Sumbul Khan ने Tina Datta से लिया पंगा, बोलीं- 'कितना मजा आया अपनी बेज्जती कराके'
Sumbul Touqeer takes dig at Tina Datta after Bigg Boss: सुंबुल खान से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब पूछा गया कि अगर वह एक रिपोर्टर बनती हैं तो घर के सभी लोगों से क्या सवाल पूछेगी? जब टीना दत्ता के बारे में बात हुई तो सुंबुल खान ने कहा कि टीना शो में प्लास्टिक थीं।
sumbul khan and tina datta
Sumbul Touqeer Target
शालीन भनोट को घर में टीना से प्यार हो गया और उन्होंने आरोप लगाया कि सुम्बुल ने उनकी और टीना की दोस्ती खराब कर दी थी। यहां तक कि शो के होस्ट सलमान खान ने सुंबुल से कहा था वो शालीन की दीवानी हैं। जैसे-जैसे समय बीतता गया, सुंबुल और शालीन की बात भी खत्म हो गई। हालांकि ऐसा लगता है कि सुंबुल अब तक गिले-शिकवे लेकर बैठी हैं और वो टीना को कभी माफ नहीं करेगी। सुंबुल भूल नहीं पाएंगी कि टीना ने घर में उनके साथ क्या किया। इसका सबूत सुंबुल तौकीर खान का ताजा वीडियो है, जिसमें वो टीना पर कटाक्ष करती नजर आ रही हैं।
सुंबुल खान से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब पूछा गया कि अगर वह एक रिपोर्टर बनती हैं तो घर के सभी लोगों से क्या सवाल पूछेगी? जब टीना दत्ता के बारे में बात हुई तो सुंबुल खान ने कहा कि टीना शो में प्लास्टिक थीं। एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं उससे पूछना चाहती हूं कि कैसे लगा और कितना मजा आया अपनी बेज्जती कराके?' सुंबुल का ये जवाब सुनकर सभी हैरान रह गए।
आपको बताते चलें बिग बॉस-16 के घर से बाहर आने के बाद से सभी कंटेस्टेंट्स की रीयूनियन पार्टी हो रही है। इसमें अब तक सभी एक-दूसरे से मिल चुके हैं। हालांकि टीना दत्ता सभी पार्टियों से गायब रही हैं। उन्हें किसी भी पार्टी में नहीं देखा गया है, क्या इसका मतलब है कि उन्हें शो में हिस्सा लेने का पछतावा है? या वह अब घर के कंटेस्टेंट्स का सामना नहीं करना चाहती है? केवल टीना के पास ही इसका जवाब है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
'करिश्मा का करिश्मा' फेम Jhanak Shukla ने 28 साल की उम्र में रचाई शादी, रेड साड़ी पहन बॉयफ्रेंड संग लिये फेरे
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा की खातिर चुम दरांग ने उड़ा दिये रजत के परखच्चे, तूफान की तरह दौड़कर किया टास्क
Panchayat के 'दामाद जी' ने मुक्कमल की मोहब्बत, लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग पढ़ा निकाह
Pushpa 2 Box Office Collection Day 8: इसी हफ्ते RRR-KGF 2 को मसलकर रख देगी पुष्पा 2, आठवें दिन पार किए 1100 करोड़
Bigg Boss 18: चेहरे पर चोट लगते ही करण वीर मेहरा ने खोला मोर्चा, सपोर्ट में आए विवियन ने भी लगाई सारा को लताड़
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited