नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं उससे देश में स्वास्थ्य संकट और गहराने की संभावनाएं प्रबल हो गए हैं। राजधानी दिल्ली के बाद अब नोएडा और गाजियाबाद में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं बीजापुर में 6 दिन पहले बंधक बनाए गए कोबरा जवान राकेश्वर सिंह मनहास को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है। इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में फास्ट ट्रेक कोर्ट की अदालत में पुरातात्विक सर्वे कराए जाने के पक्ष में फैसला सुनाया है।। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 8 अप्रैल) के प्रमुख समाचार:
Rakeshwar singh manhas: नक्सलियों के चंगुल से CRPF जवान राकेश्वर सिंह आजाद, 3 अप्रैल को बनाए गए थे बंधक
आरपीएफ के बंधक जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को नक्सलियों ने छोड़ दिया है। वो फिलहाल तरेम्म थाने पहुंच चुके हैं। उन्हें रायपुर लाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा गया है। पिछले दिनों बीजापुर मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने एक जवान को बंधक बना लिया था। बता दें कि अभी साफ नहीं है कि नक्सलियों से किसी तरह की डील हुई है या दबाव बढ़ने के बाद नक्सलियों ने फैसला लिया है। पढ़ें पूरी खबर
मुख्यमंत्रियों के साथ PM मोदी की बैठक जारी, कोरोना के खिलाफ बनेगी नई रणनीति!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज वर्चुअल बैठक होगी। इस बैठक में देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। बैठक कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने एवं वैक्सीन को लेकर कोई रणनीति सामने आ सकती है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए मामलों में काफी तेजी आई है।पढ़ें पूरी खबर
Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर ज्ञानवापी परिसर को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला- होगा पुरातात्विक सर्वेक्षण
काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी परिसर में पुरातात्विक सर्वेक्षण (Archaeological Survey) के लिए सीनियर डिवीजन फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सर्वे का फैसला सुनाया है, कोर्ट ने केंद्र को पुरातत्व विभाग के 5 लोगों की टीम बनाकर पूरे परिसर का रिसर्च कराने को लेकर फैसला दिया है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली के बाद अब नोएडा, गाजियाबाद में भी लगा नाइट कर्फ्यू, स्कूल-कॉलेज बंद होने के साथ लागू हुई ये पाबंदियां
कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा तथा गाजियाबाद में भी अब नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। यूपी सरकार ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। नोएडा तथा गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने इस नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान करते हुए कहा कि 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहने वाला है। इसके साथ ही यहांं स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स को भी बंद कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
Gold Price Today 08 April 2021: सोना-चांदी दोनों के दाम में गिरावट, जानिए आपके शहर में क्या है ताजा भाव
सोना और चांदी की कीमतों में बुधवार की आई तेजी के बाद गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में आज सोने का भाव .02 फीसद गिरकर 46,356 पर है जबकि कल बाजार के बंद होने के समय इसका भाव 46,362 रुपये था. इसी तरह चांदी के भाव में भी .14 फीसद की गिरावट हुई है। बाजार खुलने के समय इसका भाव 66,450 रुपए प्रति किलो था जबकि बुधवार को बाजार बंद होने के समय इसका भाव, 66, 634 रुपए था। पढ़ें पूरी खबर
सचिन तेंदुलकर अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, मेडिकल स्टाफ की सराहना की
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आखिरकार गुरुवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। वो कोविड को शिकस्त देकर घर लौट आए हैं। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने पिछले महीने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के बाद कोविड टेस्ट करवाया था जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए थे। उसके कुछ दिन बाद उनकी हालत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। पढ़ें पूरी खबर
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.