न्यूज तैयार करने और उसे यूज करने के तरीके को AI बदल देगा- NEWSNEXT समिट में बोले टाइम्स ग्रुप के MD विनीत जैन

एक्सचेंज4मीडिया के न्यूजनेक्स्ट शिखर सम्मेलन के एक विशेष संबोधन में द टाइम्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक विनीत जैन ने इस बात पर भी जोर दिया कि जैसे-जैसे प्रसारण, डिजिटल तकनीक और एआई के नए क्षेत्र खुलेंगे, वैसे-वैसे नैतिक मानकों को बनाए रखने, सटीक जानकारी देने की चुनौती बढ़ेगी।

Times Group MD Vineet Jain

AI न्यूज तैयार करने के तरीके को बदल देगा- विनीत जैन

नई दिल्ली: द टाइम्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक विनीत जैन कहते हैं कि न्यूज का मूल तत्व बरकार रहने के बावजूद, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) न्यूज को प्रोड्यूस करने और उसे कंज्यूम करने के तरीके को बदल देगा। आज यहां एक्सचेंज4मीडिया के न्यूजनेक्स्ट शिखर सम्मेलन के एक विशेष संबोधन में विनीत जैन ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस क्रम में जैसे-जैसे प्रसारण, डिजिटल तकनीक और एआई के नए क्षेत्र खुलेंगे, वैसे-वैसे नैतिक मानकों को बनाए रखने, सटीक जानकारी देने की चुनौती बढ़ेगी, ताकि विश्वसनीयता बनाई रखी जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि एल्गॉरिदम निष्पक्ष रहे और कंटेंट भरोसेमंद हो।

इस संबंध में, जैन आगे कहते हैं कि उनका दृढ़ विश्वास है कि पत्रकार सबसे अच्छे स्व-नियामक हैं। वो हमेशा से बाहरी खतरों के खिलाफ मीडिया की आजादी की रक्षा करने में सबसे आगे रहे हैं।

टाइम्स ग्रुप के मुख्य कंटेंट आर्किटेक्ट के रूप में विनीत जैन ने इस सम्मेलन में कहा कि वो हमेशा मीडिया को लोकतांत्रिक बनाने और अत्याधुनिक तरीकों का उपयोग करके युवा और दर्शकों के लिए समाचारों को सुलभ बनाने के मूल विश्वास से प्रेरित रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वो हमेशा दृष्टिकोणपरक पत्रकारिता पर जोर देते रहे हैं- जिससे न्यूज संस्थाएं न केवल मुद्दों को उजागर करें, उन्हें रिपोर्ट करें बल्कि उसका समाधान भी पेश करती रहें।

अपने 35 वर्षों के प्रोफेशनल करियर में विनीत जैन ने समाचारों की दुनिया में एक लंबा वक्त बिताया है। इस दौरान उन्होंने प्रिंट से टीवी और डिजिटल से एआई तक के दौर को देखा है, और सभी प्लेटफॉर्म पर न केवल बड़े मीडिया ब्रांड खड़े किए हैं, बल्कि उसमें अग्रणी भी रहे हैं। इसी अनुभव को साझा करते हुए जैन ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि AI परंपरा को बदलने के बारे में नहीं है, बल्कि इसे विस्तार देने के बारे में है। जैन कहते हैं- "एक ऐसी दुनिया की कल्पना करें जहां समाचार बिल्कुल आपकी रुचियों के अनुरूप हो, जहां डेटा ज्ञानवर्धक कहानियों में बदल जाए। एआई बिजली की गति से तथ्यों की जांच करता है, सत्य की रक्षा करें। जब भाषा की बाधाएं खत्म हो जाती हैं तो समाचारों को भाषाई विविधता से परे जाने की अनुमति मिलती है। जो भारत जैसे कई भाषाओं और संस्कृतियों वाले देश के लिए एक जरूरत है।

इसमें, उन्होंने बताया कि कंज्यूमर सभी प्रकार के कंटेंट क्रिएटर पर नजर रख रहे हैं। जो उनसे ऐसी आवाज में बात करते हैं जो उनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले मंच पर प्रतिध्वनित होती है। जैन कहते हैं- "आप टीवी पर जो देखते हैं, उससे बिलकुल अलग सर्विस आप मोबाइल पर देख सकते हैं। चलते-फिरते टीवी, ओटीटी प्लेटफार्मों पर लाइव टीवी स्ट्रीमिंग नए मानदंड बन गए, जिसने टेलीविजन के साथ हमारी पहचान को नया रूप दिया है।"

अंत में जैन ने जोर देकर कहा कि चूंकि टीवी समाचार एक नए अध्याय की दहलीज पर खड़ा है - "जहां इनोवेशन हमारा सहयोगी है और सत्य हमारा मार्गदर्शक सितारा है"। वो कहते हैं कि नए बदलाव में न्यूज का मूल तत्व कायम रहेगा। साथ ही वह यह भी स्पष्ट करते हैं कि हम नई चीजों के साथ खुद को ढालते हैं लेकिन हमारा उद्देश्य नहीं बदलता है। वो हमेशा यही रहेगा- लोगों को सूचित करना, प्रेरित करना और उन्हें सशक्त बनाना।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited