Shweta Tiwari Prerna Role: एकता कपूर के प्रैंक ने बदली थी श्वेता तिवारी की किस्मत, जानिए कैसे मिला था कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा का रोल
Shweta Tiwari Prerna Role:श्वेता तिवारी अक्सर अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में बनी हुई रहती है। फैंस उनकी तस्वीरें देखना बहुत पसंद करते हैं। एक्ट्रेस प्रेरणा का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई थी। आइए जानते हैं कि श्वेता तिवारी को ये रोल कैसे मिला था जिसके बाद उनकी किस्मत बदल गई थी।
Shweta Tiwari
Shweta Tiwari Prerna Role: श्वेता तिवारी अक्सर अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में बनी हुई रहती है। फैंस उनकी तस्वीरें देखना बहुत पसंद करते हैं। श्वेता तिवारी 44 साल की उम्र में भी 24 जितनी जवां नजर आती हैं। श्वेता तिवारी टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा का किरदार निभा कर घर-घर में पहचान बनाई थी। आइए जानते हैं कि श्वेता तिवारी को ये किरादर कैसे मिला था।
हाल ही में एक इंटरव्यू में के दौरान एक्ट्रेस ने अपने रोल से जुड़ा एक खुलासा किया है। श्वेता तिवारी टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में बड़ा नाम है। श्वेता तिवारी पल, करम अपना अपना और कहीं किसी रोज जैसे शो में नजर आ चुकी हैं, लेकिन एकता कपूर से एक्ट्रेस की मुलाकात ने उनके करियर बदल दिया था। इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने कहा एकता कपूर ने उन्हें अपने केबिन में बुलाया। एक्ट्रेस को उनके सेट पर देरी से आने के लिए बुलाया गया था। एक्ट्रस ने एकता को कहा कि उनकी बेटी पलक बहुत छोटी है, जिस कारण वो देरी से सेट पर आती हैं।
कैसे मिला श्वेता तिवारी को ये रोल
श्वेता ने एकता के साथ अपनी बातचीत के बारे में विस्तार से बताया। एकता ने श्वेता से कहा था कि-'मैंने सुना है कि तुम मेरे सेट पर देर से आती हो। तुम्हें क्या लगता है? हम तुम्हारा इंतजार करेंगे?" ऐसा बोलने के बाद वो जोरों से हंसने लगी और कहा कि वह मुझे कसौटी ज़िंदगी की में काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, 'प्रेरणा मेरा सपना है। मैं चाहती हूँ कि तुम वह रोल निभाओ।' उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं यह तुम कर लोगी और देर नहीं करोगी। इस तरह उन्होंने मुझे वह किरदार ऑफर किया।"
ये भी पढ़ें: 'दिमाग के पैदल...'- BB 18 में चाहत की मम्मी को ईशा सिंह की मां का करारा जवाब, शालीन संग उछाला एक्ट्रेस का नाम
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Exclusive: Bigg Boss 18 से बाहर आते ही चाहत ने जग-जाहिर किया पूल वाले से रिश्ता, सलमान खान पर भी कसा तंज
इस देश में बैन हुई कंगना रनौत की 'Emergency', रिलीज से पहले ही मेकर्स को लगा बड़ा झटका
Bigg Boss 18: फिनाले की रेस से बाहर हुई ये हसीना तो खुशी से झूम उठे दर्शक, बोले- चलो अच्छा ही हुआ...
Jaideep Ahlawat Father Dies: ‘पाताल लोक’ एक्टर जयदीप अहलावत के घर पसरा मातम, पिता का हुआ निधन
Prince Narula-Yuvika Chaudhary ने बेटी की खातिर खाक की मन की कड़वाहट, नन्ही सी जान संग मनाई पहली लोहड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited