समाजवादी पार्टी (SP) के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan), जो इन दिनों रामपुर उपचुनाव (Rampur By Election) में अपना गढ़ बचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं, उन्हें BJP ने बड़ा झटका दिया है। आजम खान के खासमखास रहे उनके मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान (Fasahat Ali Khan Shanu) उर्फ शानू ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के कार्यालय पहुंचकर फ़साहत अली शानू अपने कई दर्जन समर्थकों के साथ आज भाजपा में शामिल हो गए।
आजम के करीबी हैं फसाहत
शानू की गिनती आजम खान के बेहद करीबी लोगों में होती रही है। फसाहत के खिलाफ भी दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे भी हैं और दो बार प्रशासन उन्हें गुंडा एक्ट लगाकर जिला बदर भी कर चुका है। विधानसभा चुनाव के बाद जब आजम खान जेल में थे तो फसाहत ने बयान जारी करते हुए अखिलेश से नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि अब अखिलेश जी को उनके कपड़ों से गंध आती है।
आजम से छिना वोटिंग का अधिकारआपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही नफरत भरा भाषण देने के मामले में तीन साल की सजा मिलने के कारण विधानसभा सदस्यता गंवाने वाले आजम खान को एक और बड़ा झटका लगा है। निर्वाचन आयोग ने उनसे मतदान का अधिकार छीन लिया है और उनका नाम मतदाता सूची से हटाने के आदेश दिए गए हैं। रामपुर सदर सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों का हवाला देते हुए आजम का मताधिकार छीनने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा था।
चले गई थी विधायकी
आपको बता दें कि रामपुर की विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने पिछली 27 अक्टूबर को आजम खां को वर्ष 2019 में नफरत भरा भाषण देने के मामले में तीन साल कैद की सजा सुनाई थी। यह फैसला होने के फौरन बाद लोक प्रतिनिधित्व कानून के प्रावधान के तहत उनकी विधानसभा की सदस्यता खत्म कर दी गई थी और विधानसभा सचिवालय ने रामपुर सदर सीट को रिक्त घोषित कर दिया था। चुनाव आयोग ने हाल ही में रामपुर सदर विधानसभा सीट के उप चुनाव का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। इसके तहत इस सीट के उपचुनाव के लिए आगामी पांच दिसंबर को मतदान होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
दुश्मन के लिए काल बनेगा लाइट टैंक जोरावर, ऊंचे पहाड़ों पर चीन को पटखनी देने के लिए भारत ने किया सफल परीक्षण
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़, बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है
सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited