टीवी के बेहद पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक बड़ा ट्विस्ट आना वाला है। आप कार्तिक और नायरा के बेटे कायरव के ईर्द-गिर्द कहानी को घूमते देखेंगे। एपिसोड में मां-बेटा का मिलन दिखाया जाएगा, जिससे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नायरा जब कायरव से मिलने आएगी तो बेटा बेहद खुश हो जाएगा। लेकिन फिर कुछ ही देर में यह देखकर अचानक हैरत में पड़ जाएगा कि मम्मी के ठीक पीछे पुलिस खड़ी है। कायरव को लगेगा कि मम्मी उसे पकड़वाने के लिए पुलिस को लाई है। इसके बाद कायरव वहां से भाग जाएगा, जिसके बाद नायरा भी उसके पीछे जाती है। कार्तिक खुद अपनी आखों से यह सब देखता है और परेशान हो जाता है। हालांकि, आखिर में नायरा की कोशिश रंग लाती है और वह बेटे को समझाकर मना लेती है, जिससे दोबारा खुशगवार माहौल हो जाता है।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।