World Mental Health Day 2025
World Mental Health Day 2025: 10 अक्टूबर को को पूरी दुनिया में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन सिर्फ जागरूकता फैलाने के लिए नहीं है, बल्कि हमारे मानसिक स्वास्थ्य की अहमियत को समझने का भी मौका है। खासकर Gen Z के लिए, जो पढ़ाई, करियर, सोशल मीडिया और पहचान की खोज जैसी कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, तनाव आम बात हो गई है। इस तेज रफ्तार जिंदगी में, खुद के लिए समय निकाल पाना मुश्किल हो गया है। लेकिन खुशखबरी ये है कि कुछ आसान और रचनात्मक तरीकों से तनाव को कम किया जा सकता है और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं वो पांच तरीके, जो Gen Z के लिए बेहद कारगर हैं।
ड्रामा थेरेपी में रोल-प्ले और इम्प्रोवाइजेशन के जरिए Gen Z अपने जज्बातों को बयां कर सकते हैं। जब शब्दों में भावनाओं को कहना मुश्किल हो, तब यह एक सुरक्षित तरीका बन जाता है। इससे न केवल अपनी पहचान और डर को समझने में मदद मिलती है, बल्कि कठिन परिस्थितियों से निपटने की क्षमता भी बढ़ती है।
स्लैम पोएट्री या रचनात्मक कविता के जरिए Gen Z अपने अनकहे जज्बातों को साझा कर सकते हैं। यह तरीका मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी शर्म और अनिश्चय को दूर करता है। जब कोई अपनी भावनाओं को सचेत और खुलकर व्यक्त करता है, तो तनाव काफी हद तक कम हो जाता है और आत्मविश्वास बढ़ता है।
शॉर्ट फिल्म बनाना सिर्फ मस्ती नहीं, बल्कि तनाव कम करने का भी तरीका है। कहानी लिखना, शूट करना और एडिटिंग करना रचनात्मकता को बढ़ाता है। ग्रुप में फिल्म बनाना सहानुभूति और भावनात्मक जुड़ाव भी सिखाता है। इससे Gen Z ऑनलाइन दुनिया से बाहर निकलकर वास्तविक अनुभवों के साथ जुड़ते हैं।
एब्सट्रैक्ट आर्ट में रंग, टेक्सचर और फॉर्म के जरिए मन की उलझनों को व्यक्त किया जा सकता है। यह गैर-मौखिक तरीका भावनाओं को समझने और उनसे निपटने में मदद करता है। जब Gen Z अपनी भावनाओं को कला के जरिए बाहर निकालते हैं, तो मानसिक शांति और सुकून मिलता है।
यह तरीका उन परफॉरमेंस का है, जो अचानक और दोस्तों के सामने की जाती हैं। चाहे गाना गाना हो या इम्प्रोवाइजेशन एक्ट, इससे Gen Z अपने जज्बातों को स्पष्ट और असली तरीके से पेश कर सकते हैं। इस अभ्यास से न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि अपने विचार और भावनाओं को दूसरों के सामने व्यक्त करना आसान होता है।
इन आसान और रचनात्मक तरीकों को अपनाकर Gen Z न केवल अपने तनाव को कम कर सकते हैं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूत बना सकते हैं। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के इस मौके पर खुद को समय दें और इन टिप्स को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।