नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है, जिसका कहना है कि इस मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। सीबीआई का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि एम्स बोर्ड ने अभिनेता की मौत मामले में मर्डर एंगल को खारिज कर दिया है। अब सीबीआई ने इस केस में बयान जारी किया है।
सीबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अभी जांच जारी है और सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है।' सीबीआई प्रवक्ता ने इस केस में यह बयान सोमवार को जारी किया।
इससे पहले एम्स फॉरेंसिक मेडिकल बोर्ड ने अभिनेता की मौत मामले में मर्डर एंगल को खारिज कर दिया था। हालांकि डॉ. सुधीर गुप्ता का एक ऑडियो टेप वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर दावा किया कि अभिनेता का मर्डर किया गया।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा कि डॉक्टर से बात करने के बाद ही वह अपने आगामी कदमों के बारे में कोई फैसला लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनका फिलहाल डॉक्टर से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.