Sumbul Khan ने Tina Datta से लिया पंगा, बोलीं- 'कितना मजा आया अपनी बेज्जती कराके'

Sumbul Touqeer takes dig at Tina Datta after Bigg Boss: सुंबुल खान से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब पूछा गया कि अगर वह एक रिपोर्टर बनती हैं तो घर के सभी लोगों से क्या सवाल पूछेगी? जब टीना दत्ता के बारे में बात हुई तो सुंबुल खान ने कहा कि टीना शो में प्लास्टिक थीं।

sumbul khan and tina datta

sumbul khan and tina datta

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Sumbul Touqeer Target Tina Datta!: बिग बॉस 16 खत्म हो चुका है लेकिन घर के बाहर अभी भी कुछ कंटेस्टेंट्स में तू-तू, मैं-मैं जारी है। शो की एक कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान रही थीं, जिन्होंने बिग बॉस में शानदार जर्नी तय की थी। बिग बॉस में सुबुल तौकीर खान ने कई उतार चढ़ाव देखे थे। वहीं इसी घर में शिव ठाकरे, अब्दु रोजिक, साजिद खान और मंडली के अन्य कई लोगों को उन्होंने अपना दोस्त बनाया था। लेकिन उनकी शो में एक ही दुश्मन थी जिससे दुश्मनी जीवन भर कायम रहेगी, वो कोई और नहीं टीना दत्ता हैं। सुंबुल के खिलाफ घर में गंदे खेल के लिए टीना की आलोचना की गई थी।

शालीन भनोट को घर में टीना से प्यार हो गया और उन्होंने आरोप लगाया कि सुम्बुल ने उनकी और टीना की दोस्ती खराब कर दी थी। यहां तक कि शो के होस्ट सलमान खान ने सुंबुल से कहा था वो शालीन की दीवानी हैं। जैसे-जैसे समय बीतता गया, सुंबुल और शालीन की बात भी खत्म हो गई। हालांकि ऐसा लगता है कि सुंबुल अब तक गिले-शिकवे लेकर बैठी हैं और वो टीना को कभी माफ नहीं करेगी। सुंबुल भूल नहीं पाएंगी कि टीना ने घर में उनके साथ क्या किया। इसका सबूत सुंबुल तौकीर खान का ताजा वीडियो है, जिसमें वो टीना पर कटाक्ष करती नजर आ रही हैं।

सुंबुल खान से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब पूछा गया कि अगर वह एक रिपोर्टर बनती हैं तो घर के सभी लोगों से क्या सवाल पूछेगी? जब टीना दत्ता के बारे में बात हुई तो सुंबुल खान ने कहा कि टीना शो में प्लास्टिक थीं। एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं उससे पूछना चाहती हूं कि कैसे लगा और कितना मजा आया अपनी बेज्जती कराके?' सुंबुल का ये जवाब सुनकर सभी हैरान रह गए।

आपको बताते चलें बिग बॉस-16 के घर से बाहर आने के बाद से सभी कंटेस्टेंट्स की रीयूनियन पार्टी हो रही है। इसमें अब तक सभी एक-दूसरे से मिल चुके हैं। हालांकि टीना दत्ता सभी पार्टियों से गायब रही हैं। उन्हें किसी भी पार्टी में नहीं देखा गया है, क्या इसका मतलब है कि उन्हें शो में हिस्सा लेने का पछतावा है? या वह अब घर के कंटेस्टेंट्स का सामना नहीं करना चाहती है? केवल टीना के पास ही इसका जवाब है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited