गुवाहाटी के बाहर पहली बार हो रही असम विधानसभा की बैठक, विपक्ष बोल-CM हिमंता की यह अच्छी पहल
Assam Legislative Assembly Session : एआईयूडीएफ के विधायक करीमुद्दीन बड़भूइया ने कहा कि सरकार की यह अच्छी पहल है। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है।इस कदम की हर कोई प्रशंसा करेगा क्योंकि बीटीसी का विकास राज्य के अन्य हिस्सों की तरह नहीं हुआ है।

गुवाहाटी के बाहर असम विधानसभा का बजट सत्र।
Assam Legislative Assembly Session : असम में पहली बार विधानसभा का सत्र गुवाहाटी के बाहर आयोजित किया जा रहा है। कोकराझार में सोमवार को बजट सत्र की पहली बैठक होने जा रही है। इस सत्र के लिए विधायक कोकराझार पहुंचने लगे हैं। बजट सत्र का पहला दिन बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल असेंबली में आयोजित हो रही है। कांग्रेस के विधायक अब्दुर राशिद मंडल ने कहा कि यह ऐतिहासिक बजट सत्र है जो राजधानी के बाहर होने जा रहा है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि इससे हम 'छठवीं अनुसूची' क्षेत्र के लोगों को एक संदेश देंगे। आज के सत्र में इस इलाके की सामाजिक-आर्थिक और पूरे विकास पर चर्चा होगी।
सरकार की यह अच्छी पहल है-AIUDF
वहीं, एआईयूडीएफ के विधायक करीमुद्दीन बड़भूइया ने कहा कि सरकार की यह अच्छी पहल है। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है।इस कदम की हर कोई प्रशंसा करेगा क्योंकि बीटीसी का विकास राज्य के अन्य हिस्सों की तरह नहीं हुआ है।
बोडोलैंड आंदोलन का केंद्र था कोकराझार
मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा ने कहा, 'यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा क्योंकि यह राज्य में शांति बहाली और सभी लोगों के एकीकरण का प्रतीक है कोकराझार, जो कभी बोडोलैंड आंदोलन का केंद्र था, एक दिवसीय विशेष विधानसभा सत्र की मेजबानी करेगा।' उन्होंने कहा कि बजट सत्र के पहले दिन परंपरागत रूप से दिया जाने वाला राज्यपाल का अभिभाषण एक प्रमुख आकर्षण होगा। शर्मा ने कहा कि बैठक का एक प्रमुख एजेंडा छठी अनुसूची में शामिल क्षेत्रों के प्रशासन को मजबूत बनाना भी होगा। शर्मा ने कहा, 'यह क्षण मुख्यमंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल का एक महत्वपूर्ण क्षण है।' उन्होंने समर्थन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद व्यक्त किया।
विशेष बैठक की पीएम ने की सराहना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विशेष बैठक के बारे में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'केंद्र और असम दोनों की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकारें बोडो समुदाय को सशक्त बनाने और बोडो आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं। ये प्रयास और अधिक जोश के साथ जारी रहेंगे।' उन्होंने कोकराझार की अपनी यात्रा को भी याद किया और कहा कि वहां उन्होंने जीवंत बोडो संस्कृति देखी। शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बोडोलैंड के लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, 'यह हमारे बोडो बहनों-भाइयों के विकास में तेजी लाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।' बजट सत्र का शेष भाग गुवाहाटी में स्थायी विधानसभा भवन में आयोजित होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामले में आज अदालत में अहम सुनवाई, हिंदू पक्ष को न्याय की उम्मीद, जानिए क्या कहा

पुणे में दर्दनाक हादसा: कर्मचारियों को ऑफिस ले जा रही गाड़ी में आग लगने से 4 की मौत, नहीं खुला दरवाजा, जिंदा जल गए

दुबई की 45 सोलो ट्रिप, कई बिजनेस वेंचर...रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग केस में एक-एक कर खुल रहीं परतें

Jammu Kashmir: सीमापार घुसपैठ से जुड़े मामलों की जांच में NIA का बड़ा एक्शन, जम्मू के 12 ठिकानों पर की छापेमारी

आज की ताजा खबर 19 मार्च 2025 हिंदी समाचार LIVE Updates: सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से सफल धरती वापसी...पुणे में गाड़ी में जलकर 4 लोगों की दर्दनाक मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited