Jhanak में हिबा नवाब को रिप्लेस कर सकती हैं ये TV हसीना, अर्जित तनेजा संग बनेगी नई ऑनस्क्रीन जोड़ी !
TV Actress Approached For Jhanak: स्टार प्लस का सीरियल 'झनक' में जल्द ही लीप आने वाला है, ऐसे में कई कलाकारों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। सीरियल की लीड एक्ट्रेस हिबा नवाब (Hiba Nawab) को रिप्लेस करने के लिए अब मेकर्स इस टीवी हसीना के घर का दरवाजा खड़खड़ाया है।

Riya Sharma Approached For Jhanak
TV Actress Approached For Jhanak: छोटे पर्दे का सबसे पसंदीदा टीवी सीरियल 'झनक' इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। जैसा की सभी को पता है सीरियल 'झनक' में जल्द ही लीप आने वाला है। टीआरपी में रेटिंग की मार झेल रहे मेकर्स ने ये फैसला रातों-रात लिया। पहले भी कहानी में लीप आने वाला था लेकिन अच्छी रेटिंग मिलते ही उसे कैंसल कर दिया गया। लीप के बाद सीरियल में कृशाल आहूजा और हिबा नवाब को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। ऐसे में मेकर्स सीरियल में दोनों के रिपलेसमेंट ढूंढ रहे हैं। अब खबर सामने आई है कि झनक के लिए इस टीवी हसीना को अप्रोच किया गया है।
एंटेरटेन्मेंट गलियारे से खबर सामने आई है कि टीवी एक्ट्रेस रिया शर्मा (Riya Sharma) को सीरियल 'झनक' (Jhanak) ऑफर किया गया है। ध्रुव तारा, पिंजरा खूबसूरती का बन्नी चाउ होम डिलीवरी और जैसे कई अन्य सीरियल में रिया नजर आ चुकी हैं। रिया टीवी दुनिया की पसंदीदा हसीना में से एक हैं। अगर रिया और मेकर्स के बीच डील हो जाती है तो वो टीवी एक्टर अर्जित तनेजा संग नजर आ सकती हैं। रिपोर्ट्स हैं कि मेकर्स ने कृशाल आहूजा को रिप्लेस करने के लिए अर्जित तनेजा हो फाइनल कर लिया है।
हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इन खबरों पर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं है। सीरियल 'झनक' के तीनों लीड एक्टर्स ने अपनी विदाई की खबरों पर सच की मुहर लगा दी है। फैंस मेकर्स के इस फैसले से खुश नहीं है। सीरियल 'झनक' में लीप आईपीएल खत्म होने के बाद नजर आ सकता है। इन दिनों कहानी में अनिरुद्ध अर्शी को पता चल जाएगा कि चांद' उनकी बेटी है जिसे झनक ने पाला-पोसा। वहीं अनिरुद्ध झनक और पाराशर के बीच की केमिस्ट्री से जल-भून गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

सना खान के सिर से उठ गया मां का साया, गंभीर बीमारी के चलते ली आखरी सांस

पहली बार जॉन अब्राहम बनेंगे सुपरहीरो, अभिषेक शर्मा की मंकीमैन के लिए कसी कमर

Exclusive: Nyrraa Banerji ने आखिर क्यूँ बनाई TV दुनिया से दूरी? कहा 'लीड एक्टर्स को पैसे नहीं...'

Exclusive: जया बच्चन संग कंपेयर करने पर काजोल ने तोड़ी चुप्पी, 'मां' एक्ट्रेस ने पैप्स पर कही ये बात

बन ठनकर रानी चटर्जी ने बॉलीवुड गाने पर बनाया रील, वीडियो देख लोग बोले- 'ऐश्वर्या को फेल कर...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited